scorecardresearch

Post Office Fraud Alert: पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के अकाउंट होल्डर सावधान! PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी, इस लिंक को क्लिक किया तो अकाउंट हो सकता है खाली

PAN Card Scam Messages to Post Office Account Holders: पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वाले कई ग्राहकों को हाल ही में PAN कार्ड डिटेल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं.

PAN Card Scam Messages to Post Office Account Holders: पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वाले कई ग्राहकों को हाल ही में PAN कार्ड डिटेल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI scam alert, SBI rewards app fraud, SBI customers safety, APK file scam, SBI phishing scam, एसबीआई स्कैम अलर्ट, एसबीआई रिवॉर्ड्स ऐप फ्रॉड, एसबीआई ग्राहक सुरक्षा, एपीके फाइल धोखाधड़ी, एसबीआई फिशिंग स्कैम

PAN Update Fraud Alert: पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज मेहनत की कमाई में सेंध लगा सकते हैं. (Image : Pixabay)

PAN Card Scam Links Sent to India Post Payments Bank Account Holders: पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वाले यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को हाल ही में पैन (PAN) कार्ड डिटेल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज में दावा किया गया है कि अगर ग्राहक अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं करते, तो उनका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह मैसेज एक लिंक के साथ आता है, जिसे क्लिक करने पर आपका पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा चुराने की कोशिश की जा सकती है.

क्या है इस फर्जी मैसेज की हकीकत

इस तरह के मैसेज को भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने फर्जी करार दिया है. PIB ने स्पष्ट किया है कि इंडिया पोस्ट कभी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता.

Advertisment

Also read : High Return Fund: HDFC म्यूचुअल फंड की सुपरहिट स्कीम, 1 साल में SIP और लंपसम पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, इन स्टॉक्स में है निवेश

कैसा दिखता है फर्जी मैसेज?

लोगों को भेजा जा रहा यह फर्जी मैसेज कुछ इस तरह का हो सकता है:
“प्रिय यूजर, आपका पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक खाता आज ब्लॉक कर दिया गया है. कृपया तुरंत अपना PAN कार्ड अपडेट करें. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें….” ये संदेश इस तरह से लिखे जाते हैं कि लोग उन्हें आधिकारिक मानकर फौरन भरोसा कर लें, लेकिन दरअसल यह ‘फिशिंग’ (Phishing) मैसेज हैं, जिनमें आपसे जुड़ी अहम जानकारी चुराने का जाल छिपा होता है.

Also read : India 2025 Macro Outlook: फरवरी में शुरू होगा ब्याज दरें घटाने का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले 85.5 से 87.5 के बीच रहेगा रुपया, नए साल में और क्या हैं अनुमान?

क्या है फिशिंग का मतलब?

फिशिंग (Phishing) एक प्रकार की ऑनलाइन ठगी है, जिसमें जालसाजी करने वाले फर्जी मैसेज के जरिए किसी व्यक्ति को अपनी सेंसेटिव इंफॉर्मेशन यानी संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए फंसाते हैं. इसके जरिए वे आपके खातों से पैसे चुराने या आपके डिवाइस में वायरस डालने की कोशिश भी कर सकते हैं.

Also read : Tax Planning in 2025: नए साल में घटानी है टैक्स देनदारी? इन 6 उपायों से आसान होगा आपका काम

इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें?

पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक ने सोशल मीडिया पर कुछ सुझाव दिए हैं, जो डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय सुरक्षित रहने में आपकी मदद करेंगे.

क्या करें (DO’s)

  1. सतर्क रहें: ईमेल या मैसेज के पूरे कंटेंट को ध्यान से पढ़ें, केवल भेजने वाले का नाम देखकर भरोसा न करें.

  2. लिंक को जांचें: किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वैधता की पुष्टि करें. यह भी देखें कि URL की शुरुआत में ‘https’ दिया हो.

  3. संदेश की भाषा पर ध्यान दें: व्याकरण संबंधी गलतियां, अनौपचारिक भाषा और अशुद्ध संदेश फर्जी हो सकते हैं.

  4. एंटीवायरस का उपयोग करें: अपने डिवाइस में हमेशा अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें.

  5. सार्वजनिक Wi-Fi से बचें: सार्वजनिक यानी पब्लिक नेटवर्क पर बैंकिंग से जुड़ी या निजी जानकारी शेयर करने से बचें.

क्या न करें (DON’Ts)

  1. अजनबी लिंक पर क्लिक न करें: अनजान टेक्स्ट मैसेज में दिए गए लिंक को कभी न खोलें.

  2. निजी जानकारी शेयर न करें: बैंक या कोई वैधानिक संस्था कभी भी आपको मैसेज भेजकर व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने को नहीं कहती.

  3. फर्जी कॉल या मैसेज का जवाब न दें और लॉटरी या इनाम के झूठे वादों से बचें.

  4. असुरक्षित नेटवर्क से बचें: इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें.

Also read : January 2025 Market Outlook: जनवरी में टूटेगा 3 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला? Nifty के 20 साल के आंकड़ों का संकेत, और क्या बता रही है रिपोर्ट

IPPB का संदेश: सतर्क रहें, स्मार्ट बैंकिंग करें

पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए कई सुझाव शेयर किए हैं:

  • अपने खातों की नियमित निगरानी करें.

  • फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से बचें.

  • अनजाने ईमेल अटैचमेंट या लिंक न खोलें.

Also read : Mutual Fund Portfolio For 2025: नए साल में ऐसे दुरुस्त करें अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो, इन 7 बातों को कभी न भूलें

पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज आपकी मेहनत की कमाई में सेंध लगा सकते हैं. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है. हमेशा किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी वैधता की जांच करें.

Online Fraud Post Office India Post PAN