scorecardresearch

200 करोड़ का IPO खुल गया, क्‍या आपको इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज में करना चाहिए निवेश, या दूर रहने में भलाई

Indogulf Cropsciences IPO Open : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये है. इसमें 160 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी 1.44 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. जबकि 40 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है,

Indogulf Cropsciences IPO Open : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये है. इसमें 160 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी 1.44 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. जबकि 40 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है,

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anthem Biosciences IPO, Anthem Biosciences Latest GMP, Anthem Biosciences to List, Anthem Biosciences stock market listing, Anthem Biosciences Subscription Status, blockbuster ipo, एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ, एंथम बायोसाइंसेज का जीएमपी

IPO Updates : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. (Pixabay)

Indogulf Cropsciences IPO : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ निवेश के लिए आज 26 जून को खुल गया है. इसमें 30 जून 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये है. इसमें 160 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसमें कंपनी 1.44 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. जबकि 40 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 36 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं.

Also Read : HDB फाइनेंशियल के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, ये इश्‍यू आपके लिए क्‍यों बन सकता है मुनाफे की डील

Advertisment

शेयर अलॉटमेंट 1 जुलाई 2025 को होने की संभावना है, जबकि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 3 जुलाई 2025 गुरुवार को लिस्ट हो सकते हैं. एक लॉट में 135 शेयर होंगे, यानी खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,175 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ में अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए नेट 35% हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए कुल ऑफर का अधिकतम 15% हिस्सा रिजर्व किया गया है. क्‍या आपको इसमें निवेश करना चाहिए, जानते हैं ब्रोकरेज की सलाह. 

Also Read : Kalpataru IPO : क्‍या कल्पतरु के आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए? क्‍या कह रही हैं अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोर्ट

आनंद राठी रिसर्च

रेटिंग : सब्सक्राइब 

आनंद राठी रिसर्च के अनुसार, इंडोगल्फ तकनीकी और फॉर्मुलेशन दोनों प्रकार के उत्पाद बनाती है. कंपनी ने खुद को भारत में 97% शुद्धता के साथ Pyrazosulfuron Ethyl तकनीकी के स्वदेशी निर्माता के रूप में स्थापित किया है. एग्रोकेमिकल सेक्टर में उच्च लागत और कॉम्‍प्‍लेक्‍स अप्रूवल जैसी बाधाएं कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति को और मजबूती देती हैं. आनंद राठी के अनुसार यह इश्यू उचित मूल्य पर है. कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अपने रेवेन्‍यू और मुनाफे को स्थिर बनाए रखा है. बैकवर्ड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग, केंद्रित आरएंडडी, मजबूत डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और सेल्‍स नेटवर्क और विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ कंपनी लंबे समय में अच्छा ग्रोथ हासिल कर सकती है. 

Also Read : भारी डिस्‍काउंट पर है मार्केट गुरू दमानी का पसंदीदा स्‍टॉक Trent, नुवामा ने कहा खरीद लो, आगे मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

एसबीआई सिक्योरिटीज

रेटिंग: न्यूट्रल 

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, इंडोगल्फ का मूल्यांकन 9MFY25 एनुअलाइज्‍ड पी/ई और EV/EBITDA मल्टीपल्स के आधार पर 25.9 और 12.8 गुना है. FY22-FY24 के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA और एडजस्‍टेड PAT करीब 552 करोड़, 59 करोड़ और 32 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो 6.5%, 12.2% और 10.2% की CAGR से बढ़ी है. एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि आईपीओ का मूल्यांकन इसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उचित लग रहा है. हालांकि, कंपनी की वित्तीय और संचालन प्रदर्शन को लिस्टिंग के बाद देखने की सलाह है. 

Also Read : टाटा मोटर्स पर Reduce रेटिंग, नुवामा ने क्‍यों दी शेयर घटाने की सलाह? इन वजहों से आ सकती है गिरावट

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स

रेटिंग : न्यूट्रल 

अरिहंत कैपिटल के अनुसार, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने क्रॉप प्रोटेक्‍शन, प्‍लांट न्‍यूट्रिशन और जैविक उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसकी मजबूत आरएंडडी, NABL-प्रमाणित लैब और पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया भविष्य के उत्पाद विकास में मदद कर सकती है. लंबी अवधि में एग्रोकेमिकल सेक्टर के विकास से कंपनी को फायदा हो सकता है, लेकिन निकट भविष्य में प्रदर्शन विस्तार योजनाओं के क्रियान्वयन और आईपीओ से मिलने वाले फंड के उपयोग पर निर्भर करेगा. यह इश्यू 9MFY25 EPS 4.6 रुपये के आधार पर 24.27 के पी/ई अनुपात पर वैल्‍यूड है. 

Also Read : अलर्ट : इन 3 स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

वेंचुरा सिक्योरिटीज

रेटिंग : सब्सक्राइब

वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडोगल्फ के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. इसका डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, मजबूत डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क और टिकाऊ कृषि समाधानों पर फोकस इसे एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में बढ़ने में मदद करेगा. कंपनी के पास 138 प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन पाइपलाइन में हैं. इनोवेशन में निवेश और अनुभवी नेतृत्व इसे घरेलू और वैश्विक बाजारों में विस्तार करने में मदद करेगा. बैकवर्ड इंटीग्रेशन और आरएंडडी पर फोकस ने उत्पाद की दक्षता, लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल मार्जिन में सुधार किया है. ये पहल मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मदद कर रही हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. शेयर बाजार के साथ रिस्क जुड़ा होता है, इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Ipo