/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/13/ZocXT0hcSWiYSaIYVKb3.jpg)
Best Travel Credit Cards Offers: क्रेडिट कार्ड्स का सही इस्तेमाल आपके इयर एंड ट्रैवल प्लान को और बेहतर बना सकता है. (Image : Pixabay)
Best Travel Credit Cards Offers: दिसंबर का महीना आते ही लोग अपने साल के अंत की छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. इस दौरान यात्रा को किफायती और सुविधाजनक बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले विशेष ऑफर्स का लाभ उठाना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. आजकल कई क्रेडिट कार्ड यात्रा से जुड़ी विशेष सुविधाएं, जैसे एयर माइल्स, होटल बुकिंग छूट, और डाइनिंग ऑफर्स प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जो आपके इयर एंड ट्रैवल प्लान को और बेहतर बना सकते हैं.
SBI कार्ड माइल्स: यात्रा के साथ बचत का मौका
एसबीआई कार्ड माइल्स (SBI Card Miles) यात्रा के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह कार्ड आपको अपने खर्चों को एयर माइल्स और होटल पॉइंट्स में बदलने की सुविधा देता है. इसके साथ आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त उपयोग कर सकते हैं. सालाना 12 लाख रुपये के खर्च पर 20,000 रुपये तक का ट्रैवल क्रेडिट मिलता है, जबकि 15 लाख रुपये खर्च करने पर सालाना फीस माफ की जा सकती है. इस कार्ड के अन्य बेनिफिट्स में 1.99% की लो फॉरेन करेंसी फी, 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सिडेंट कवर, और हर 200 रुपये के खर्च पर छह ट्रैवल क्रेडिट शामिल हैं. यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी सालाना फीस 1,499 रुपये से 4,999 रुपये (जीएसटी एक्स्ट्रा) तक हैं.
RBL वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड : फॉरेन ट्रांजेक्शन्स पर जीरो फीस
आरबीएल बैंक का वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड (RBL World Safari Credit Card) एक प्रीमियम ट्रैवल कार्ड है, जो नए उपयोगकर्ताओं को 3,000 रुपये का मेकमायट्रिप वाउचर प्रदान करता है. इस कार्ड का मुख्य आकर्षण यह है कि विदेशी मुद्रा लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता. इसके अलावा, कार्डधारकों को हर साल आठ घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय लाउंज का मुफ्त उपयोग मिलता है. इस कार्ड के लिए 3,000 रुपये की जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस लागू होता है.
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड : लग्जरी ट्रैवल का मजा
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल कार्ड (American Express Platinum Travel Credit Card) यात्रा के साथ आराम और लग्जरी अनुभव प्रदान करता है. इसमें सालाना चार बार मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग और प्राथमिकता लाउंज सदस्यता शामिल है. इस कार्ड पर नए उपयोगकर्ताओं को 10,000 मेम्बरशिप रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. साथ ही, विशेष खर्च सीमा पूरी करने पर ताज सेलेक्शन और विवांता होटल के वाउचर भी मिलते हैं. इस कार्ड का जॉइनिंग शुल्क 3,500 रुपये और सालाना फीस 5,000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) है.
एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड माइल्स
एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Atlas Credit Card) रिवॉर्ड माइल्स के लिए एक टियरड सिस्टम प्रदान करता है, जिसमें सिल्वर, गोल्ड, और प्लेटिनम स्तर शामिल हैं. यह कार्ड हर 100 रुपये खर्च पर पांच एज माइल्स अर्जित करने की सुविधा देता है, जिन्हें फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, और अन्य यात्रा सेवाओं के लिए रिडीम किया जा सकता है. यह कार्ड 18 घरेलू और 12 अंतरराष्ट्रीय लाउंज उपयोग की सुविधा भी देता है. इसकी सालाना फीस 5,000 रुपये है.
को-ब्रांडेड एयरलाइंस और होटल क्रेडिट कार्ड्स
इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndiGo HDFC Bank Credit Card) इंडिगो एयरलाइंस के साथ को-ब्रांडेड है. इस कार्ड पर नई सदस्यता लेने वालों को मुफ्त घरेलू इंडिगो एयर टिकट और प्राइम एड-ऑन सुविधाएं दी जाती हैं. इसके अलावा, कार्डधारकों को सालाना आठ घरेलू लाउंज का मुफ्त उपयोग मिलता है. क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड (KrisFlyer SBI Card) सिंगापुर एयरलाइंस के साथ साझेदारी में पेश किया गया है. यह कार्ड वार्षिक खर्च के आधार पर 80,000 क्रिसफ्लायर माइल्स तक प्रदान करता है. मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (Marriott Bonvoy HDFC Credit Card) होटल की बुकिंग के लिए बेहतरीन विकल्प है. यह कार्ड मैरियट होटल्स पर डिस्काउंट और फ्री स्टे की सुविधा देता है. साथ ही, सालाना 12 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज का मुफ्त उपयोग भी मिलता है.
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे लें
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी यात्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्ड का सेलेक्शन करें. कार्ड मिलने के बाद उसके लाभ और शर्तों को अच्छी तरह से समझें. इसके अलावा, रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैधता पर ध्यान दें और समय से पहले उनका उपयोग कर लें. कार्ड के बिल समय पर चुकाने से ब्याज और लेट फीस से बचा जा सकता है. अगर आप अपने इयर एंड ट्रैवल प्लान को किफायती और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं, तो उपरोक्त क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इनसे न केवल आपको बचत का मौका मिलेगा, बल्कि यात्रा के दौरान लग्जरी और आराम का अनुभव भी मिलेगा. सही कार्ड का सेलेक्शन करें और अपनी यात्रा को यादगार बनाएं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. किसी कार्ड की सिफारिश करना नहीं. कोई भी फैसला पूरी जानकारी लेने के बाद ही करें.)