scorecardresearch

MobiKwik IPO Subscription : मोबिक्विक का आईपीओ बन सकता है ब्‍लॉकबस्‍टर, अबतक 21 गुना सब्‍सक्राइब, GMP बढ़कर 54% पहुंचा

MobiKwik Latest GMP : वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से प्रीमियम 54% है

MobiKwik Latest GMP : वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से प्रीमियम 54% है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
MobiKwik Systems IPO Now, MobiKwik Systems IPO Subscription Status, MobiKwik Systems IPO Latest GMP, MobiKwik Systems IPO Review, मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ, मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ जीएमपी और सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

MobiKwik Financial : कंपनी ने अपने रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ का प्रदर्शन किया है और हाल ही में पिछले घाटे के बाद मुनाफे की स्थिति में आ गई है. (Image : company website)

Mobikwik IPO Latest News : डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो सकता है. कम से कम ग्रे मार्केट प्रीमियम और सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस से यही संकेत मिल रहे हैं. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. वहीं निवेशकों की ओर से भी जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज करीब 572 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. 

Inventurus Knowledge IPO : रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी का आईपीओ होगा सुपरहिट? ग्रे मार्केट में 31% पहुंचा प्रीमियम

Mobikwik IPO : लेटेस्‍ट सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

Advertisment

मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन शाम 5 बजे तक 21.52 गुना या 2152 फीसदी सब्‍सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 68.18 गुना या 6818 फीसदी भर चुका है. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह अबतक 31.67 गुना या 3167 फीसदी भर चुका है. जबकि क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह अबतक 0.89 गुना या 89 फीसदी भर चुका है.   

GARRP : आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं ये 12 स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसे तो 2025 में मिल सकता है 49% तक रिटर्न

Mobikwik IPO GMP

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 54 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 429 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. आईपीओ में बोली लगाने वालों को 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि स्‍टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 18 दिसंबर को लिस्‍ट होगा.

Stock Market 2024 : इस साल ये 20 स्टॉक निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर, 1 साल के अंदर मिला 100 से 1900% रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस की क्‍या है सलाह

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने मोबिक्विक के आईपीओ में रिस्क लेने वाले निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि कंपनी ने अपने रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ का प्रदर्शन किया है और हाल ही में पिछले घाटे के बाद मुनाफे की स्थिति में आ गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी फिनटेक माहौल में काम करती है, जो इसके भविष्य में ग्रोथ और बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित कर सकती है. ब्रोकरेज के अनुसार मोबिक्विक के आईपीओ का वैल्युएशन हाई है.

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी रिसर्च ने मोबिक्विक के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग का 15.5 गुना है. इक्विटी शेयर जारी करने के बाद, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,167.45 करोड़ रुपये है, जिसका मार्केट कैप टु सेल्स रेश्यो वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग के आधार पर 2.4 है.

RIL : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने शेयर पर लगाया दांव, क्या है वजह?

ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने वन मोबिक्विक सिस्‍टम्स के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशंस और बॉय नाऊ पे लैटर प्रोडक्‍ट के लिए जानी जाती है. कंपनी का लक्ष्य अपनी वित्तीय सेवाओं, पेमेंट सिस्‍टम और डेटा टेक्‍नोलॉजी  क्षमताओं का विस्तार करने के लिए इनकम का उपयोग करना है. बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि मोबिक्विक का वित्तीय उत्पादों में डाइवर्सिफिकेशन और मिडिल इनकम सेग्‍मेंट पर इसका फोकस, भविष्य में रेवेन्‍यू और मुनाफे को बढ़ा सकता है. 

MobikWik Systems : कंपनी की ताकत 

पॉजिटिव और सस्‍टेनेबल कंज्‍यूमर अनुभव प्रदान करने की कंपनी की विरासत के जरिए ग्रोथ को मजबूत बनाना. 

कंपनी द्वारा डिस्‍ट्रीब्‍यूट किए गए लोन प्रोडक्‍ट्स का कुशल ऑपरेशनल मैनेजमेंट 

ब्रांड पर बढ़ता भरोसा

बिजनेस के लिए टेक्‍नोलॉजी और प्रोडक्‍ट फर्स्‍ट अप्रोच 

Investment : 10 साल के निवेश पर 10.75% सालाना मिलेगा ब्याज, सम्मान कैपिटल एनसीडी में कमाई का बेहतरीन मौका

IPO Key Risks : प्रमुख रिस्‍क 

प्लेटफॉर्म के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन और अटैक, और किसी भी संभावित उल्लंघन या व्यक्तिगत, गोपनीय और मालिकाना जानकारी की अन्यथा सुरक्षा करने में विफलता, कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है. साथ ही कंपनी की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशन के परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.

कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस सहित ग्रोथ के लेवल को बनाए रखने में सक्षम होगी या नहीं, यह सवाल हो सकता है. वहीं कंपनी का पिछले दिनों जो प्रदर्शन था, वह भविष्‍य में जारी रहेगा या नहीं, इसका संकेत नहीं है. साथ भविष्‍य के वित्तीय परिणामों का भी इंडीकेटर्स नहीं हो सकता है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Mobikwik Mobikwik IPO