scorecardresearch

Best Rates on Home Loan : होम लोन की दरों में इस महीने भी हुई कटौती, घर के लिए कहां मिल रहा सबसे कम ब्याज पर कर्ज

Best Home Loan Rates in July 2025: जुलाई 2025 में कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटाई हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस वक्त कहां से लेना होम लोन सबसे फायदेमंद रहेगा.

Best Home Loan Rates in July 2025: जुलाई 2025 में कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटाई हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस वक्त कहां से लेना होम लोन सबसे फायदेमंद रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Home loan EMI, SBI home loan interest rate, HDFC Bank home loan EMI, PNB lending rates, Bank of Baroda MCLR, Indian Overseas Bank MCLR, Canara Bank loan rates, SBI, HDFC Bank, PNB, Bank of Baroda, BoB, Indian Overseas Bank, IOB, Canara Bank, home loan interest rate cut August 2025

Best Home Loan Rates in July 2025: अगर आपको घर खरीदना है, तो यह होम लोन लेने का सही वक्त हो सकता है. (Image : Freepik)

Best Home Loan Rates in July 2025: अगर आप अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए सही साबित हो सकता है. जुलाई 2025 में कई बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. कुछ फीसदी की कमी भी लंबे समय में आपकी जेब पर लाखों रुपये का फर्क डाल सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस वक्त कहां से लेना होम लोन सबसे फायदेमंद रहेगा.

SBI दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), होम लोन लेने वालों के लिए सबसे आकर्षक विकल्प बना हुआ है. जुलाई 2025 में SBI की ब्याज दरें 8.35% से शुरू हो रही हैं, जो कि सैलरी पाने वाले लोगों के लिए है. अगर आप महिला हैं, तो आपको 0.05% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अलावा, SBI की प्रोसेसिंग फीस भी कम है और रीपेमेंट की शर्तें लचीली हैं. पहली बार होम लोन लेने वालों के लिए और बैलेंस ट्रांसफर करवाने वालों के लिए यह बैंक एक बेहतरीन विकल्प है.

Advertisment

Also read : HDFC MF के 8 SIP चैम्पियन, हाई रेटिंग के साथ 10 साल में 3 गुना तक किए पैसे, 15 से 21% रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

HDFC और ICICI बैंक भी रेस में पीछे नहीं

निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक ICICI और HDFC भी इस रेस में शामिल हैं. दोनों की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं. इन बैंकों की खास बात यह है कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसान प्रोसेसिंग के साथ फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों तरह के लोन विकल्प देते हैं. टॉप-अप लोन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे घर के रेनोवेशन या एक्सटेंशन की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. इन बैंकों से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर और इनकम स्ट्रक्चर अहम भूमिका निभाते हैं.

Also read : Inflation : खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1% पर आई, 6 साल का सबसे निचला स्तर, अगले महीने फिर घटेगी ब्याज दर?

ये सरकारी बैंक भी दे रहे बढ़िया ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) भी 8.40% से 8.45% की ब्याज दरों के साथ होम लोन दे रहे हैं. खास बात यह है कि PNB सरकारी कर्मचारियों के लिए खास योजनाएं चलाता है, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा फ्लोटिंग रेट वाले लोन पर प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लेता. इसके साथ ही बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी बिना झंझट के मिलती है. यदि आप पारदर्शी और भरोसेमंद शर्तों के साथ लोन लेना चाहते हैं, तो ये दोनों बैंक आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं.

Also read : Gold Silver Rate Today : चांदी 5000 रुपये की छलांग लगाकर 1.15 लाख की नई ऊंचाई पर, सोने में 200 रुपये की तेजी, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

LIC हाउसिंग और एक्सिस बैंक दे रहे लंबी अवधि के लोन

LIC हाउसिंग फाइनेंस 8.50% की दर से लोन दे रहा है और यह कंपनी लंबी अवधि के 30 साल तक के लोन के लिए जानी जाती है. वहीं एक्सिस बैंक भी 8.50% की शुरुआती दर से होम लोन ऑफर कर रहा है और खासतौर पर युवाओं के लिए त्वरित अप्रूवल और फ्लेक्सी EMI ऑप्शन की सुविधा देता है. दोनों संस्थानों के पास टॉप-अप लोन की सुविधा भी है, जिससे घर के अन्य कामों के लिए भी फंड जुटाना आसान हो जाता है.

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के नए लो रिस्क फंड में कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन? इस Nifty 1D रेट लिक्विड ETF में और क्या है खास

किसे चुनें, कैसे चुनें?

होम लोन लेने से पहले यह समझना जरूरी है कि ब्याज दर के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट टर्म्स और लोन की अवधि भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. आपकी फाइनल ब्याज दर आपकी नौकरी, इनकम और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. इसलिए किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अलग-अलग विकल्पों की तुलना जरूर करें. सही लोन का चुनाव करके आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं.

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

बैंक / होम लोन की शुरुआती ब्याज दर (सालाना)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : 8.35%

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) : 8.40%

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) : 8.40%

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) : 8.40%

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) : 8.45%

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) : 8.50%

एक्सिस बैंक (Axis Bank) : 8.50%

Icici Bank Hdfc Bank Hdfc SBI Home Loan Home Loan Interest Rates Home Loan Interest rate Home Loan Interest Home Loan