scorecardresearch

Gold Silver Rate Today : चांदी 5000 रुपये की छलांग लगाकर 1.15 लाख की नई ऊंचाई पर, सोने में 200 रुपये की तेजी, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी 5000 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1.15 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने में भी 200 रुपये की तेजी देखने को मिली.

Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी 5000 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1.15 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने में भी 200 रुपये की तेजी देखने को मिली.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold rate today, silver price today, gold price Delhi, सोने का भाव आज, चांदी का रेट, सोने चांदी में तेजी, gold price future trend, silver rate India, सोना कितने का है, चांदी कितने की है, chandi ka bhav, gold rate today, sone ka bhav, gold price, sone ka bhav aaj ka kya hai, sone chandi ka bhav aaj ka kya hai, sone ka rate kya hai, aaj sone ka bhav, आज का सोने का भाव

Gold Silver Price Today : सोमवार को चांदी ने तेजी का नया रिकॉर्ड बना डाला. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka:सोमवार को चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 5000 रुपये की छलांग के साथ 1.15 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने की कीमतों में भी 200 रुपये की तेजी आई है. यह तेजी निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर निवेशकों के बढ़ते रुझान और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अस्थिरता के बीच देखने को मिला है. आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं. लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं सोमवार की कीमतों पर.

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 5,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को ही चांदी की कीमत 4,500 रुपये की तेजी के साथ 1,10,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी. यह लगातार दूसरे दिन चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल है.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया, "चांदी की कीमतों में तेज़ी आ रही है और घरेलू बाजार में यह नया रिकॉर्ड बना चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह लगभग 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. इस उछाल की बड़ी वजह निवेशकों की गोल्ड के विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि है."

Also read : Inflation : खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1% पर आई, 6 साल का सबसे निचला स्तर, अगले महीने फिर घटेगी ब्याज दर?

कमोडिटी एक्सचेंज पर भी चांदी वायदा कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. चांदी वायदा 2,135 रुपये यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 1,15,136 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

सोने में भी तेजी, ग्लोबल तनाव का असर

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमत में भी तेजी आई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये क्रमशः 99,570 और 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं.

Also read : HDFC MF के 8 SIP चैम्पियन, हाई रेटिंग के साथ 10 साल में 3 गुना तक किए पैसे, 15 से 21% रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सबसे अधिक कारोबार वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 518 रुपये की तेजी के साथ 98,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

LKP सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड की कीमतों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है, क्योंकि वैश्विक व्यापारिक तनाव फिर से बढ़ गया है. अमेरिका द्वारा यूरोपियन यूनियन, कनाडा और मैक्सिको पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी ने गोल्ड को फिर से सेफ हेवन बना दिया है."

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के नए लो रिस्क फंड में कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन? इस Nifty 1D रेट लिक्विड ETF में और क्या है खास

उन्होंने आगे कहा, "गोल्ड की कीमतें 550 रुपये बढ़कर 98,350 रुपये तक पहुंचीं. डॉलर में कमजोरी और रुपये में गिरावट ने भी गोल्ड को समर्थन दिया है. इस हफ्ते अमेरिका के महंगाई से जुड़े आंकड़ों पर सबकी नजर रहेगी. तकनीकी रूप से, जब तक गोल्ड 97,500 से 99,500 रुपये के दायरे में है, तब तक इसमें तेजी बनी रह सकती है."

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल और आगे का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. स्पॉट सिल्वर 1.71 फीसदी बढ़कर 39.02 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई, जबकि स्पॉट गोल्ड में भी मामूली तेजी देखी गई और यह 3,371.14 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंचा.

JM फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च), प्रणव मेर ने बताया, "गोल्ड की कीमतें फिर से चढ़ने लगी हैं और यह ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ रही हैं. इसकी वजह व्यापारिक टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, रूस-यूक्रेन युद्ध के और तेज होने की संभावना और ETF निवेशकों तथा सेंट्रल बैंकों की तरफ से गोल्ड में डाइवर्सिफिकेशन की मांग में इजाफा है."

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस हफ्ते अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन से आने वाले महंगाई से जुड़े आंकड़े, रिटेल बिक्री और कंज्यूमर सेंटीमेंट जैसी जानकारियां बुलियन मार्केट को अगला ट्रेंड देने में अहम भूमिका निभाएंगी.

Silver Rate Today Silver Rate Gold Rate Today Gold Rate