scorecardresearch

Share Market Crash: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा क्यों लुढ़का, निवेशकों के 14 लाख करोड़ डूबने की क्या रहीं 7 बड़ी वजहें?

Share Market Crash: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स के करीब 1049 अंक टूटने से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. जानें इस गिरावट की 7 बड़ी वजहें.

Share Market Crash: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स के करीब 1049 अंक टूटने से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. जानें इस गिरावट की 7 बड़ी वजहें.

author-image
Viplav Rahi
New Update
IndusInd Bank Stock Price, IndusInd Bank Stocks Alert, IndusInd Bank Stock Crash Today, Brokerage Houses on IndusInd Bank Stock

Sensex crash : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की भारी गिरावट से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. (Image : Pixabay)

Share Market Crash : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1048.90 अंक यानी -1.36% गिरकर 76,330.01 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 345.55 अंक या -1.47% टूटकर 23,085.95 पर आ गया. इस गिरावट से निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. निफ्टी के 50 में से सिर्फ 4 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 46 शेयरों में गिरावट रही. 1 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में आई इस चौतरफा गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं इस मार्केट क्रैश की 7 बड़ी वजहें. 

1. अमेरिका में मजबूत जॉब डेटा

हाल ही में जारी अमेरिका के जॉब डेटा ने बाजार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दिसंबर में अमेरिका में अनुमान से ज्यादा 2.56 लाख नौकरियां जुड़ीं, जबकि उम्मीद 1.65 लाख की थी. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई. ब्याज दरों में कटौती न होने से ग्लोबल निवेशकों का रुझान उभरते बाजारों से घट सकता है.

Advertisment

Also read : Income Tax Rate Cut: इस बजट में घटेगा इनकम टैक्स? लोगों को मिलेगी राहत, लेकिन सरकार के सामने क्या है चुनौती

2. बॉन्ड यील्ड में उछाल

अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों के चलते 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 4.73% के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इससे डॉलर मजबूत हुआ और विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पूंजी निकालना शुरू कर दी. बॉन्ड यील्ड बढ़ने से इक्विटी मार्केट पर दबाव बना रहता है.

Also read : Mutual Fund: लार्ज कैप और ब्लू चिप फंड में क्या है फर्क? निवेश से पहले क्यों जरूरी है म्यूचुअल फंड की कैटेगरीज का मतलब समझना

3. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जनवरी 2025 में अब तक 22,259 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती और डॉलर की मजबूती के चलते निवेशक भारतीय बाजार से दूरी बना रहे हैं. यह बिकवाली बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण बनी.

Also read : NFO Review : ICICI Pru के नए फंड ऑफर में खुला है सब्सक्रिप्शन, ग्रामीण विकास से जुड़ी संभावनाओं पर फोकस, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

4. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. ब्रेंट क्रूड 81.11 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भारत जैसे आयात-आधारित देशों पर महंगाई का दबाव बढ़ता है.

Also read : Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

5. रुपये की कमजोरी

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 86.27 पर आ गया. रुपये में गिरावट से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से बाहर निकलते हैं, जिससे बाजार में और गिरावट आती है. रुपये की कमजोरी से आयात महंगा होता है, जिससे महंगाई बढ़ती है.

Also read : SIP for Better Return : हर महीने 5000 रुपये से करें शुरूआत, 20 साल में जमा हो सकते हैं 1 करोड़, स्टेप-अप एसआईपी से बनेगी बात

6. आर्थिक सुस्ती के संकेत

सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के 8.2% से कम है. इससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है. आर्थिक सुस्ती से उपभोक्ता खर्च, कॉरपोरेट कमाई और निवेश पर नकारात्मक असर पड़ता है.

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड का डिविडेंड प्लान या SWP - रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है सही? रेगुलर इनकम के लिए कहां करें निवेश

7. कंपनियों की कमजोर कमाई

पिछले दो तिमाहियों में भारतीय कंपनियों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. ब्रोकरेज हाउस FY25 में कंपनियों की कमाई में सिंगल डिजिट ग्रोथ का अनुमान लगा रहे हैं. कमजोर कमाई से निवेशकों की धारणा प्रभावित होती है और बाजार में गिरावट आती है.

Stock Market stock Market Crash Share market Nifty BSE Stock Crash Today Sensex Bank Nifty