/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/mNhBVnBjKovgaX1GJehM.jpg)
Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये गिरकर 82,840 रुपये रह गया. पिछले हफ्ते तक सोने के भाव लगातार तेजी दिखा रहे थे. लेकिन नए सप्ताह में दोनों दिन इसमें गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि इस गिरावट की वजह क्या है?
सोने की कीमत में गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 82,440 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को सोने की कीमत 83,000 रुपये थी. हालांकि, चांदी की कीमतें मंगलवार को स्थिर रहीं और यह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही.
डॉलर की मजबूती का सोने पर असर
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने बताया, "डॉलर ने अपने प्रमुख साथियों के मुकाबले मजबूती हासिल की, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक टैरिफ को 2.5% से अधिक बढ़ाने की टिप्पणी ने भी बाजार को प्रभावित किया."
फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार
सोने के बाजार में अस्थिरता का मुख्य कारण इस सप्ताह होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक है. यह बैठक ब्याज दरों को लेकर फैसले करेगी, जो डॉलर और सोने की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटीज, देवय गगलानी ने कहा, "FOMC की बैठक के अलावा, GDP डेटा, उपभोक्ता विश्वास रिपोर्ट, और जॉबलेस क्लेम डेटा भी इस सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं."
वायदा बाजार और ग्लोबल मार्केट का हाल
वायदा बाजार में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध की कीमत 327 रुपये या 0.41% बढ़कर 79,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कमजोर रुपये के चलते MCX पर सोने में सकारात्मक रुख देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड ने 2,735 डॉलर पर मजबूत समर्थन पाया, जिससे इसकी गति बनी रही." अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स गोल्ड 10 डॉलर प्रति औंस या 0.36% बढ़कर 2,776.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके साथ ही, कॉमेक्स सिल्वर में 0.48% की वृद्धि हुई और यह 30.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा.
सावधानी बरतें निवेशक
सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर की मजबूती और कमजोर घरेलू मांग है. इस सप्ताह के अंत में FOMC की बैठक और अन्य आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने के बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को इस अस्थिरता के बीच सतर्कता बरतनी चाहिए.