/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/KDfWUUHOf6WNDYwbiPs7.jpg)
Gold Outlook : गोल्ड मार्केट में लगातार तेजी जारी है और सोने ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है. (Image : Freepik)
Gold Rate Today : गोल्ड मार्केट में लगातार तेजी जारी है और सोने ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ट्रेडर्स की नजर अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर बनी हुई है.
सोने में जारी है तेजी का रुझान
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार के 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो पिछले सत्र में 83,350 रुपये थी. चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला और यह 1,150 रुपये बढ़कर 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
फ्यूचर्स मार्केट में उछाल
फ्यूचर्स ट्रेडिंग में भी सोने के दाम में अच्छी बढ़त दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 575 रुपये यानी 0.72% चढ़कर 80,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अप्रैल डिलीवरी का सोना भी 541 रुपये यानी 0.67% की तेजी के साथ 81,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट एंड रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "MCX पर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है क्योंकि निवेशक संभावित आयात शुल्क में बढ़ोतरी की आशंका में पोजीशन ले रहे हैं. पिछले बजट में 6% आयात शुल्क कटौती के बाद अब फिर से शुल्क बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 2.5% की तेजी देखी गई है, जबकि कॉमेक्स पर यह सिर्फ 0.50% बढ़ा है."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 23.65 डॉलर प्रति औंस यानी 0.84% बढ़कर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला, जहां एशियाई बाजारों में कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर्स 2.06% की तेजी के साथ 32.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट, सौमिल गांधी के अनुसार, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट आई है और सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है."
Also read : Budget 2025 : बजट दर बजट कैसा रहा सब्सिडी का रुझान, क्या बता रहे हैं 10 साल के आंकड़े
यूएस फेड की पॉलिसी का असर
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) ने ब्याज दरों को 4.25-4.5% पर स्थिर रखा और संकेत दिया कि निकट भविष्य में दरों में कटौती की संभावना कम है. इस फैसले का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है क्योंकि निवेशकों को अब उम्मीद है कि उच्च ब्याज दरें बनी रह सकती हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ सकती है.
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की AVP-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, "ट्रेडर्स की नजर अब अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों, नौकरियों के डेटा और होम सेल्स रिपोर्ट पर होगी, क्योंकि ये फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को प्रभावित कर सकते हैं."
Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम
क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
विश्लेषकों का मानना है कि सोने की कीमतें निकट भविष्य में और ऊपर जा सकती हैं. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, महंगाई और केंद्रीय बैंकों की नीतियों को देखते हुए निवेशक सोने में निवेश बढ़ा सकते हैं. साथ ही, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट भी सोने की कीमतों को सपोर्ट कर सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतें अब 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकती हैं, लेकिन शॉर्ट टर्म में कुछ करेक्शन भी देखने को मिल सकता है. निवेशकों को सतर्कता से ट्रेडिंग करनी चाहिए और बाजार के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए.