scorecardresearch

Gold on New High: सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 82,900 रुपये पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट्स ने क्या बताई वजह और आगे की चाल

Gold Rate Today : सोने के दाम एक बार फिर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को सोने का भाव 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Gold Rate Today : सोने के दाम एक बार फिर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को सोने का भाव 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold, Gold rate, Gold rate today, gold price, gold price today, gold price in India, gold price record high, gold price 83800, gold price forecast, gold market trends, सोने का भाव, सोने की कीमत, गोल्ड प्राइस टुडे, सोना 83800 रुपये, सोने का बाजार ट्रेंड, सोने में निवेश

Gold Outlook : सोने के दाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है. Photograph: (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Jumps to A New High : सोने के दाम एक बार फिर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस तरह अब सोने में लगातार सातवें कारोबरी सेशन के दौरान तेजी दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट्स में पॉजिटिव ट्रेंड और स्थानीय मांग में तेजी, सोने की कीमतों में दिख रही लगातार तेजी की बड़ी वजह है.

Also read : Mutual Fund Toppers : इक्विटी म्यूचुअल फंड के 14 महारथी ! 5 साल से हर कैटेगरी में दिया बेस्ट रिटर्न

दिल्ली में सोने का भाव

Advertisment

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 170 रुपये बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले बुधवार को यह भाव 82,730 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में सोने की कीमतों में 32.17 प्रतिशत यानी 20,180 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी 2024 में यह भाव 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

ऑगमॉन्ट (Augmont) की रिसर्च हेड, रेनिशा चैनानी का कहना है, "वैश्विक स्तर पर अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्रस्ताव ने सोने की कीमतों में तेजी ला दी है. उनकी नीतियों के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित एसेट्स की ओर बढ़ा है."

Also read : SBI Har Ghar Lakhpati : क्या है SBI की हर घर लखपति योजना? 1 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

चांदी में गिरावट 

जहां सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी के दाम में गिरावट आई है. चांदी 500 रुपये कमजोर होकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. चांदी वायदा में भी 0.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 91,522 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Also read : NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में मोमेंटम इनवेस्टिंग पर जोर, क्या है इसका मतलब, किनके लिए सही है इसमें निवेश

आने वाले दिनों में सोने की चाल

एनालिस्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतें फिलहाल अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड की वजह से कुछ दबाव में हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म नजरिए से यह तेजी बनी रह सकती है." जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के अनुसार, "सोने की कीमतों में तेजी की वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी नीतियों को लेकर अनिश्चितता है. अगर टेक्निकल नजरिये से देखें तो सोने को नीचे की तरफ 79,250 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है."

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

ग्लोबल लेवल पर सोने की स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 13.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,757.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि, ग्लोबल मार्केट्स में जारी अस्थिरता और निवेशकों की सुरक्षित निवेश में बढ़ती दिलचस्पी ने गोल्ड को सपोर्ट दिया है.

Also read : Investing in US Market : भारत में रहने वाले कैसे कर सकते हैं अमेरिकी बाजार में निवेश? क्या हैं इसके फायदे और चुनौतियां

अमेरिकी टैरिफ का क्या होगा असर? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक चांदी के सबसे बड़े प्रोड्यूसर मेक्सिको पर अमेरिकी टैरिफ का असर भी कीमतों पर पड़ सकता है. चैनानी ने कहा, "अगर चांदी पर टैरिफ लगाया गया, तो यह कीमतों को प्रभावित कर सकता है. बाजार में कारोबारी फेडरल रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग पर नजर रख रहे हैं, जो 29 जनवरी को होगी. इससे कीमतों की दिशा को लेकर और स्पष्टता मिलेगी." कुल मिलाकर सोने के दाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है. ग्लोबल मार्केट, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और स्थानीय मांग जैसे कारक सोने की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं.

Gold Rate Gold Price In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today