/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/20f6kHKDhhZFachFBcaP.jpg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये उछलकर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी के साथ चांदी भी पीछे नहीं रही और 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. बीते पांच कारोबारी सत्रों में सोने ने 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल और अमेरिका के नए टैरिफ फैसलों ने निवेशकों को सोने-चांदी की ओर खींचा है.
लगातार खरीदारी से सोने में आई रफ्तार
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 800 रुपये की बढ़त के साथ 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1,03,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. गुरुवार को भी सोना 3,600 रुपये की बढ़त के साथ 1,02,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका द्वारा स्विट्ज़रलैंड से आयात होने वाले 1 किलो और 100 औंस के सोने की छड़ों पर 39% का नया टैरिफ लगाने के फैसले ने सप्लाई पर असर डाला है. साथ ही इससे निवेशकों में सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की मांग और बढ़ गई है.
सप्लाई चेन में रुकावट का भी असर
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है, "अमेरिका ने स्विट्जरलैंड से आने वाले सोने पर 39 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिससे सप्लाई चेन में रुकावट आई है. इससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है और निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हुए खरीदारी तेज़ कर दी है."
स्विट्ज़रलैंड लंबे समय से सोने के रिफाइनिंग का प्रमुख केंद्र रहा है, और वहां से बड़ी मात्रा में सोना दुनिया भर में जाता है. इस नए टैरिफ ने अब तक की छूट को खत्म कर दिया है और इससे बाजार में अस्थिरता और बढ़ सकती है.
चांदी 5 दिन में 5,500 रुपये उछली
केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतें भी रफ्तार पकड़ चुकी हैं. शुक्रवार को चांदी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीते पांच कारोबारी सत्रों में चांदी ने 5,500 रुपये की बढ़त दर्ज की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं.
कमजोर अमेरिकी आंकड़ों से सोने को मिला सपोर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है, "दुनिया के पैमाने पर आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका की नई टैरिफ नीति के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण यह उम्मीद भी बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरों में कटौती करेगा."
दरअसल, अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े अनुमान से ज्यादा आए हैं और इससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दर घटाने का दबाव बढ़ा है. इसका सीधा फायदा सोने जैसे सेफ हेवन एसेट्स को मिलता है.
Also read : HDFC बैंक ने घटाई ब्याज दरें, कितने समय के लोन पर अब कितना लगेगा इंटरेस्ट, चेक डिटेल
MCX पर भी सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 782 रुपये चढ़कर 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 849 रुपये की उछाल के साथ 1,03,195 रुपये पर पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसी तरह, चांदी के सितंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट में भी 554 रुपये की तेजी रही और यह 1,14,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
ट्रंप की नीति से बना रहेगा उतार-चढ़ाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है, "घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी. भारत-अमेरिका डील की संभावनाएं भी फिलहाल कमजोर दिख रही हैं, जिससे आगे भी कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है." उन्होंने यह भी कहा कि, "अभी के लिए सोना 1,00,000 से 1,02,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है, लेकिन रुपये में मजबूती आने पर तेजी पर लगाम लग सकती है."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बना नया रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,388.56 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही. हालांकि दिन के दौरान इसमें 104 डॉलर यानी 3.06 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली और यह 3,500.33 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया.
ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीषा चैनानी ने कहा, "बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा इस साल छठी बार ब्याज दरों में कटौती और बेरोजगारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी से सोने को समर्थन मिला है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,500 डॉलर के पार चला गया है."
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी हल्की बढ़त के साथ 38.28 डॉलर प्रति औंस पर रही.
आगे का रुझान
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ नीति, वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और कमजोर अमेरिकी आंकड़ों के कारण सोने और चांदी की कीमतों को निकट भविष्य में मजबूती मिलती रहेगी. हालांकि घरेलू स्तर पर रुपये की चाल और फेडरल रिजर्व की आगामी नीति बैठक से जुड़ी खबरें कीमतों की दिशा तय करेंगी.