/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/03/RXBNyzlBWawUKWIPb5PL.jpg)
Aditya Birla Capital Results : आदित्य बिरला कैपिटल तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. (Aditya Birla Capital Facebook Page)
Aditya Birla Capital Q3FY25 Results : आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है. इस तिमाही में कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 10% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही, कंपनी के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 27% की बढ़ोतरी हुई है.
कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 10,949 करोड़ रुपये
कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 10% बढ़कर 10,949 करोड़ रुपये हो गया है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग बिजनेस सेक्टर्स में बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है. इसी तिमाही के दौरान, कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 736 करोड़ रुपये से घटकर 708 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, यह गिरावट मामूली है और कुल मिलाकर कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ पर इसका खास असर नहीं पड़ा है.
टोटल AUM 27% बढ़ा
इसके अलावा कंपनी के टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 27% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 5,03,377 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह बढ़ोतरी एसेट मैनेजमेंट, लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के कारण संभव हुई है. कंपनी के म्यूचुअल फंड्स का क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) सालाना आधार पर (YoY) 23% बढ़कर 3,83,911 करोड़ रुपये रहा. इसमें इक्विटी मिक्स 46.8% है.
म्यूचुअल फंड बिजनेस के नतीजों की बड़ी बातें
- इक्विटी QAAUM सालाना आधार पर (YoY) 32% बढ़कर 1,79,481 करोड़ रुपये रहा.
- इंडिविजुअल मंथली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर (YoY) 19% बढ़कर 1,97,331 करोड़ रुपये रहा.
- मंथली सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) फ्लो सालाना आधार पर (YoY) 38% की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर 2024 में 1,382 करोड़ रुपये रहा.
लोन पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी
कंपनी के एनबीएफसी (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस (Housing Finance) कारोबार का कुल लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर (YoY) 27% और तिमाही आधार पर 6% बढ़कर 1,46,151 करोड़ रुपये हो गया. इसमें रिटेल, एसएमई और एचएनआई ग्राहकों को दिए गए लोन का हिस्सा 64% है.
MSME के लिए उद्योग प्लस प्लेटफॉर्म
एमएसएमई इकोसिस्टम के लिए कंपनी का B2B प्लेटफॉर्म, उद्योग प्लस (Udyog Plus), बिजनेस लोन, सप्लाई चेन फाइनेंसिंग और अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज मुहैया कराता है. इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 22 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और इसका कुल पोर्टफोलियो 3,300 करोड़ रुपये को पार कर गया है. 31 दिसंबर 2024 को देश में कंपनी की शाखाओं की संख्या 1,482 थी. कंपनी टियर 3 और टियर 4 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने और नए ग्राहक सेगमेंट में प्रवेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
NBFC बिजनेस की बड़ी बातें
- AUM में सालाना आधार पर 21% और तिमाही आधार पर 4% की बढ़ोतरी के साथ 1,19,437 करोड़ रुपये हो गया.
- रिटेल, एसएमई और एचएनआई ग्राहकों को दिए गए लोन का हिस्सा 64% है.
- कर पूर्व लाभ (PBT) सालाना आधार पर 5% बढ़कर 805 करोड़ रुपये हो गया.
- रिटर्न ऑन एसेट्स 2.10% और रिटर्न ऑन इक्विटी 13.87% है.
- ग्रॉस स्टेज 2 और 3 अनुपात 60 बेसिस पॉइंट सुधरकर 4.25% हो गया है.
हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस के प्रमुख आंकड़े
- डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 136% और तिमाही आधार पर 18% बढ़कर 4,750 करोड़ रुपये हो गए.
- AUM सालाना आधार पर 62% और तिमाही आधार पर 15% बढ़कर 26,714 करोड़ रुपये हो गए.
- कर पूर्व लाभ (PBT) सालाना आधार पर 10% और तिमाही आधार पर 6% बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया.
- रिटर्न ऑन एसेट्स 1.42% और रिटर्न ऑन इक्विटी 10.66% है.
- ग्रॉस स्टेज 2 और 3 अनुपात 177 बेसिस पॉइंट के सुधार के साथ 1.77% हो गए.