/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/14/VODNqi91qKWjzEDwi0pN.jpg)
Children's Day Special: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए चिल्ड्रन्स फंड में निवेश किया जा सकता है. (Image : Pixabay)
Children's Day Special: 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों के बेहतर आर्थिक भविष्य के लिए जरूरी कदम उठाकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किए जाने वाले चिल्ड्रन्स प्लान में निवेश करना भी एक ऑप्शन हो सकता है. देश के बेस्ट रिटर्न देने वाले चिल्ड्रन्स फंड ने पिछले 1 साल के दौरान करीब 35% तक मुनाफा दिया है. आप इन फंड्स के डिटेल नीचे चेक कर सकते हैं.
1 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले चिल्ड्रन्स फंड
एक साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले सभी चिल्ड्रन्स फंड के आंकड़े हमने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) से लिए हैं और 13 नवंबर 2024 तक अपडेटेड हैं. हमने सिर्फ उन्हीं फंड्स को शामिल किया है, जिनका सालाना रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा और एसेट अंडर मैनेजमेंट 300 करोड़ रुपये से अधिक है.
1. SBI Magnum Children’s Benefit Fund - Investment Plan
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 34.94 %
बेंचमार्क इंडेक्स : CRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 20.94 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,753.75 करोड़ रुपये
2. ICICI Prudential Child Care Fund-Gift Plan
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 29.51 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 17.97 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,293.82 करोड़ रुपये
3. UTI Children's Equity Fund
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 25.29 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 27.72 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,102.63 करोड़ रुपये
Also read : Children's Day: अपने बच्चों को दें आर्थिक समझदारी की सीख, इस बाल दिवस से करें शुरुआत
4. HDFC Children's Gift Fund
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 23.76 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 17.97 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 9,640.62 करोड़ रुपये
5. Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 22.63 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 27.72 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,074.23 करोड़ रुपये
6. Axis Children's Fund
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 21.40 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 17.97 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 891.29 करोड़ रुपये
7. Tata Young Citizens Fund
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 20.90 %
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 27.72 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 365.84 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल का रखें ध्यान
रिस्कोमीटर पर ऊपर दी गई सभी स्कीम्स का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. हालांकि इनमें कुछ हाइब्रिड फंड्स भी हैं, जिसका अंदाजा आप स्कीम के नाम और बेंचमार्क इंडेक्स को देखकर लगा सकते हैं. लेकिन ज्यादा इक्विटी एक्सपोजर की वजह से उन्हें भी वेरी हाई रिस्क लेवल में ही रखा गया है.
निवेश से पहले और क्या चेक करें
अगर आप बाल दिवस के मौके पर अपने बच्चों के लिए निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं और इसके लिए किसी चिल्ड्रन्स फंड में पैसे लगाने का मन बना रहे हैं, तो कोई भी फैसला लेने से पहले स्कीम के बारे में पूरी जानकारी कर लें. अगर कोई फंड, हाइब्रिड स्कीम है, तो यह देख लें कि उसमें इक्विटी और डेट की हिस्सेदारी कितनी है. डेट में निवेश फंड को तुलनात्मक रूप से ज्यादा स्टेबल बनाता है. इसके अलावा आप किसी स्कीम के रिटर्न की तुलना बेंचमार्क इंडेक्स के रिटर्न से करके यह भी जान सकते हैं कि उस फंड की निवेश रणनीति कितनी सफल रही है. कोई भी फैसला करने से पहले उस स्कीम के रिस्क लेवल और आपकी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखें. साथ ही लंबी अवधि के लिए निवेश की तैयारी रखें, तभी आप अपने बच्चों के लिए बेहतर आर्थिक भविष्य की नींव रख पाएंगे.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)