scorecardresearch

Vishal Mega Mart Share Allotment Check : विशाल मेगामार्ट के शेयर आज होंगे अलॉट, ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस, लिस्टिंग पर 26% रिटर्न की उम्‍मीद

Vishal Mega Mart Share Allotment : सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा.

Vishal Mega Mart Share Allotment : सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vishal Mega Mart Share Price, Vishal Mega Mart Stocks Price, Vishal Mega Mart Listing News, Vishal Mega Mart

Vishal Mega Mart Subscription : विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला और यह ओवरआल 28.75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. (Image - Facebook)

Vishal Mega Mart Share Allotment and Latest GMP : सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के आईपीओ में आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्‍पांस मिला है और यह ओवरआल करीब 29 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में 26 फीसदी ज्‍यादा कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. आपने अगर अप्‍लाई किया है तो बीएसई और रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 18 अक्टूबर को होगी.

MobiKwik Share Allotment Check : मोबिक्विक के शेयर मिले तो बन जाएगी बात, लिस्टिंग पर 57% रिटर्न की उम्‍मीद, कैसे चेक करें अलॉटमेंट

Advertisment

Vishal Mega Mart IPO : निवेशकों का बंपर रिस्‍पांस 

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ ओवरआल 28.75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 2.43 गुना भरा है. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 15.01 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 85.11 गुना भरा है.   

Inventurus Knowledge IPO : रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी का आईपीओ होगा सुपरहिट? ग्रे मार्केट में 31% पहुंचा प्रीमियम

Vishal Mega Mart IPO GMP

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 78 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 26 फीसदी है. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस 78 रुपये की तुलना में 98 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. आईपीओ में बोली लगाने वालों को आज 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि स्‍टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 18 दिसंबर को लिस्‍ट होगा.

GARRP : आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं ये 12 स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसे तो 2025 में मिल सकता है 49% तक रिटर्न

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Vishal Mega Mart डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

Stock Market 2024 : इस साल ये 20 स्टॉक निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर, 1 साल के अंदर मिला 100 से 1900% रिटर्न

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Vishal Mega Mart टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

Vishal Mega Mart : कंपनी की क्‍या है ताकत 

• भारतीय आबादी के एक बड़े और बढ़ते वर्ग को सर्विस प्रदान कर रही है. 
• कंज्‍यूमर-सेंट्रिक अप्रोच के चलते एक बड़ा और लॉयल कंज्‍यूमर बेस बन चुका है
• प्रोडक्‍ट कैटेगरीज में खुद के ब्रांड का डाइवर्स और तेजी से बढ़ रहा पोर्टफोलियो
• स्टोर में लगातार ग्रोथ के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ पैन इंडिया उपस्थिति
• टेक्‍नोलॉजी सक्षम और सिस्टम संचालित संचालन
• पेशेवर और अनुभवी प्रबंधन टीम
• रेवेन्‍यू, प्रॉफिट ग्रोथ और कैपिटल एफिशिएंसी प्रदान करने का ट्रैक रिकॉर्ड

Vishal Mega Mart : रिस्‍क और चिंताएं

• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• अपने स्‍टोर में बेचे जाने वाले प्रोडक्‍ट के निर्माण के लिए थर्ड पार्टी वेंडर्स पर निर्भरता
• उपभोक्ता की प्राथमिकताएं बदलना
• उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम में दुकानों से रेवेन्‍यू कंसन्‍ट्रेशन 
• इसके ऑपरेशन के लिए रियल एस्‍टेट को लीज पर देने से जोखिम
• सेक्‍टर में बढ़ रही प्रतियोगिता

(सोर्स : ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग)

RIL : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने शेयर पर लगाया दांव, क्या है वजह?

कंपनी के बारे में 

विशाल मेगा मार्ट, जो अपने 626 स्टोर्स और विशाल मेगा मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से परिधान, सामान्य माल और एफएमसीजी कैटेगरी में उत्पाद पेश करता है. विशाल मेगा मार्ट की बाजार में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा ग्रुप के ट्रेंट और किराना रिटेलर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के साथ प्रतिस्पर्धा है. पिछले सालों में रिटेलर का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा. मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 44 फीसदी बढ़कर 461.9 करोड़ रुपये हो गया है.  जबकि रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17.5 फीसदी बढ़कर 8911.9 करोड़ रुपये हो गया. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo