scorecardresearch

IPO : Quadrant Future Tek का आईपीओ 13 गुना सब्‍सक्राइब, GMP बढ़कर 72% पहुंचा, क्‍या आपको करना चाहिए निवेश

Quadrant Future Tek : 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत ऑटोमेटेड रेलवे सुरक्षा प्रणालियों की बढ़ती मांग और रिन्‍यूएबल एनर्जी व ईवी क्षेत्रों में ई-बीम केबल के बढ़ते एप्‍लीकेशन, कंपनी को ग्रोथ के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं.

Quadrant Future Tek : 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत ऑटोमेटेड रेलवे सुरक्षा प्रणालियों की बढ़ती मांग और रिन्‍यूएबल एनर्जी व ईवी क्षेत्रों में ई-बीम केबल के बढ़ते एप्‍लीकेशन, कंपनी को ग्रोथ के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions, Denta Water Share Allotment Today, DEnta Water GMP, Denta Water Listing Date, Denta Water and Infra Solutions News

IPO News : क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Quadrant Future Tek IPO Subscription Status and GMP : आज 7 जनवरी को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO), सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 9 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया है. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.  

Zomato : जोमैटो 1 साल में 90% दे चुका है रिटर्न, क्या शेयर में जारी रहेगी तेजी या अब निवेशक हो जाएं अलर्ट

Advertisment

Subscription Status : निवेशकों का मजबूत रिस्‍पांस

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्‍पांस मिल रहा है. यह आईपीओ लॉन्‍च के पहले दिन अबतक 13.45 गुना या 1345 फीसदी सब्‍सक्राइब हो चुका है. इसमें करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2 फीसदी भरा है. इसमें करीब 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 48.32 गुना भर चुका है. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 17.04 गुना भरा है.

Quadrant Future Tek : GMP

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में खासा क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 210 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 290 रुपये के लिहाज से 72 फीसदी प्रीमियम है. मौजूदा जीएमपी के संकेत देखें तो 290 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह स्टॉक 500 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है. 

Stock Tips : SBI Cards के स्‍टॉक पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिल सकता है रिटर्न

SBI Securities

रेटिंग : Subscribe

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का वैल्युएशन वित्त वर्ष 2024 के पी/ई मल्टीपल पर 79.0x के अपर प्राइस बैंड के पोस्ट इश्यू कैपिटल पर किया गया है. कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT ने FY22-FY24 की अवधि के दौरान 20.6%, 96.5% और 175.2% की सीएजीआर हासिल की और 152 करोड़ रुपये, 37 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये रहे. पियर्स के बीच, कंपनी वित्त वर्ष 2024 में 24.1% के EBITDA मार्जिन के साथ सबसे आगे है और इसके रिटर्न रेश्यो भी उतने ही प्रतिस्पर्धी हैं.

ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्री फोरकास्ट  भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ का संकेत देता है, जो कि CY24E-CY30E अवधि से 9.8% और 12.7% की CAGR पर विस्तार करने का अनुमान है. इसके अलावा, KAVACH प्रदान करने के लिए रेलटेल कॉर्प के साथ स्ट्रैटेजिक MoU और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से हाल ही में 978.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीतना, कंपनी की प्रमुख OEM के रूप में स्थिति को मजबूत करता है.

SGLTL IPO : साल 2025 के पहले आईपीओ में निवेश करने की 10 प्रमुख वजह, GMP 61% पहुंचा, क्‍या शेयर बनेगा मल्‍टीबैगर

Canara Bank Securities

रेटिंग : Subscribe for long term

ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (क्यूएफटीएल) ने स्‍पेशियलाइज्‍ड केबल निर्माण में डाइवर्सिफिकेशन ला दिया है और लागत दक्षता व मार्केट एडाप्टिबिलिटी को बढ़ाते हुए पिछड़े क्षेत्रों को एकीकृत किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि रेलवे, डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV) क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले केबल बेहतर स्थायित्व और लाइटवेट प्रॉपर्टीज को प्रदर्शित करते हैं, जो केबल डिवीजन में 16-24 फीसदी तक के Ebit मार्जिन में योगदान करते हैं. जैसे-जैसे QFTL परिचालन को बढ़ाता है, एकीकरण को बढ़ाता है और अपनी बाजार पहुंच को व्यापक बनाता है, कंपनी लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. 

Jhunjhunwala Stocks : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के ये 2 स्‍टॉक कराएंगे कमाई, अभी खरीदे तो 29% तक रिटर्न की उम्‍मीद

Ventura Securities

रेटिंग : Subscribe

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्‍योरिटीज ने आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत ऑटोमेटेड रेलवे सुरक्षा प्रणालियों की बढ़ती मांग और रिन्‍यूएबल एनर्जी व ईवी क्षेत्रों में ई-बीम केबल के बढ़ते एप्‍लीकेशन, ग्रोथ के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं. अपने इनोवेटिव सॉल्‍यूशंस, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्‍वालिटी पर ध्यान देने के साथ, क्वाड्रेंट लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. 

किसके लिए कितना रिजर्व 

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ में करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (qib) के लिए रिजर्व है. इसमें करीब 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैऋ जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (nii) के लिए रिजर्व है. सुंडे कैपिटल एडवाइजर्स क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

New Year Picks : एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने 2025 के लिए बताए बेस्‍ट 7 थीम और 12 स्‍टॉक, निवेशकों को मिल सकता है 46% तक रिटर्न

Quadrant Future Tek : कंपनी के बारे में 

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है. कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है. कंपनी के पास ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग डिवीजन के लिए विशेष केबल और हार्डवेयर के निर्माण, परीक्षण और विकास के लिए ग्राम बासमा (तहसील बनूर, जिला मोहाली) में एक फैसिलिटी है. कंपनी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है, जिसके उत्पाद ISO, IRIS और TS मानकों को पूरा करते हैं और स्पेशल केबल के लिए सख्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का पालन करते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Ipo