/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/9bmMepmu6ooNM9HjjvdG.jpg)
Gold Silver Price Today : दिल्ली से सर्राफा बाजार में सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,100 रुपये बढ़कर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही चांदी भी 1,300 रुपये बढ़कर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों में बढ़ोतरी का असर माना जा रहा है.
सोने में लगातार तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 99.9% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 1,100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले गुरुवार को यह 91,050 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह, 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक गोल्ड की कीमतों में 35% यानी 23,730 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, "सोने की कीमतों में यह तेजी ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंताओं और इसके आर्थिक विकास पर पड़ने वाले असर के कारण आई है. निवेशक सेफ एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ी है."
चांदी में भी आया उछाल
Silver Rate Today : चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो 1,300 रुपये बढ़कर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. गुरुवार को यह 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. 19 मार्च को चांदी की कीमतें रिकॉर्ड 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी थीं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव भी 542 रुपये बढ़कर 88,926 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं, क्योंकि टैरिफ को लेकर चिंता बरकरार है, जिससे निवेशकों की खरीदारी जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अप्रैल में टैरिफ बढ़ाने की आशंका से भी बाजार में असमंजस बढ़ा है."
ग्लोबल मार्केट में सोने का नया रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया, जहां स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,086.08 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स ने भी 3,124.40 डॉलर प्रति औंस का नया सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, "कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स में यह उछाल ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूरोपियन यूनियन और कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है."
सोना मार्च में अब तक 8.2% बढ़ा
गोल्ड की कीमतें इस महीने अब तक 8.2% बढ़ चुकी हैं, जिसमें जियो-पोलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों द्वारा भारी खरीदारी मुख्य कारण रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, जहां एशियाई बाजार में स्पॉट सिल्वर 34.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी, जबकि कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर्स का भाव 0.7% बढ़कर 35.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
डॉलर और रुपये के उतार-चढ़ाव का असर
रुपये में भी मजबूती देखने को मिली, जो 0.30 रुपये बढ़कर 85.45 के स्तर पर आ गया. एफआईआई द्वारा 11,111 करोड़ रुपये के भारी निवेश से रुपये को सपोर्ट मिला, जिससे यह मजबूत हुआ. जतिन त्रिवेदी ने बताया, "डॉलर की सीमित हलचल से रुपये को राहत मिली है, जिससे सोने की कीमतों को और मजबूती मिली. आने वाला अमेरिकी कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स डेटा महत्वपूर्ण है, जो डॉलर की अस्थिरता को प्रभावित कर सकता है."
फेडरल रिजर्व पर निवेशकों की नजर
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि यूएस फेड की मॉनेटरी पॉलिसी के रुख को समझा जा सके. इसके अलावा, अमेरिकी पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) डेटा भी बाजार के लिए अहम रहेगा, क्योंकि यह फेडरल रिजर्व की आने वाली पॉलिसी का संकेत दे सकता है."
कुल मिलाकर, सोने और चांदी की कीमतों में आई यह तेजी निवेशकों के सेफ एसेट्स की ओर झुकाव, ग्लोबल इकॉनमी में उथल-पुथल और अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी से प्रभावित है. डॉलर और रुपये के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ फेडरल रिजर्व की आने वाली घोषणाएं भी इस दिशा को तय करेंगी. ऐसे में निवेशकों को सतर्कता से निवेश करने की जरूरत है.