scorecardresearch

Gold Hits New High Again : सोना एक बार फिर नई ऊंचाई पर, 1000 रुपये की छलांग के साथ 1.07 लाख के पार

Gold Rate Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने ने बुधवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया और 1000 रुपये उछलकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया.

Gold Rate Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने ने बुधवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया और 1000 रुपये उछलकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold price today, gold new high, gold experts view, silver flat, gold rally, gold investment, सोना भाव, सोना नई ऊंचाई, सोना चांदी रेट, सोना तेजी, सोने में निवेश, चांदी का भाव, सोना एक्सपर्ट्स राय

Gold Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बना डाला. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने ने बुधवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया. सोना 1000 रुपये उछलकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. इस तरह सोने ने लगातार आठवें कारोबारी सेशन में तेजी दिखाई है. मंगलवार को यह 1,06,070 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना टैक्स सहित 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

इसके मुकाबले चांदी का कारोबार बिल्कुल फ्लैट रहा और यह 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. न्यूयॉर्क में स्पॉट सिल्वर हल्की गिरावट के साथ 40.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Advertisment

Also read : Gold and Silver Investment : सोने-चांदी में तेजी के बीच क्या करें निवेशक? क्या गोल्ड और सिल्वर ETF में लगाने चाहिए पैसे

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया इतिहास रच दिया और यह 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दरों में कटौती, रूस-यूक्रेन तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती की आशंकाओं ने सोने को मजबूती दी है. निवेशक इसे एक सेफ हैवन यानी सुरक्षित निवेश के तौर पर चुन रहे हैं.

Also read : GST Council Meeting 2025 : जीएसटी काउंसिल ने 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब को दी मंजूरी - रिपोर्ट

जियो-पोलिटिकल टेंशन और महंगाई का असर

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "सोने में तेजी जारी है क्योंकि सुरक्षित निवेश की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है. फेड से रेट कटौती की उम्मीदें, बढ़ते जियो-पोलिटिकल टेंशन और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चिंता इस रैली को और तेज कर रही है."

उन्होंने आगे कहा कि इस हफ्ते ओपेक+ की बैठक होने वाली है, जबकि हाल ही में यूक्रेन के हमले से रूस की करीब 17 प्रतिशत तेल प्रोसेसिंग क्षमता प्रभावित हुई है. इसके चलते तेल की कीमतों में भी उछाल आया है, जो महंगाई को बढ़ा सकता है और डॉलर को कमजोर कर सकता है. यही स्थिति सोने को और सहारा दे रही है.

Also read : Rupee Dollar Exchange Rate : बहुत जल्द 88.5 रुपये तक पहुंचेगा एक डॉलर का रेट? बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में अनुमान

यूएस फेड की नीतियों से सोने को सपोर्ट

वेंचुरा के हेड ऑफ कमोडिटी एंड सीआरएम एन एस रामास्वामी ने कहा, "सोने की यह रैली सिर्फ महंगाई से बचाव का जरिया नहीं है, बल्कि इसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी शामिल हैं. इस महीने फेड की ओर से दरों में कमी का अनुमान है."

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता भी सोने को मजबूत कर रही है. उनका मानना है कि मौजूदा तेजी में जल्द ही प्रॉफिट बुकिंग की संभावना नहीं है.

Also read : ITR Refund : आपका इनकम टैक्स रिफंड मिलने में हो रही है देर? ये हो सकते हैं बड़े कारण

अंतरराष्ट्रीय बाजार और ट्रेड टेंशन

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से टैरिफ पर तेज फैसले की मांग की है, जबकि अपीलीय अदालत ने इन्हें गैर-कानूनी करार दिया था. इससे व्यापारिक तनाव की संभावना बढ़ गई है और निवेशक सुरक्षित ठिकाने के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं."

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, एक साथ कई स्कीम में निवेश का मौका देने वाले FoF की बड़ी बातें

डॉलर की कमजोरी का भी असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने ने कॉमेक्स पर 3545 डॉलर और एमसीएक्स पर 1,06,300 रुपये का स्तर छूकर मजबूती दिखाई है. डॉलर की कमजोरी, टैरिफ अनिश्चितता और अमेरिका, भारत, रूस और चीन के बीच जियो-पोलिटिकल हालात ने सोने को और मजबूती दी है."

उन्होंने आगे कहा कि इस हफ्ते अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जैसे आईएसएम सर्विसेज पीएमआई, जॉबलेस क्लेम्स और फेड अधिकारियों की टिप्पणियां बाजार की दिशा तय करेंगी. कॉमेक्स पर सोने का सपोर्ट 3480 डॉलर और रेजिस्टेंस 3565 डॉलर है, जबकि एमसीएक्स पर यह 1,05,000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट और 1,07,500 रुपये पर रेजिस्टेंस पा रहा है.

Also read : NFO Alert : 21 सेक्टर्स की टॉप कंपनियों में निवेश का मौका, बंधन BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड में और क्या है खास

निवेशकों के लिए संकेत

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा हालात में सोना मजबूती बनाए रख सकता है. महंगाई और जियो-पोलिटिकल टेंशन इसकी चमक को और बढ़ा रहे हैं. वहीं, चांदी फिलहाल स्थिर दिखाई दे रही है. ऐसे में निवेशकों को आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेड के फैसलों पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today