/financial-express-hindi/media/media_files/Rp2gExpfblrwf9YvyByo.jpg)
Gold rate today : बुधवार को सोने का भाव नई ऊंचाई पर बंद हुआ. (Image : Pixabay)
Gold On New Record High Today :सोने की कीमतों ने बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाते हुए 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में 4,360 रुपये (5.5%) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. निवेशकों की मजबूत मांग, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है.
ज्वैलर्स, रिटेल बायर्स की भारी खरीदारी से आई तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वैलर्स और खुदरा निवेशकों की ओर से आई जबरदस्त खरीदारी ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है. साल की शुरुआत से ही सोने में तेजी बनी हुई है, जो दर्शाता है कि निवेशक इसे सुरक्षित संपत्ति (Safe-haven asset) के रूप में देख रहे हैं.
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज), देवय गागलानी ने कहा, "MCX पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स में गिरावट और अमेरिका के कमजोर उपभोक्ता डेटा ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया. अमेरिकी टेक स्टॉक्स में गिरावट के बाद निवेशक सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ी है."
फ्यूचर ट्रेड में भी सोना, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर फरवरी डिलीवरी के गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 80,517 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंचे. वहीं, अप्रैल डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट 81,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. यह पहली बार है जब सोना इस स्तर तक पहुंचा है.
चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई. बुधवार को चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सेशन में 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
फेडरल रिजर्व की बैठक पर निवेशकों की नजर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. Comex गोल्ड फ्यूचर्स 2,794.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. इस बीच, निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की इंटरेस्ट रेट पॉलिसी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, "बाजार में सोने की मांग इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (ट्रंप) के संभावित टैरिफ प्लान से सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं."
LKP सिक्योरिटीज के वीपी एंड रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतीन त्रिवेदी ने कहा, "बाजार भागीदार फेडरल रिजर्व की इंटरेस्ट रेट पॉलिसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि तुरंत दरों में कटौती की संभावना कम है, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से आगे की दिशा के संकेत मिल सकते हैं."
क्या सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है. अगर अमेरिका में आर्थिक मंदी के संकेत बढ़ते हैं या फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को स्थिर रखता है, तो निवेशकों का ध्यान सोने की ओर बढ़ेगा, जिससे इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, "फेडरल रिजर्व की पहली बैठक के बाद निवेशक यह देखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि मार्च में होने वाली बैठक में क्या संकेत मिलते हैं."
सोने की कीमतों में हालिया उछाल कई वजहों से आया है, जिसमें डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े और निवेशकों की सेफ हेवन एसेट की तलाश शामिल है. भारत में ज्वैलर्स और रिटेल खरीदारों की मजबूत मांग ने भी इसे नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. आगे की स्थिति अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले और ग्लोबल इकनॉमिक सिचुएशन पर निर्भर करेगी.