/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/LlSQ8pYzYukDEHyrDFox.jpg)
Motilal Oswal Arbitrage Fund NFO में निवेश करने वालों को एक साल तक मैनेजमेंट फीस नहीं देनी पड़ेगी. (Image : Pixabay)
Motilal Oswal Arbitrage Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसके तहत फंड हाउस निवेशकों के लिए एक आर्बिट्राज फंड लेकर आया है. मोतीलाल ओसवाल आर्बिट्राज फंड (Motilal Oswal Arbitrage Fund) के नाम से लॉन्च इस NFO में सब्सक्रिप्शन 16 दिसंबर 2024 को खुल गया है और 19 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. इसके बाद यह योजना 27 दिसंबर 2024 से नियमित निवेश और रिडेम्पशन के लिए उपलब्ध होगी.
एक साल तक कोई मैनेजमेंट फीस नहीं
यह फंड मुख्य रूप से कैश और डेरिवेटिव मार्केट्स में मौजूद आर्बिट्राज अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार किया गया है. इस स्कीम को खास तौर पर उन निवेशकों के लिए तैयार किया गया है, जो कम जोखिम में स्थिर रिटर्न पाना चाहते हैं. योजना की एक बड़ी खूबी यह भी है कि डायरेक्ट प्लान के जरिये निवेश करने वाले इनवेस्टर्स से पहले 12 महीनों के दौरान कोई मैनेजमेंट फीस नहीं ली जाएगी. यह निवेशकों को रिटर्न बढ़ाने में मदद करेगा.
NFO का उद्देश्य
मोतीलाल ओसवाल आर्बिट्राज फंड का मुख्य उद्देश्य है निवेशकों को लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ का मौका देना. यह फंड बाजार के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में मौजूद आर्बिट्राज के मौकों का उपयोग करके कम जोखिम में बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करेगा. इसके अलावा, इस स्कीम का कुछ हिस्सा डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जाएगा. हालांकि, योजना के प्रदर्शन की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती, लेकिन इसका इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर इसे स्थिर और सुरक्षित रिटर्न का जरिया बना सकता है.
आर्बिट्राज फंड क्या है?
आर्बिट्राज फंड्स निवेश की एक अनूठी रणनीति है, जहां बाजार में मौजूद कीमत के अंतर का फायदा उठाया जाता है. उदाहरण के तौर पर, जब किसी शेयर की कीमत कैश मार्केट और फ्यूचर मार्केट में अलग-अलग होती है, तो इस अंतर का इस्तेमाल लाभ कमाने के लिए किया जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि बाजार की दिशा कुछ भी हो, कम रिस्क में रिटर्न कमाया जा सकता है. यही वजह है कि इसे कम जोखिम वाला विकल्प माना जाता है और रिस्कोमीटर पर भी इसका जोखिम का स्तर ‘लो रिस्क’ (Low Risk) है. साथ ही टैक्स के लिहाज से इसे इक्विटी फंड की कैटेगरी में रखा जाता है. आर्बिट्राज फंड्स में निवेश करने से निवेशकों को हाई लिक्वडिटी, कम वोलैटिलिटी और टैक्स बेनिफिट जैसे फायदे मिलते हैं.
मोतीलाल ओसवाल आर्बिट्राज फंड NFO की खास बातें
फंड टाइप: ओपन-एंडेड आर्बिट्राज फंड
बेंचमार्क: Nifty 50 Arbitrage TRI
NFO की अवधि: 16 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024
खरीद-बिक्री दोबारा खुलने की तारीख: 27 दिसंबर 2024
एंट्री लोड: कुछ नहीं
एग्जिट लोड: 30 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 0.25%, उसके बाद कोई चार्ज नहीं.
मिनिमम इनवेस्टमेंट: 500 रुपये
रिस्क लेवल: कम रिस्क (Low Risk)
कितने सुरक्षित होते हैं आर्बिट्राज फंड?
आर्बिट्राज फंड्स को आमतौर पर निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है, क्योंकि उनका रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता. इस योजना का मुख्य आकर्षण है इसका कम जोखिम और बाजार की उथल-पुथल से स्वतंत्र रहना. यह योजना वैकल्पिक रूप से लिक्विड और डेट फंड्स का स्थान ले सकती है. मोतीलाल ओसवाल आर्बिट्राज फंड नए और अनुभवी निवेशकों दोनों के लिए एक आकर्षक विकल्प है. यह फंड निवेशकों को कम जोखिम के साथ स्टेबल रिटर्न दे सकता है और लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का मौका उपलब्ध कराता है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपनी जोखिम सहने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर रहता है.
कौन कर सकता है निवेश?
यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो स्टेबल रिटर्न की तलाश में हैं और कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं. इक्विटी फंड जैसे टैक्स बेनिफिट के कारण यह योजना उन निवेशकों के लिए भी सही है, जो लंबी अवधि में स्थिर आय के साथ ही साथ टैक्स की बचत भी करना चाहते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.)