/financial-express-hindi/media/media_files/pcUy0nxoXveynIGc4ffB.jpg)
Bajaj Finance Q3 Results : बजाज फाइनेंस ने मजबूत लोन ग्रोथ और ऊंची NII की बदौलत शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है. (File Image : Bajaj Finance Handout)
Bajaj Finance Q3FY25 Results : बजाज फाइनेंस ने दिसंबर 2024 में खत्म तीन महीनों (Q3) के दौरान बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये रहा था. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई क्रेडिट डिमांड के चलते देखने को मिली है.
लोन ग्रोथ में बड़ा उछाल, NII भी बढ़ी
बजाज फाइनेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1.2 करोड़ (12.06 मिलियन) नए लोन जारी किए, जो कि पिछले साल की तुलना में 22% अधिक है. इस वजह से कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 23% बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. भारतीय बाजार में त्योहारों के सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और अन्य उपभोक्ता उत्पादों की भारी खरीदारी होती है, जिससे लोन की मांग में बढ़ोतरी होती है.
एसेट अंडर मैनेजमेंट में 28% की ग्रोथ
बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 28% बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहा है. बजाज फाइनेंस के एयूएम में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि भारत में कंज्यूमर क्रेडिट और हाउसिंग फाइनेंस की मांग लगातार बढ़ रही है.
प्रोविज़निंग और NPA में बढ़ोतरी
हालांकि, कंपनी को संभावित खराब लोन को कवर करने के लिए 64% अधिक प्रोविज़निंग करनी पड़ी, जो इस तिमाही में बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बाजार में अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट जैसे कि क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में डिफॉल्ट की समस्या बढ़ रही है, जिससे बैंक और एनबीएफसी कंपनियां ज्यादा सावधानी बरत रही हैं.
इसके अलावा, बजाज फाइनेंस का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेशियो बढ़कर 1.12% हो गया, जो कि पिछले साल 0.95% था. इससे पता चलता है कि कंपनी को लोन रिकवरी के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
बजाज फाइनेंस ने Q3 में मजबूत लोन ग्रोथ और ऊंचे NII के चलते शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है. हालांकि, बढ़ती प्रोविज़निंग और NPA दरें कुछ चिंता का विषय बनी हुई हैं. लेकिन, बाजार में बढ़ती क्रेडिट मांग और फाइनेंसिंग सेक्टर में विस्तार के चलते कंपनी की आगे की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं.