/financial-express-hindi/media/media_files/wQneOo1mBv83uJXF8BIQ.jpg)
Exicom Tele-Systems: कंपनी ने एक बहुत ही मजबूत ऑफर पेश किया है. कंपनी भारत के ईवी चार्जर निर्माण इंडस्ट्री में अग्रणी है. (Pixabay)
Exicom Tele-Systems IPO GMP/Subscription: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) का आईपीओ (IPO 2024) आज 27 फरवरी 2024 को खुल गया है, जिसमें 29 फरवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अईपीओ का साइज 430 करोड़ रुपये का है. आईपीओ के तहत कंपनी 329 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. वहीं इसमें 70,42,200 इक्विटी शेयरों का ओएफएस है. आईपीओ की लिस्टिंग 5 मार्च, 2024 को होगी. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. क्वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा आरक्षित है.
GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम 92%
Exicom Tele-Systems को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल दिख रही है. आईपीओ के खुलने वाले दिन ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 130 रुपये के प्रीमियम (Exicom Tele-Systems GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 142 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 272 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह प्रीमियम 92 फीसदी है. इस आईपीओ में 1 लॉट में 100 शेयर हैं. यानी इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,200 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 14 लॉट खरीदे जा सकते हैं, यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 198,800 रुपये लगा सकते हैं.
निर्मल बंग सिक्योरिटीज: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने Exicom Tele-Systems के आईपीओ पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टेलिकॉम एक मैच्योर इंडस्ट्री है, रूरल और बॉर्डर एरिया में टेलिकॉम इंफ्रा स्थापित करने पर सरकार का जोर महत्वपूर्ण पावर बिजनेस में ग्रोथ प्रदान कर सकता है. निर्मल बंग सिक्योरिटीज का कहना है कि ईवी चार्जिंग बिजनेस को ईवी चार्जिंग इंडस्ट्री में स्ट्रक्चरल टेलविंड से लाभ होता है, जिसके वित्त वर्ष FY28E तक 9000 करोड़ रुपये बढ़ने का अनुमान है, जो एक्सिकॉम के लिए एक बड़ी टेलविंड प्रदान करता है.
Stock Tips: 20 से 30 दिन के लिए करना है निवेश, 1 लाख अभी लगाएं तो मिल सकता है 21000 रु फायदा
केनरा बैंक सिक्योरिटीज: Subscribe
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने भी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने एक बहुत ही मजबूत ऑफर पेश किया है. कंपनी भारत के ईवी चार्जर निर्माण इंडस्ट्री में अग्रणी है. घरेलू और सार्वजनिक चार्जिंग मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी और 25 फीसदी है. कंपनी की टॉप लाइन FY21 से 11.4 फीसदी की सीएजीआर पर बढ़ी है. FY23 के लिए, Ebitda और PAT मार्जिन 7.41 फीसदी और 4.38 फीसदी है, जबकि आरओई और आरओसीई 13.38 फीसदी और 10.92 फीसदी है. FY23 के लिए कंपनी का पी/ई 42.014 गुना आंका गया है.
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स: Subscribe
अरिहंत कैपिटल ने भी आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी ने पावर कन्वर्जन और एनर्जी मैनेजमेंट में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते हुए, रणनीतिक रूप से ईवी चार्जर और महत्वपूर्ण पावर बिजनेस में अपने परिचालन का विस्तार किया है. अरिहंत कैपिटल ने कहा कि कंपनी का इरादा इनोवेशन और प्रोडक्ट की क्वालिटी फोकस करके इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रा और टेलीकॉम पावर सेक्टर में बढ़ते बाजार के अवसरों को भुनाने का है. आरएंडडी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता, टिकाऊ ऊर्जा समाधानों की मान्यता के साथ मिलकर, इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर तेजी से बदलाव और भरोसेमंद बिजली समाधानों की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
कंपनी के बारे में
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किए हैं. वर्तमान में, नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास कंपनी में 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और प्रमोटर समूह का हिस्सा एचएफसीएल के पास फर्म में 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में प्रमोटरों की 93.28 फीसदी हिस्सेदारी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)