/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/28/Fya3y6Dkk8uAK8D7WdCU.jpg)
Investors Wealth : बाजार की इस गिरावट में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये घट गया है. (Pixabay)
Bloodbath in D-Street : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ एलानों से दुनियाभर के बाजारों में कोहराम है. घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1400 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी टूटकर 22200 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस गिरावट में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 10 लाख करोड़ रुपये घट गया है.
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ घटा
बाजार की इस गिरावट में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये घट गया है. 28 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे तक बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 3,83,36,555.20 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि 27 फरवरी को 3,93,10,210.53 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.
ट्रेड वार का बढ़ रहा है डर
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने नए टैरिफ के एलान से ट्रेड वार का डर और बढ़ा दिया है. अपने ताजा बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर 25% ड्यूटी 4 मार्च से लागू होगी, न कि 2 अप्रैल से. उन्होंने यह भी कहा कि चीन से होने वाले इंपोर्ट पर 10 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगेगा. उनके इन बयानों से ट्रेड वार बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. जिसके चलते बाजार में फिर घबराहट देखने को मिल रही है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, वी के विजयकुमार के अनुसार ट्रम्प द्वारा सत्ता संभालने और उनके द्वारा दिए गए बयानों के बाद बाजार में अनिश्चितताएं बढ़ी हैं. ट्रम्प द्वारा टैरिफ की घोषणाओं का बाजार पर असर पड़ रहा है और चीन पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ का लेटेस्ट एलान, इस अनुमान को सही साबित कर रहे हें कि ट्रम्प अपने राष्ट्रपति पद के शुरुआती महीनों का उपयोग टैरिफ के साथ देशों को धमकी देने और फिर अमेरिका के अनुकूल समझौते के लिए बातचीत करने के लिए करेंगे. चीन अब टैरिफ को लेकर क्या रिएक्शन देता है, इस पर बाजार की नजरें रहेंगी. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार बढ़ने की आशंका बाजारों में अनिश्चितता बढ़ाने वाली है.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
FIIs द्वारा बिकवाली जारी
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) 27 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं, FIIs फरवरी में अबतक 47349 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं. जबकि इस पूरे साल उन्होंने अबतजक 1,13,721 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है. जनवरी 2025 में, उन्होंने 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली
दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली से भी सेंटीमेंट खराब हुए हैं. यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प के नए टैरिफ एलानों के बाद गुरूवार को अमेरिकी बाजारों का मूड भी खराब हुआ. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 194 अंकों क गिरावट रही और यह 43,239.50 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 531 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 18,544.42 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 94 अंक टूटकर 5,861.57 के लेवल पर बंद हुआ है.
वहीं, आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. GIFT NIFTY में 1.81 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो निक्केई 225 में करीब 2.89 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी तो हैंगसेंग में 3.65 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड आज नहीं खुला है तो कोस्पी में 3.51 फीसदी की बड़ी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 2.02 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
हर सेग्मेंट में गिरावट
आज के कारोबार में हर सेक्टर और हर सेग्मेंट में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1.90 फीसदी के आस पास गिरावट है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 4 फीसदी और बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं मिडकैप इंडेक्स में 2.85 फीसदी गिरावट है. ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में भी 2 फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से अधिक गिरावट है.
आईटी शेयरों में तेज गिरावट
आज आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूट गया है. MPHASIS और TECHM में 5.6 फीसदी के करीब गिरावट है. WIPRO में 5 फीसदी तो TCS और INFY में 3.5 फीसदी गिरावट दिख रही है. HCLTECH में भी करीब 3.5 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.