scorecardresearch

PM Kisan Alert: पीएम किसान के लाभार्थी सावधान, सरकार ने दी ऐसे मैसेज और दावों से बचने की सलाह

PM Kisan Alert: सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सावधान रहने की हिदायत दी है और उन्हें इस योजना के नाम पर चल रहे फ्रॉड से आगाह किया है.

PM Kisan Alert: सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सावधान रहने की हिदायत दी है और उन्हें इस योजना के नाम पर चल रहे फ्रॉड से आगाह किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th instalment, PM Kisan 2000 rupees not received, PM Kisan payment status check, PM Kisan eKYC, PM Kisan eligibility, पीएम किसान किस्त नहीं आई, पीएम किसान स्टेटस चेक करें,

PM Kisan Alert: पीएम किसान के लाभार्थियों को सरकार ने फर्जी दावों और मैसेज से सावधान रहने को कहा है. (AI Generated Image)

PM Kisan Alert: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार ने किसानों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया और मोबाइल पर वायरल हो रहे कुछ फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान रहें. कृषि मंत्रालय ने साफ कहा है कि ऐसे भ्रामक दावों और झूठे मैसेज से किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है.

पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नाम पर कई फर्जी मैसेज, वेबसाइट लिंक और सोशल मीडिया पोस्ट फैलाए जा रहे हैं. इनमें कभी 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा किस्त देने की बात कही जाती है, तो कभी किसी नए रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए निजी जानकारी मांगी जाती है. इन मैसेजों पर भरोसा करना आपके बैंक डिटेल्स और आधार की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. यहां तक कि आपकी अगली किस्त भी रुक सकती है या कोई और इसका गलत फायदा उठा सकता है.

Advertisment

Also read : PM Kisan: पीएम किसान में 20वीं किस्त की फाइनल डेट पर कब मिलेगा अपडेट?

क्या करें पीएम किसान योजना के लाभार्थी?

सरकार ने साफ कहा है कि पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है – pmkisan.gov.in और सोशल मीडिया पर आप @pmkisanofficial हैंडल को फॉलो कर सकते हैं. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करें.

Also read : HDFC MF की 5 स्टार स्कीम, 2000 रुपये की SIP ने बनाया 2.93 करोड़ का मालिक, 1 लाख लंपसम से मिले 1.94 करोड़ रुपये

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार छोटे और मार्जिनल किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है यानी हर चार महीने में किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

Also read : Gold Rate Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये पर पहुंचा, चांदी में 500 रुपये की तेजी, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

20वीं किस्त कब आएगी खाते में?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान जारी की गई थी.

कैसे चेक करें अपना लाभार्थी स्टेटस?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं, तो इस आसान प्रक्रिया से स्टेटस चेक करें:

  1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं

  2. ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें

  3. अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें

  4. ‘Get Data’ पर क्लिक करें

  5. स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिखाई देगा

यहां से आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी पिछली किस्त कब आई और अगली कब आने वाली है.

Also read : New Income Tax Bill : ITR देर से फाइल करने पर भी मिलेगा TDS रिफंड? संसदीय समिति ने नए इनकम टैक्स पर दिए 32 बड़े सुझाव

पीएम किसान की 20वीं किस्त पाने के लिए ये काम ज़रूरी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पीएम किसान की 20वीं किस्त समय पर आपके खाते में आए, तो इन जरूरी कामों को समय रहते पूरा करें:

  • e-KYC पूरा करें

  • आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करें

  • बैंक डिटेल्स सही करें

  • ज़मीन से जुड़े दस्तावेज अपडेट करवाएं

  • मोबाइल नंबर अपडेट रखें

Also read : 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग का कब होगा गठन, कब से लागू होंगी सिफारिशें? सरकार ने संसद में क्या दिया इन सवालों का जवाब

आजकल टेक्नोलॉजी जितनी तेज हुई है, उतनी ही तेजी से धोखाधड़ी के तरीके भी बढ़े हैं. इसलिए तमाम किसानों को चाहिए किसी भी जानकारी पर बिना वेरिफिकेशन के भरोसा न करें. हमेशा सरकारी पोर्टल से ही जानकारी लें और दूसरों को भी सतर्क करें.

PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan