scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 1200 रुपये गिरकर 88,200 पर आया, चांदी 1800 रुपये लुढ़की, क्यों हुई ऐसी बिकवाली?

Gold Rate Today: सोना 1,200 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1,800 रुपये सस्ती होकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Rate Today: सोना 1,200 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1,800 रुपये सस्ती होकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold, Gold rate today, Gold price, Gold price today, Gold price in India, Gold price drop, MCX gold price, Gold price forecast, COMEX gold, US dollar impact on gold, Gold investment, Gold trading, Silver Rate Today

Gold and Silver Rates Today : सोमवार को भारतीय बाजार में सोने और चांदी, दोनों के भावों में भारी गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold and Silver Rates Today : सोने की कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में 99.9% प्योरिटी वाला सोना 1,200 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को यह 1,300 रुपये की तेज बढ़त के साथ 89,400 रुपये पर चला गया था, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था. चांदी के भाव भी 1800 रुपये गिरकर बंद हुए. सोमवार को आई गिरावट के लिए स्टॉकिस्ट और रिटेलर्स की बिकवाली को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.

ऊंचे कीमतों के चलते घरेलू मांग घटी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक सोने के ऊंचे दामों के चलते घरेलू बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से मांग कमजोर रही. इसके चलते मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,200 रुपये घटकर 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सेशन में यह 89,000 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को चांदी 1,800 रुपये सस्ती होकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Advertisment

Also read : Income Tax Refund : देर से रिटर्न फाइल करने पर नए टैक्स कानून में नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड? आयकर विभाग ने क्या दी सफाई

वायदा बाजार में तेजी अब भी जारी

हालांकि, एमसीएक्स (MCX) वायदा बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट 431 रुपये की बढ़त के साथ 85,118 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में नरमी से सोने को सपोर्ट मिला है.  ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में हलचल बनी रही. कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 11.25 डॉलर बढ़कर 2,911.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Also read : SBI JanNivesh : एसबीआई एमएफ की जन निवेश SIP सिर्फ 250 रुपये से शुरू, SBI योनो ऐप, पेटीएम, जिरोधा और ग्रो पर भी मिलेगी सुविधा

 ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद 

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट कायनात चैनवाला ने कहा, "कॉमेक्स पर सोना पिछले कारोबारी सेशन की गिरावट के बाद फिर से चढ़ा है. अमेरिकी रिटेल सेल्स के आंकड़े और पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडीचर (PCE) डेटा के उम्मीद से कम रहने के कारण निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व 2025 में ब्याज दरों में 40 बेसिस पॉइंट तक और कटौती कर सकता है."

Also read : Risk Free Return : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें निवेश, कभी नहीं होगा घाटा, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

कमजोर डेटा के कारण डॉलर पर दबाव

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सोने की कीमतों को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी और कमजोर अमेरिकी डॉलर से सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा, "डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर के करीब बना हुआ है, जो पिछले हफ्ते 1% से ज्यादा गिरा था. कमजोर अमेरिकी आर्थिक डेटा के कारण डॉलर पर दबाव बना हुआ है, जिससे सोने की चमक बरकरार है."

Also read : Small Cap Fund SIP Return : 27 स्मॉल कैप फंड में सिर्फ 1 ने एक साल की एसआईपी पर दिया पॉजिटिव रिटर्न, लेकिन 3 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर

अमेरिकी नीतियों और आंकड़ों पर नजर

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे अमेरिका की मॉनेटरी पॉलिसी और ग्लोबल इकनॉमिक इंडिकेटर्स की अहम भूमिका है. अबान्स होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक "निवेशक अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. यह डेटा मंगलवार को जारी किया जाएगा. इससे सोने की कीमतों की दिशा तय हो सकती है." इसके अलावा, इस सप्ताह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के मिनट्स और फेड अधिकारियों के बयानों से भी बाजार को आगे की नीतियों का संकेत मिलेगा.

Also read : Gold ETF में पैसे लगाने के लिए उमड़े निवेशक, क्या वाकई इतने बेहतर हैं ये फंड ? एक, तीन और 5 साल के रिटर्न का कैसा है रुझान

आगे क्या रहेगा ट्रेंड?

जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में मौजूदा गिरावट के बावजूद, लंबी अवधि में यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा. मार्केट में कारोबारियों की नजर आने वाले अमेरिकी इकनॉमिक डेटा और ब्याज दरों पर यूएस फेडरल रिजर्व के आने वाले फैसलों पर रहेगी.

Gold Rate Gold Price In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today