/financial-express-hindi/media/media_files/Bj1CY9MJ2isYhvKzUK07.jpg)
PAN Update Fraud Alert: पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज मेहनत की कमाई में सेंध लगा सकते हैं. (Image : Pixabay)
PAN Card Scam Links Sent to India Post Payments Bank Account Holders: पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वाले यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को हाल ही में पैन (PAN) कार्ड डिटेल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज में दावा किया गया है कि अगर ग्राहक अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं करते, तो उनका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह मैसेज एक लिंक के साथ आता है, जिसे क्लिक करने पर आपका पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा चुराने की कोशिश की जा सकती है.
क्या है इस फर्जी मैसेज की हकीकत
इस तरह के मैसेज को भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने फर्जी करार दिया है. PIB ने स्पष्ट किया है कि इंडिया पोस्ट कभी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता.
कैसा दिखता है फर्जी मैसेज?
लोगों को भेजा जा रहा यह फर्जी मैसेज कुछ इस तरह का हो सकता है:
“प्रिय यूजर, आपका पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक खाता आज ब्लॉक कर दिया गया है. कृपया तुरंत अपना PAN कार्ड अपडेट करें. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें….” ये संदेश इस तरह से लिखे जाते हैं कि लोग उन्हें आधिकारिक मानकर फौरन भरोसा कर लें, लेकिन दरअसल यह ‘फिशिंग’ (Phishing) मैसेज हैं, जिनमें आपसे जुड़ी अहम जानकारी चुराने का जाल छिपा होता है.
क्या है फिशिंग का मतलब?
फिशिंग (Phishing) एक प्रकार की ऑनलाइन ठगी है, जिसमें जालसाजी करने वाले फर्जी मैसेज के जरिए किसी व्यक्ति को अपनी सेंसेटिव इंफॉर्मेशन यानी संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए फंसाते हैं. इसके जरिए वे आपके खातों से पैसे चुराने या आपके डिवाइस में वायरस डालने की कोशिश भी कर सकते हैं.
इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें?
पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक ने सोशल मीडिया पर कुछ सुझाव दिए हैं, जो डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय सुरक्षित रहने में आपकी मदद करेंगे.
क्या करें (DO’s)
सतर्क रहें: ईमेल या मैसेज के पूरे कंटेंट को ध्यान से पढ़ें, केवल भेजने वाले का नाम देखकर भरोसा न करें.
लिंक को जांचें: किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वैधता की पुष्टि करें. यह भी देखें कि URL की शुरुआत में ‘https’ दिया हो.
संदेश की भाषा पर ध्यान दें: व्याकरण संबंधी गलतियां, अनौपचारिक भाषा और अशुद्ध संदेश फर्जी हो सकते हैं.
एंटीवायरस का उपयोग करें: अपने डिवाइस में हमेशा अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें.
सार्वजनिक Wi-Fi से बचें: सार्वजनिक यानी पब्लिक नेटवर्क पर बैंकिंग से जुड़ी या निजी जानकारी शेयर करने से बचें.
क्या न करें (DON’Ts)
अजनबी लिंक पर क्लिक न करें: अनजान टेक्स्ट मैसेज में दिए गए लिंक को कभी न खोलें.
निजी जानकारी शेयर न करें: बैंक या कोई वैधानिक संस्था कभी भी आपको मैसेज भेजकर व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने को नहीं कहती.
फर्जी कॉल या मैसेज का जवाब न दें और लॉटरी या इनाम के झूठे वादों से बचें.
असुरक्षित नेटवर्क से बचें: इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें.
Claim: The customer's India Post Payments bank account will be blocked within 24 hours if their Pan card is not updated. #PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2025
❌ This claim is #Fake
➡️ @IndiaPostOffice never sends any such messages
➡️ Never share your personal & bank details with anyone pic.twitter.com/B7CEdp0g2f
IPPB का संदेश: सतर्क रहें, स्मार्ट बैंकिंग करें
पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए कई सुझाव शेयर किए हैं:
अपने खातों की नियमित निगरानी करें.
फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से बचें.
अनजाने ईमेल अटैचमेंट या लिंक न खोलें.
पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज आपकी मेहनत की कमाई में सेंध लगा सकते हैं. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है. हमेशा किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी वैधता की जांच करें.