/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/2KuO1P0giS4PcDDj8ncZ.jpg)
Top 10 Thematic and Sectoral Funds of 2024: टॉप 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स ने 1 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top 10 Thematic and Sectoral Funds of 2024: म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों के बीच थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि फंड हाउस भी ऐसे बहुत सारे फंड लेकर आ रहे हैं, जो किसी खास सेक्टर या थीम पर फोकस करते हैं. थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स की खासियत ये है कि जब इनके थीम या सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर रहता है, तो ये निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. 2024 के टॉप 10 थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स ने पिछले 1 साल के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया है.
1 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले थीमैटिक और सेक्टोरल फंड
थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स की कैटेगरी में आने वाले टॉप 10 फंड्स ने पिछले 1 साल में 46.11% से 59.32% तक रिटर्न दिया है. इनमें सिर्फ एक फंड (HDFC Defence Fund) को छोड़कर बाकी सभी ने अपने बेंचमार्क की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है. लिस्ट में टॉप करने वाले फंड का रिटर्न तो बेंचमार्क के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा रहा है.
1. LIC MF Infrastructure Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 59.32%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 57.55%
बेंचमार्क : NIFTY Infrastructure Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.83%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 930.20 करोड़ रुपये
2. HDFC Defence Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 55.45%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 53.60%
बेंचमार्क : Nifty India Defence Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 75.37%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,833.68 करोड़ रुपये
3. HDFC Pharma And Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 52.50%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 50.62%
बेंचमार्क : BSE Healthcare Index (एक साल का रिटर्न : 44.84%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,477.06 करोड़ रुपये
4. Bandhan Infrastructure Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 48.80%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 47.00%
बेंचमार्क : BSE India Infrastructure Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 38.27%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,868.51 करोड़ रुपये
5. LIC MF Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 48.63%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 46.81%
बेंचमार्क : BSE Healthcare Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 45.63%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 84.66 करोड़ रुपये
6. ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics (P.H.D) Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 48.22%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 46.96%
बेंचमार्क : BSE Healthcare Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 45.63%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,084.24 करोड़ रुपये
7. Union Innovation & Opportunities Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.47%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.29%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 22.97%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 952.25 करोड़ रुपये
8. ITI Pharma and Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.42%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 43.69%
बेंचमार्क : NIFTY Healthcare Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 40.58%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 222.22 करोड़ रुपये
9. Canara Robeco Infrastructure Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.26%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.38%
बेंचमार्क : BSE India Infrastructure Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 38.27%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 910.54 करोड़ रुपये
10. UTI Healthcare Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 46.11%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 44.69%
बेंचमार्क : BSE Healthcare Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 45.63%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 1,204.07 करोड़ रुपये
थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स में निवेश के जोखिम
थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स में निवेश का रिस्क ज्यादा होता है. इसीलिए इन फंड्स को बहुत अधिक (Very High) रिस्क वाले निवेश की कैटेगरी में रखा गया है. हालांकि, ज्यादा जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न की संभावना भी होती है. निवेशकों को इन फंड्स में तभी निवेश करना चाहिए, जब वे ऊंचे रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हों और लंबी अवधि को तैयार हों.
(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)