scorecardresearch

Adani Enterprises Q3 Result : अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 97% गिरकर 57.83 करोड़ पर क्यों आया? क्या रहे इस गिरावट के बड़े कारण

Adani Enterprises Q3 Result : अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 97% गिरकर 57.83 करोड़ रुपये रह गया, इस तिमाही के दौरान कोयला ट्रेड में 42% की गिरावट दर्ज की गई.

Adani Enterprises Q3 Result : अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 97% गिरकर 57.83 करोड़ रुपये रह गया, इस तिमाही के दौरान कोयला ट्रेड में 42% की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Adani Enterprises Q3 result, Adani Enterprises net profit, Adani Enterprises share price, Adani coal trading, Gautam Adani, Adani Group revenue, Adani airports, Navi Mumbai Airport, Adani data centers, Adani new energy

Adani Enterprises Q3 Result : अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफ तीसरी तिमाही में 97% घटा है. (File Photo : PTI)

Adani Enterprises Q3 Result : अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) ने गुरुवार को अपने तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 97% गिरकर 57.83 करोड़ रुपये रह गया. यह गिरावट मुख्य रूप से कोयला व्यापार (Coal Trading) में आई भारी कमी और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमजोरी के कारण दर्ज की गई. इसके अलावा, रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) का बढ़ता प्रभाव भी कोयले की मांग में गिरावट की एक अहम वजह रही.

कोयला व्यापार में गिरावट से बड़ा झटका

अडानी एंटरप्राइजेज के कुल रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा कोयला व्यापार से आता है. इस तिमाही में कोयला व्यापार से होने वाला कर पूर्व लाभ (EBITDA) 50% गिरकर 745 करोड़ रुपये रह गया. यह गिरावट मुख्य रूप से थर्मल पावर सेक्टर में कोयले की मांग कम होने से आई, क्योंकि बिजली उत्पादन में अब रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों का अधिक उपयोग किया जा रहा है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 के दौरान, कोयला व्यापार की कुल मात्रा 42% घटकर 21.1 मिलियन टन रह गई.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोने ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड! 83,800 रुपये पर पहुंचा भाव, अब किन बातों पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर?

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमजोरी का असर

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में ऑस्ट्रेलियाई खनन कारोबार (Australia Mining) में वित्तीय लागत में "हाई नोशनल फॉरेक्स लॉस" (High Notional Forex Loss) यानी अनुमानित नुकसान दर्ज किया गया. यह नुकसान ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के अवमूल्यन (Depreciation) के कारण हुआ, जिससे कंपनी के नेट प्रॉफिट पर सीधा असर पड़ा.

Also read : Bank of Baroda Q3 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट 5.6% बढ़कर 4,837 करोड़ हुआ, NII में 2.8% का इजाफा

टोटल रेवेन्यू में गिरावट

अडानी एंटरप्राइजेज का टोटल रेवेन्यू 9% गिरकर 22,848.42 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 25,100 करोड़ रुपये था. इसके बावजूद, अप्रैल-दिसंबर 2024 (9 महीने) की अवधि में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 6% बढ़कर 72,763 करोड़ रुपये हो गया, जिससे कंपनी की दीर्घकालिक स्थिरता को लेकर सकारात्मक संकेत मिले.

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, ‘इन्नोवेशन’ थीम क्यों है खास, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

एनर्जी और एयरपोर्ट बिजनेस में ग्रोथ

जहां एक ओर कोयला व्यापार प्रभावित हुआ, वहीं कंपनी के अन्य व्यवसायों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया.

  • नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय: अडानी न्यू इंडस्ट्रीज के नए ऊर्जा वर्टिकल में 26% की ग्रोथ दर्ज की गई, जिससे तीसरी तिमाही में 691 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.

  • हवाई अड्डा (Airports) व्यवसाय: अडानी-प्रबंधित हवाई अड्डों ने 24.6 मिलियन यात्रियों को संभाला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8% अधिक है. हवाई अड्डों का प्री-टैक्स प्रॉफिट (PBT) 2.6 गुना बढ़कर 237 करोड़ रुपये हो गया.

  • सड़क निर्माण और खनन: सड़क निर्माण में भी जबरदस्त उछाल आया, जिसमें 4.8 गुना ग्रोथ के साथ 805.1 किलोमीटर का निर्माण हुआ. वहीं, खनन डिस्पैच 55% बढ़कर 11.8 मिलियन टन हो गया.

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

डेटा सेंटर और एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का स्टेटस

अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया कि उनका नोएडा डेटा सेंटर 99% पूरा हो चुका है, जबकि पुणे डेटा सेंटर के फेज-I का 59% और फेज-II का 73% काम पूरा हो गया है. हैदराबाद डेटा सेंटर पहले से ही 9.6 गीगावॉट क्षमता के साथ कार्यरत है.

इसके अलावा, हवाईअड्डों के विस्तार पर भी जोर दिया गया है. इस तिमाही में 14 नए हवाई मार्ग, 4 नई एयरलाइंस और 9 नई उड़ानें जोड़ी गईं. नवी मुंबई हवाई अड्डे (Navi Mumbai Airport) ने पहली व्यावसायिक उड़ान का परीक्षण पूरा कर लिया है और जल्द ही इसे ऑपरेशन में लाने की योजना है.

Also read : Budget 2025 : बजट दर बजट कैसा रहा सब्सिडी का रुझान, क्या बता रहे हैं 10 साल के आंकड़े

हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज को इस तिमाही में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके कई बिजनेस में तेजी बनी हुई है.  एनर्जी (Energy Transition), हवाई अड्डों और सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में पॉजिटिव ग्रोथ कंपनी के बेहतर भविष्य के संकेत दे रही है. गुरुवार को कंपनी (AEL) के शेयर 3.05 % यानी 70.70 रुपये की गिरावट के साथ  2,247.90 रुपये पर बंद हुए.

Adani Enterprises Revenue Adani Enterprises Profit Adani Enterprises Adani Enterprises Stock