/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/03/wz9oUmBu6IfDTZyyV0JC.jpg)
Gold Rate Today: सोमवार को सोने ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया. (Image : Freepik)
Gold Rate Today Breaks New Level : सोने के भाव में सोमवार को एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में यह तेजी दर्ज की गई. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है, जब सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.
85,300 रुपये पर पहुंचा भाव
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें शनिवार के 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर सोमवार को 85,300 रुपये पर पहुंच गईं. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी 400 रुपये की बढ़त देखी गई और यह 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, चांदी की कीमत भी 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
सोने की कीमतों में इस उछाल का एक प्रमुख कारण रुपये में आई कमजोरी भी है. सोमवार को रुपया 55 पैसे की भारी गिरावट के साथ 87.17 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, अमेरिका द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाए गए टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में भी सोने की मांग बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है.
वायदा बाजार में भी मजबूती
वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट 461 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे. इसी तरह, चांदी का मार्च डिलीवरी वायदा 436 रुपये की बढ़त के साथ 93,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया.
LKP सिक्योरिटीज के वीपी और सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "अमेरिका में संभावित व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण निवेशकों ने सेफ हेवन एसेट्स में निवेश बढ़ाया है, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स सोमवार को 7.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,827.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए. हालांकि, शुक्रवार को सोने की कीमतें 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थीं.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "सोने की कीमतें अमेरिकी डॉलर में मजबूती और लॉन्ग लिक्विडेशन के दबाव में थोड़ी कमजोर हुई हैं. अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ा है."
क्या हैं भविष्य के संकेत?
इस हफ्ते कमोडिटी मार्केट के लिए अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के एसोसिएट वीपी (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, "इस सप्ताह JOLTs जॉब ओपनिंग, ISM सर्विसेज, ADP एम्प्लॉयमेंट और नॉन-फार्म पेरोल डेटा जारी होगा, जिससे बुलियन मार्केट की दिशा तय होगी." सोने की कीमतों में हालिया तेजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि निवेशकों की नजरें अब बाजार की आगामी घटनाओं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों पर टिकी रहेंगी. अमेरिकी डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक हालात आने वाले दिनों में सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे.