/financial-express-hindi/media/media_files/hW7THYMi713NTlhkxrk2.jpg)
Gold silver price today: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने -चांदी में तेजी का रुख देखने को मिला. (Image : Pixabay)
Gold silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोने और चांदी, दोनों के भावों में तेजी का रुख देखने को मिला. दिल्ली में सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी का भाव भी 300 रुपये बढ़कर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बाजार में अमेरिका के रोजगार से जुड़े ताजा आंकड़े सामने आने का इंतजार हो रहा है, जिससे ब्याज दरों के आगे के लिए महत्वपूर्ण संकेत मिल सकते हैं.
सोने-चांदी में कैसा रहा रुझान
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट स्पॉट गोल्ड का भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये अधिक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने के भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती की वजह से देखने को मिली है. बुधवार को दिल्ली में चांदी का रेट भी 300 रुपये बढ़कर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सेशन में 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
अमेरिका के मैक्रो डेटा का इंतजार
सौमिल गांधी के मुताबिक बुधवार को सोना मामूली बढ़त के साथ सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि व्यापारी अमेरिका के मैक्रो डेटा के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की टाइमिंग के बारे में नई जानकारी दे सकता है. ग्लोबल मार्केट में, कॉमेक्स (Comex) पर स्पॉट गोल्ड 2,339 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 4 डॉलर थोड़ा ऊपर था. इसके अलावा, चांदी भी 29.80 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले सत्र में यह 29.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
Also read : शेयर बाजार में अगले 3 साल कैसा रहेगा रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO का क्या है अनुमान
डॉलर और गोल्ड को दिशा देंगे अमेरिकी आंकड़े
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड प्रमुख पॉवेल ने अपने भाषण में संकेत दिया है कि अगर इंफ्लेशन के आंकड़ों में गिरावट जारी रहती है और आर्थिक और रोजगार के आंकड़े खराब रहते हैं तो ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. इससे इस सप्ताह के बेरोजगारी और बेरोजगारी के आंकड़े विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि यह डॉलर और सोने दोनों के रुझानों को दिशा देगा."
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, "डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच पिछले कुछ सत्रों से स्थिर कारोबार के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों के बाद अब निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के बारे में अधिक संकेतों के लिए इस सप्ताह के अंत में आने वाले अमेरिकी रोजगार डेटा की प्रतीक्षा कर रहे हैं."
पॉवेल ने अपने भाषण में क्या कहा
पॉवेल ने अपने भाषण में कहा है कि फेड को इस साल या अगले साल इंफ्लेशन के 2 फीसदी तक आने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा है कि ब्याज दर में कटौती पर कोई भी फैसला करने से पहले फेड को और अधिक डेटा देखना होगा, वरना महंगाई के एक बार फिर बेकाबू होने का जोखिम बना रहेगा.
करेंसी मार्केट का हाल
जतिन त्रिवेदी ने करेंसी मार्केट की चर्चा करते हुए बताया कि बुधवार को रुपया 83.53 के आसपास के दायरे में स्थिर रहा और 83.51 की तुलना में थोड़ा नीचे आकर बंद हुआ. उन्होंने कहा कि आईएसएम नॉन मैन्युफैक्चरिंग (ISM Non-Manufacturing) और एडीपी नॉन फॉर्म एंप्लॉयमेंट चेंज (ADP Non-Farm Employment Change) के अहम आंकड़े आने के बाद डॉलर में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इससे रुपये में भी हलचल बने रहने के आसार हैं. एंजेल वन के डीवीपी-रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज प्रथमेश माल्या के अनुसार, यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी और मजबूत डॉलर के कारण सोने पर दबाव बने रहने की उम्मीद है.