scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 600 रुपये बढ़कर 1,00,770 पर पहुंचा, चांदी में 3000 रुपये का उछाल, क्या रहेगा आगे का रुझान

Gold Price Today : मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये उछलकर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 3,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today : मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये उछलकर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 3,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today : Gold rate today, silver price today, gold price Delhi, सोने का भाव आज, चांदी का रेट, सोने चांदी में तेजी, gold price future trend, silver rate India, सोना कितने का है, चांदी कितने की है, chandi ka bhav, gold rate today, sone ka bhav, gold price, sone ka bhav aaj ka kya hai, sone chandi ka bhav aaj ka kya hai, sone ka rate kya hai, aaj sone ka bhav, आज का सोने का भाव

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में अच्छी-खासी तेजी नजर आई. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी के दामों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये उछलकर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी ने तो मानो रफ्तार पकड़ ली और 3,000 रुपये चढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कमजोर रुपया, ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेत और जियो-पोलिटिकल टेंशन इस तेजी की बड़ी वजह बने. अब सवाल उठता है कि आगे सोने-चांदी का रुझान कैसा रहेगा?

सोने में तेजी के प्रमुख कारण

सोने की कीमतों में मजबूती की अहम वजह रुपये की कमजोरी रही. मंगलवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 87.68 पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की खबर से घरेलू बाजारों में दबाव बना. इसका असर रुपये पर पड़ा और सोने को सपोर्ट मिला. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.37% बढ़कर 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

Also read : SBI, Nippon, TATA, ICICI, HDFC की स्कीम्स में कड़ा मुकाबला - लार्ज एंड मिडकैप फंड्स की कैटेगरी में कौन बना लंबी रेस का चैंपियन?

चांदी में जबरदस्त उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी भी तेजी से उछली है. सोमवार को जहां यह 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, वहीं मंगलवार को 3,000 रुपये चढ़कर 1,18,000 रुपये पर पहुंच गई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.21% गिरकर 38.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर दबाव

सोने में तेजी की दूसरी बड़ी वजह अमेरिका की राजनीति रही. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प तलाशना शुरू किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने का फैसला किया, जिससे केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता पर सवाल उठे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप का यह कदम फेड पर ब्याज दरें घटाने के लिए अतिरिक्त दबाव बना रहा है, और ब्याज दरों में कटौती आम तौर पर सोने के लिए फायदेमंद होती है.

Also read : NPS Returns : एनपीएस के टॉप 5 इक्विटी प्लान ने 5 साल में 20% तक दिया एनुअल रिटर्न, 5000 रुपये की SIP से कितना बना फंड

डॉलर की कमजोरी और निवेशकों का भरोसा

कोटक सिक्योरिटीज की AVP कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "स्पॉट गोल्ड में उछाल की बड़ी वजह डॉलर की कमजोरी रही. फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर चिंता बढ़ने से डॉलर कमजोर हुआ और इसका सीधा फायदा सोने को मिला."

वहीं, अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "ट्रंप का भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला और रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितता ने ट्रेडर्स को सतर्क कर दिया है. यही वजह है कि निवेशक सोने जैसे सुरक्षित एसेट की ओर रुख कर रहे हैं."

Also read : ITR filing: पहली बार फाइल करना है इनकम टैक्स रिटर्न? सबसे पहले ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, समझें पूरी प्रॉसेस

सेंट्रल बैंकों की खरीद का भी असर

हाल ही में चीन और तुर्की जैसे देशों के सेंट्रल बैंक लगातार सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं, जिससे कीमतों को और सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही, निवेशकों की निगाह अब अमेरिका के रोजगार से जुड़े आंकड़ों और जीडीपी के रिविजन पर होगी. इनसे यह संकेत मिल सकता है कि फेड ब्याज दरों में कटौती कब करेगा.

Also read : Income Tax Act : दिसंबर के अंत तक जारी होंगे इनकम टैक्स एक्ट 2025 के नए नियम, आसान फॉर्म बनाने का काम जारी

आगे क्या रहेगा रुझान

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोना फिलहाल रेंज-बाउंड लेकिन उतार-चढ़ाव भरे सत्र में है. कॉमेक्स पर 6 डॉलर और एमसीएक्स पर 200 रुपये की तेजी देखने को मिली. बाजार का ध्यान अब अगले हफ्ते के अमेरिकी रोजगार डेटा और नॉन-फार्म पेरोल्स पर होगा. इसके साथ ही सितंबर में फेड रेट कट की उम्मीदें भी बनी हुई हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितता और शांति वार्ता की सुस्ती से भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कुल मिलाकर सोना पॉजिटिव बायस के साथ 99,000 से 1,02,000 रुपये के दायरे में रह सकता है."

Also read : HDFC MF की मनीमेकर स्कीम, 1 लाख का लंपसम हुआ 3.5 करोड़ से ज्यादा, 1000 रुपये की SIP से बना 2 करोड़ का फंड

सोने और चांदी की मौजूदा तेजी सिर्फ घरेलू कारणों से नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों से भी जुड़ी हुई है. अमेरिकी राजनीति, डॉलर की कमजोरी, सेंट्रल बैंकों की खरीद और जियो-पोलिटिकल टेंशन ने मिलकर इनकी कीमतों को नई ऊंचाई दी है. ऐसे में निवेशकों की निगाहें अब आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेड की अगली चाल पर रहेंगी, जो सोने-चांदी की दिशा तय करेंगे.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today