scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 1,00,170 पर आया, चांदी में फ्लैट कारोबार, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today : सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में कारोबार फ्लैट रहा.

Gold Price Today : सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में कारोबार फ्लैट रहा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Gold Price, Silver Price, सोने का रेट, सोने की कीमत, चांदी का भाव, gold price today, silver rate today, gold price prediction, सोना चांदी रेट, सोने का भाव आज, gold silver news, gold price expert view, सोने की ताजा कीमत, चांदी की ताजा कीमत

Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने में कमजोरी रही जबकि चांदी में फ्लैट कारोबार देखने को मिला. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी के भाव में खास हलचल नहीं दिखी और इसमें कारोबार फ्लैट रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे संकेत और घरेलू स्तर पर स्टॉकिस्टों की बिकवाली ने सोने की कीमतों को नीचे धकेला. अब सवाल है कि आगे सोने-चांदी के दाम किस दिशा में जाएंगे? 

घरेलू बाजार का हाल 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 1,00,170 रुपये पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को यह 1,00,370 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Advertisment

चांदी की बात करें तो इसमें कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर स्थिर रही.

Also read : निप्पॉन के लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 1 लाख से बनाए 1.45 करोड़, SBI MF की स्कीम 20 साल में नंबर 1, HDFC का फंड भी बेस्ट 5 में शामिल

ग्लोबल इंडिकेटर्स का असर

सोने की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का सीधा असर देखने को मिल रहा है. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.26 फीसदी फिसलकर 3,363.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं स्पॉट सिल्वर भी 0.17 फीसदी गिरकर 38.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और ट्रेजरी यील्ड की रिकवरी ने गोल्ड पर दबाव बनाया.”

Also read : HDFC MF की मनीमेकर स्कीम, 1 लाख का लंपसम हुआ 3.5 करोड़ से ज्यादा, 1000 रुपये की SIP से बना 2 करोड़ का फंड

अमेरिकी आंकड़ों पर टिकी निगाहें

सोने-चांदी की कीमतों का रुख इस हफ्ते अमेरिकी आंकड़ों पर निर्भर रहेगा. सौमिल गांधी ने बताया कि शुरुआती जॉब्लेस क्लेम्स और PCE महंगाई जैसे अहम अमेरिकी आंकड़े इस हफ्ते सामने आएंगे और इनसे बुलियन बाजार की दिशा तय होगी.

मिराए एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज़, प्रवीन सिंह ने कहा, “सोमवार को सोने की कीमतें नीचे कारोबार कर रही हैं. हालांकि अगर अमेरिकी जॉब मार्केट कमजोर होता है तो ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ेगी, जिससे गोल्ड में सकारात्मक रुझान दिख सकता है.”

Also read : High Return, Low Cost: कम खर्च में मोटा मुनाफा देने में 10 साल का चैंपियन कौन? 1 लाख को 6 लाख तक बनाने वाले 7 फंड SIP में और आगे

क्या होगा फेडरल रिजर्व का अगला कदम

हाल ही में जैक्सन होल सिम्पोजियम में अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया था. उन्होंने संकेत दिया था कि दिसंबर के बाद पहली बार जल्द ही ब्याज दरों में कटौती हो सकती है.

मेहता इक्विटीज के वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने कहा, “पिछले हफ्ते पॉवेल के नरम रुख के कारण सोने-चांदी के दामों में तेज रिकवरी देखने को मिली. लेकिन लगातार बनी महंगाई की चिंता और सुस्त आर्थिक गतिविधियां फेड को आक्रामक रेट कटौती से रोक सकती हैं. इससे सोने-चांदी की कीमतों की तेजी सीमित हो सकती है.”

Also read : Long Term High Return: 10 साल में 1 लाख को 6-7 लाख में बदलने वाले 5 फंड, SBI MF को पछाड़कर निप्पॉन की स्कीम बनी नंबर 1

अमेरिकी जीडीपी डेटा पर निवेशकों की नजर 

ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च, रेनिशा चैनानी ने कहा, “निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी जीडीपी के दूसरे तिमाही के शुरुआती आंकड़ों पर करीबी नजर रखेंगे. यह डेटा गुरुवार को आएगा और इससे US फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और बुलियन मार्केट की दिशा को लेकर और संकेत मिलेंगे.”

घरेलू स्तर पर मजबूत सपोर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमैक्स गोल्ड 3360–3370 डॉलर के दायरे में कारोबार कर रहा है. पिछले शुक्रवार को पॉवेल के नरम रुख से आई तेजी के बाद अब इसमें कंसोलिडेशन हो रहा है. घरेलू स्तर पर एमसीएक्स गोल्ड रुपये की कमजोरी और विदेशी बाजार के मजबूत ट्रेंड की वजह से सकारात्मक झुकाव के साथ ट्रेड कर रहा है. मौजूदा हालात में एमसीएक्स गोल्ड को 1,00,000 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा, जबकि ऊपर की ओर 1,02,000 रुपये पर रेजिस्टेंस दिख रहा है.”

Also read : PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन

आगे का संकेत

कुल मिलाकर, सोने की मौजूदा कमजोरी के पीछे अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों के बारे में असमंजस मुख्य वजह है. हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े कमजोर आते हैं और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मजबूत होती है तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी लौट सकती है. निवेशकों के लिए फिलहाल सतर्क रुख अपनाना ही बेहतर है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today