scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 160 रुपये नीचे आया भाव, क्या है बड़ी वजह?

Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोना 160 रुपये गिरकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोना 160 रुपये गिरकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Return, Gold Price, Gold Performance, Gold Investment, Gold vs Nifty 50, Gold vs S&P 500

Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today: भारतीय बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये गिरकर 82,840 रुपये रह गया. पिछले हफ्ते तक सोने के भाव लगातार तेजी दिखा रहे थे. लेकिन नए सप्ताह में दोनों दिन इसमें गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि इस गिरावट की वजह क्या है?

Also read : SBI Card Q3 Result: एसबीआई कार्ड के तिमाही नतीजे घोषित, उम्मीद से कमजोर क्यों रहा मुनाफा?

सोने की कीमत में गिरावट

Advertisment

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 82,440 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को सोने की कीमत 83,000 रुपये थी. हालांकि, चांदी की कीमतें मंगलवार को स्थिर रहीं और यह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही.

Also read : Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे घोषित, मुनाफा 8.02% बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये हुआ

डॉलर की मजबूती का सोने पर असर

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने बताया, "डॉलर ने अपने प्रमुख साथियों के मुकाबले मजबूती हासिल की, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक टैरिफ को 2.5% से अधिक बढ़ाने की टिप्पणी ने भी बाजार को प्रभावित किया."

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार

सोने के बाजार में अस्थिरता का मुख्य कारण इस सप्ताह होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक है. यह बैठक ब्याज दरों को लेकर फैसले करेगी, जो डॉलर और सोने की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटीज, देवय गगलानी ने कहा, "FOMC की बैठक के अलावा, GDP डेटा, उपभोक्ता विश्वास रिपोर्ट, और जॉबलेस क्लेम डेटा भी इस सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं."

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

वायदा बाजार और ग्लोबल मार्केट का हाल

वायदा बाजार में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध की कीमत 327 रुपये या 0.41% बढ़कर 79,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कमजोर रुपये के चलते MCX पर सोने में सकारात्मक रुख देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड ने 2,735 डॉलर पर मजबूत समर्थन पाया, जिससे इसकी गति बनी रही." अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स गोल्ड 10 डॉलर प्रति औंस या 0.36% बढ़कर 2,776.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके साथ ही, कॉमेक्स सिल्वर में 0.48% की वृद्धि हुई और यह 30.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा.

Also read : Hyundai Motor : भारत के 20% EV मार्केट पर हुंडई मोटर की नजर, मुनाफा 18.56% गिरने की क्या रही वजह?

सावधानी बरतें निवेशक

सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर की मजबूती और कमजोर घरेलू मांग है. इस सप्ताह के अंत में FOMC की बैठक और अन्य आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने के बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को इस अस्थिरता के बीच सतर्कता बरतनी चाहिए.

Gold Rate Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today