scorecardresearch

विदेश में पढ़ने के लिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप? सफलता के लिए इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

How to win scholarships to study abroad: विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप चाहिए तो एप्लाई करते समय उन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिनसे सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.

How to win scholarships to study abroad: विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप चाहिए तो एप्लाई करते समय उन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिनसे सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
How to win scholarships, scholarships to study abroad, विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप, कैसे हासिल करें विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप, maximise your chances for international scholarships, international scholarships

How to win scholarships: छात्र अगर सही ढंग से और सही समय पर अप्लाई करें तो विदेशी विश्वविद्यालयों में मिलने वाली स्कॉलरशिप्स को हासिल कर सकते हैं. (Representative Image : Pixabay)

How to win scholarships to study abroad: भारत में ऐसे छात्रों की तादाद बहुत बड़ी है, जो हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाना चाहते हैं. लेकिन विदेशों में पढ़ाई आमतौर पर काफी महंगी होती है. ऐसे में बहुत से स्टूडेंड अपना सपना पूरा करने के लिए स्कॉलरशिप पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इंटरनेशनल स्कॉलरशिप के लिए कंपटीशन काफी तगड़ा होता है और तैयारी भी काफी पहले से करनी होती. तमाम कठिनाइयों के बावजूद, छात्र अगर सही ढंग से और सही समय पर अप्लाई करें तो विदेशी विश्वविद्यालयों में मिलने वाली स्कॉलरशिप्स को हासिल कर सकते हैं. ये स्कॉलरशिप्स विदेश में पढ़ने और रहने पर होने वाले खर्च का 25 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक कवर कर सकती हैं. हम यहां कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं, जिनका ध्यान रखने पर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप मिलने की संभावना बढ़ सकती है. 

अच्छी तरह बनाएं अपना प्रोफाइल

अगर आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए समय रहते तैयारी शुरू करें. एकेडमिक परफॉर्मेंस के अलावा अगर आपका एक्स्ट्रा-करीकुलर प्रोफाइल भी अच्छा होगा, तो विदेशी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एडमिशन के साथ-साथ स्कॉलरशिप मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी. डिबेट, पेपर प्रेजेंटेशन, आप जो विषय आगे पढ़ना चाहते हैं उससे जुड़े सेमिनार्स में भागीदारी जैसी एक्टिविटीज़ बेहतर प्रोफाइल बनाने में आपके काफी काम आ सकती हैं. ये सारे काम आप रातों-रात नहीं कर सकते, इसलिए  अपने स्कूल के दिनों से ही इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते रहें. स्कॉलरशिप के अप्लाई करते समय ये तमाम बातें आपके प्रोफाइल को चमकाने में काफी कारगर साबित होंगी. 

Advertisment

Also read : JEE Advanced 2024: शनिवार से खुलेगा जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन विंडो, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

आवेदन में गलत जानकारी न दें 

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते समय कभी भी अथॉरिटीज़ को प्रभावित करने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर या गलत जानकारी न दें. स्कॉलरशिप मंजूर करने के लिए जिम्मेदार लोग काफी अनुभवी होते हैं और आपके प्रोफाइल को देखकर या इंटरव्यू के दौरान ऐसी बातों को आसानी से भांप सकते हैं. इससे स्कॉलरशिप के लिए आपकी दावेदारी मजबूत होने की बजाय कमजोर पड़ सकती है या आपका एप्लीकेशन खारिज हो सकता है. 

Also read : होम लोन चुकाएं या इक्विटी फंड में करें निवेश? एक्स्ट्रा इनकम का कैसे करें सही इस्तेमाल

अप्लाई करने से पहले जानकारी जुटाएं 

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने से पहले उन कॉलेजों की एक लिस्ट तैयार कर लें, जिनमें आप पढ़ना चाहते हैं. उसके बाद उनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जानने के लिए उनकी वेबसाइट्स पर जाकर वहां दी गई जानकारी को अच्छी तरह देख-समझ लें. इसके अलावा अलग-अलग स्कॉलरशिप्स की जानकारी हासिल करने के लिए सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से वहां के पूर्व छात्रों (alumni) से संपर्क करने की कोशिश करें. स्कॉलरशिप के लिए अपना केस मजबूती से रखने के लिए आपकी तैयारी हर लिहाज से मजबूत होनी चाहिए.

Also read : Income Tax : पुराना फ्लैट बेचने से हुए मुनाफे पर कितना लगेगा टैक्स, नया घर खरीदने पर क्या मिलेगी छूट?

कई जगह आवेदन करें 

आप स्कॉलरशिप पाने के लिए सिर्फ एक ही संस्थान के भरोसे न रहें. कॉलेज या यूनिवर्सिटी के अलावा कई और संस्थाएं भी छात्रों की मदद करती हैं. ऐसे कई ट्रस्ट, समाजसेवी संस्थाएं, एसोसिएशन वगैरह होते हैं, जो प्रतिभावान और जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप देते हैं. आप उनके बारे में पता करके स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे स्कॉलरशिप मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
Also read : PM Kisan : पीएम किसान की अगली किस्त कब होगी रिलीज? ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

प्रोफेसर्स के संपर्क में रहें 

स्कॉलरशिप की प्रक्रिया में पूरी जानकारी के लिए आप प्रोफेसर्स की मदद भी ले सकते हैं. वे आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज फंड के अलावा स्कॉलरशिप देने वाले दूसरे संस्थानों के बारे में भी बता सकते हैं और उन्हें हासिल करने में आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं. कई संस्थानों में पूर्व छात्रों के संगठन (alumni association) भी नए छात्रों की मदद के लिए आगे आते हैं. आप उनके बारे में पता करके संपर्क कर सकते हैं.

Also read : Beware Property Buyers: घर खरीदने वालों सावधान! ठीक से चेक नहीं किया बेचने वाले का PAN तो होगा भारी नुकसान

सही वक्त पर आवेदन करें

सरकार और विश्वविद्यालयों से मिलने वाली स्कॉलरशिप की प्रॉसेस अक्सर काफी लंबी होती है और पहले से शुरू हो जाती है. कई विश्वविद्यालयों में तो एप्लीकेशन के तीन-चार राउंड भी होते हैं. आमतौर पर स्कॉलरशिप का टोटल बजट तय रहता है, इसलिए पहले या दूसरे राउंड में अप्लाई करने पर सफलता की गुंजाइश अधिक रहती है.  अगर आप तीसरे या चौथे राउंड में एप्लाई करेंगे, तो स्कॉलरशिप मिलने की उम्मीद घट जाएगी, क्योंकि हो सकता है, तब तक वह संस्थान अपने कुल बजट का बड़ा हिस्सा पहले ही आवंटित कर चुका हो.

scholarship Study Abroad