scorecardresearch

Equitymaster

इक्विटीमास्टर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों पर रिसर्च करता है और निवेश से जुड़ी ईमानदार राय साझा करता है. साल 1996 से, यह प्लेटफॉर्म भारत में निवेश को लेकर भरोसेमंद और निष्पक्ष विचारों का स्रोत रहा है. इक्विटीमास्टर के काम की बुनियाद है – ईमानदारी और निष्पक्ष राय, जिसमें हमेशा पाठकों के हितों को सबसे ऊपर रखा जाता है. गहन रिसर्च और गहरी एनालिसिस के जरिए पाठकों को हर दिन और भी समझदार, आत्मविश्वासी और समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया जाता है. आज इक्विटीमास्टर की रिसर्च सेवाएं, जो ब्लूचिप, मिडकैप, स्मॉलकैप, माइक्रोकैप और पेनी स्टॉक्स तक को कवर करती हैं, 72 देशों में 17,64,790 से भी ज्यादा यूजर्स तक पहुंच चुकी हैं. हर एडवाइजरी सर्विस एक कुशल रिसर्च टीम द्वारा चलाई जाती है, जिसे एक अनुभवी एडिटर लीड करता है. ये टीमें अपने इन-हाउस रिसर्च सिस्टम और प्रॉसेस के जरिए अलग-अलग इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी अपनाते हुए निवेश योग्य स्टॉक्स की पहचान करती हैं. इक्विटीमास्टर की रिसर्च फिलॉसफी के केंद्र में वैल्यू इन्वेस्टिंग के सिद्धांत हैं – खासतौर पर मार्जिन ऑफ सेफ्टी (Margin of Safety) और निवेश को सट्टेबाजी पर प्राथमिकता देना.