scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने ने फिर लगाई ऊंची छलांग, 85 हजार रुपये का लेवल तोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड, क्या है वजह और आगे का रुझान?

Gold At New High Today: सोने के भाव में सोमवार को जोरदार उछाल आया और यह दिल्ली में 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Gold At New High Today: सोने के भाव में सोमवार को जोरदार उछाल आया और यह दिल्ली में 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Rate Today, Gold Price, Gold Hits Record High,

Gold Rate Today: सोमवार को सोने ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया. (Image : Freepik)

Gold Rate Today Breaks New Level : सोने के भाव में सोमवार को एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में यह तेजी दर्ज की गई. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है, जब सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. 

Also read : Income Tax : स्लैब रेट से टैक्स लगने पर भी 12 लाख से कम नहीं होगी सालाना आय, मार्जिनल रिलीफ का मिलेगा फायदा

85,300 रुपये पर पहुंचा भाव

Advertisment

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें शनिवार के 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर सोमवार को 85,300 रुपये पर पहुंच गईं. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी 400 रुपये की बढ़त देखी गई और यह 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, चांदी की कीमत भी 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Also read : Aditya Birla Capital Q3 Results : आदित्य बिरला कैपिटल के मुनाफे में गिरावट, लेकिन टोटल AUM 27% बढ़ा, कन्सॉलिडेटड रेवेन्यू भी 10% बढ़ी

रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

सोने की कीमतों में इस उछाल का एक प्रमुख कारण रुपये में आई कमजोरी भी है. सोमवार को रुपया 55 पैसे की भारी गिरावट के साथ 87.17 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, अमेरिका द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाए गए टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में भी सोने की मांग बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है.

Also read : Tax Free Income for Govt Employees : सरकारी कर्मचारियों की 14 लाख की आय भी हो सकती है टैक्स फ्री, NPS में ऐसे करना होगा निवेश

वायदा बाजार में भी मजबूती

वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट 461 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे. इसी तरह, चांदी का मार्च डिलीवरी वायदा 436 रुपये की बढ़त के साथ 93,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया.

LKP सिक्योरिटीज के वीपी और सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "अमेरिका में संभावित व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण निवेशकों ने सेफ हेवन एसेट्स में निवेश बढ़ाया है, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है."

Also read : Income Tax New Slab Rates : 12 लाख से 50 लाख तक, कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, कितने बचेंगे पैसे? इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स सोमवार को 7.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,827.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए. हालांकि, शुक्रवार को सोने की कीमतें 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थीं.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "सोने की कीमतें अमेरिकी डॉलर में मजबूती और लॉन्ग लिक्विडेशन के दबाव में थोड़ी कमजोर हुई हैं. अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ा है."

Also read : Income Tax New Slab : 12 लाख रुपये तक सालाना आमदनी कैसे हुई टैक्स फ्री, दूर करें सारा कनफ्यूजन, ये रहा कैलकुलेशन

क्या हैं भविष्य के संकेत?

इस हफ्ते कमोडिटी मार्केट के लिए अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के एसोसिएट वीपी (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, "इस सप्ताह JOLTs जॉब ओपनिंग, ISM सर्विसेज, ADP एम्प्लॉयमेंट और नॉन-फार्म पेरोल डेटा जारी होगा, जिससे बुलियन मार्केट की दिशा तय होगी." सोने की कीमतों में हालिया तेजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि निवेशकों की नजरें अब बाजार की आगामी घटनाओं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों पर टिकी रहेंगी. अमेरिकी डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक हालात आने वाले दिनों में सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे.

Gold Rate Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today