scorecardresearch

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में कैसे मिलेंगे ज्यादा पैसे? मंथली पेंशन 3000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने का ये है आसान तरीका

How To Increase APY Monthly Pension : अटल पेंशन योजना में अगर आपने पहले 3000 रुपये की मंथली पेंशन लेने का विकल्प चुना था तो अब उसे बढ़ाकर 5000 रुपये कैसे कर सकते हैं?

How To Increase APY Monthly Pension : अटल पेंशन योजना में अगर आपने पहले 3000 रुपये की मंथली पेंशन लेने का विकल्प चुना था तो अब उसे बढ़ाकर 5000 रुपये कैसे कर सकते हैं?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Atal Pension Yojana pension increase, APY 2000 to 5000 pension, Atal Pension upgrade process

How to Increase APY : अटल पेंशन योजना में पहले तय की गई पेंशन की रकम को बढ़ाया जा सकता है. (Image : Freepik)

Atal Pension Yojana, How To Increase Monthly Pension: अगर आपने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana - APY) के तहत पहले 3000 रुपये की मंथली पेंशन का विकल्प चुना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5000 रुपये करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. असंगठित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई इस सरकारी स्कीम में 60 साल की उम्र के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन का विकल्प मिलता है. अच्छी बात यह है कि आप साल में एक बार अपनी पेंशन की रकम को बदल सकते हैं. यानी कम या ज्यादा करने का विकल्प हर साल मौजूद रहता है.

अटल पेंशन योजना की क्या है खासियत

अटल पेंशन योजना एक वॉलंटरी और सरकार द्वारा समर्थित रिटायरमेंट स्कीम है, जो खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो संगठित सेक्टर से बाहर हैं और जिनके पास अभी कोई फॉर्मल पेंशन सिस्टम नहीं है. इस स्कीम में 18 से 40 साल की उम्र के वे सभी भारतीय नागरिक शामिल हो सकते हैं, अभी या पहले कभी इनकम टैक्सपेयर नहीं रहे हैं. इस योजना में कोई व्यक्ति जितनी जल्दी शामिल होता है, उसका मंथली कंट्रीब्यूशन अमाउंट उतना ही कम रहता है, क्योंकि यह योजना लॉन्ग टर्म सेविंग के सिद्धांत पर आधारित है.

Advertisment

Also read : Best Large Cap ETF : छोटे-छोटे निवेश से कैसे जमा हुए 1 करोड़ रुपये, टॉप 3 लार्ज कैप ईटीएफ का 22 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

अटल पेंशन योजना में क्या हैं मंथली पेंशन के विकल्प

अटल पेंशन योजना स्कीम में मंथली पेंशन के लिए 5 विकल्प मिलते हैं – 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये. आप अपनी उम्र और आर्थिक स्थिति के अनुसार इनमें से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं.

Also read : 3 साल में पैसे डबल, 5 हजार की SIP से 5 साल में जुटे 5.85 लाख रुपये, 5 स्टार रेटिंग वाले मल्टी कैप फंड का कमाल

क्या 2000 या 3000 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये कर सकते हैं?

हां, आप अपनी मौजूदा पेंशन की रकम को 1000 या 2000 से बढ़ाकर 3000, 4000 या 5000 रुपये कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में हर वित्त वर्ष के दौरान एक बार पेंशन की रकम को बढ़ाने या घटाने का विकल्प दिया जाता है. यह बदलाव “एक्युमुलेशन फेज” यानी पेंशन मिलने से पहले की अवधि में ही किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप अपनी पेंशन की रकम में यह बदलाव 60 साल की उम्र से पहले ही कर सकते हैं.

Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन

पेंशन अपग्रेड कैसे करें?

अगर आपने शुरुआत में APY के तहत 1000, 2000 या 3000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और अब आप 4000 या 5000 रुपये पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी मौजूदा उम्र के अनुसार मंथली पेंशन की नई रकम के लिए तय किए गए मंथली कंट्रीब्यूशन का भुगतान करना होगा. अच्छी बात यह है कि अगर आपकी उम्र अभी 40 साल या उससे कम है, तो आपको पिछली पेंशन और नई पेंशन के बीच का अंतर (डिफरेंशियल अमाउंट) नहीं देना होगा.

Also read : 3, 5 और 10 साल का टॉपर है ये डिविडेंड यील्ड फंड, 3 साल में डबल तो 5 साल में चार गुना कर दिए पैसे

पेंशन में बदलाव करने पर क्या होगा?

जब आप अपने पेंशन के अमाउंट को अपग्रेड करेंगे, तो नई पेंशन के आधार पर आपके मंथली कंट्रीब्यूशन को दोबारा तय किया जाएगा. वहीं, अगर आप पेंशन की रकम घटाते हैं, तो पहले से जमा की गई अतिरिक्त रकम ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी. इस बदलाव के लिए 50 रुपये की मामूली फीस ली जाती है.

Also read : Old vs New Tax Regime : अपने लिए सही टैक्स रिजीम कैसे चुनें? फैसला करते समय किन बातों पर करें फोकस

पेंशन बढ़ाने के लिए क्या करना होगा?

पेंशन बढ़ाने के लिए आपको अपने बैंक या उस प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) से संपर्क करना होगा जहां से आपने अटल पेंशन योजना के लिए नामांकन कराया था. आप वहां जाकर फॉर्म भरकर मंथली पेंशन की नई रकम का चुनाव कर सकते हैं. एक बार बदलाव हो जाने के बाद आपकी अगली किस्त उसी के आधार पर कटेगी.

अगर आप चाहते हैं कि 60 की उम्र के बाद आपकी मंथली इनकम अधिक हो, तो अटल पेंशन योजना में पेंशन अपग्रेड करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. इसमें सरकार की गारंटी के साथ-साथ फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलती है, जिससे आप समय-समय पर अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. जितनी जल्दी आप यह कदम उठाएंगे, उतना ही फायदेमंद होगा.

Atal Pension Yojana