/financial-express-hindi/media/media_files/dVvDcNnLPJRdeRMsGimJ.jpg)
Brokerage House : अभी के महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट. (Pixabay)
Stocks to Buy, Sell or Hold : फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है. कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक के संकेत दे रहे हैं. वहीं कंपनियों की अर्निंग देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनमें निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. हाल फिलहाल में जारी हुए नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ऐसे ही कुछ पॉपुलर शेयर में निवेश करने या उनको बेचने की सलाह दी है. अगर आप भी बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार बाजार में रिटेल निवेशकों की पंसद के कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें आने वाले दिनों में तेजी और कुछ में गिरावट आने के आसार हैं.
ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट
अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं.
IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न
RIL (Reliance Industries)
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना और तिमाही आधार पर घटा है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस शेयर का लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
- ब्रोकरेज हाउस Jeffries ने RIL के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 3580 रुपये से घटाकर 3525 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने RIL पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3540 रुपये दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Nomura ने RIL पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर 3525 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने RIL पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2630 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Nomura न RIL पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3600 रुपये कर दिया है.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
HDFC Bank
- ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने HDFC Bank पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1890 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने HDFC Bank पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1961 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने HDFC Bank पर Reduce रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 1650 रुपये कर दिया है.
Kotak Mahindra Bank
- ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Kotak Bank पर Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2300 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Kotak Bank पर Hold रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 1960 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Kotak Bank पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1750 रुपये का दिया है.
Wipro
- ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Wipro पर Sell रेटिंग दी है, हालांकि टारगेट प्राइस बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Wipro पर Sell रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 455 रुये से बढ़ाकर 495 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेन्ले ने Wipro पर Underweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 421 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया है.
PayTM
- ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने PayTM पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने PayTM पर Underperform रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 325 रुपये दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने PayTM पर Hold रेटिंग बनाए रखी है और शेयर के लिए 420 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PayTM पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर दिया है.
Indian Hotels
- ब्रोकरेज हाउस Emkay ने Indian Hotels पर रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 615 रुपये प्रति शेयर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Indian Hotels पर Hold रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 568 रुपये प्रति शेयर दिया है.
BPCL
- ब्रोकरेज हाउस Citi ने BPCL पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 380 रुपये प्रति शेयर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने BPCL पर Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 366 रुपये प्रति शेयर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Jeffries ने BPCL पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 385 रुपये प्रति शेयर दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)