scorecardresearch

Gold Silver Rate Today: चांदी 2,000 रुपये की छलांग के साथ 1.04 लाख पर, सोना भी 430 रुपये ऊपर, एक्सपर्ट्स ने क्या कहा

Gold Silver Price Today: चांदी ने 2000 रुपये की तेजी के साथ 1.04 लाख रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. सोना भी 430 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया.

Gold Silver Price Today: चांदी ने 2000 रुपये की तेजी के साथ 1.04 लाख रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. सोना भी 430 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  Gold Rate Today, Silver Price Today, Gold Silver Price, Gold at record high, Silver at 1.5 lakh, सोना चांदी का भाव, सोना नई ऊंचाई पर, चांदी का भाव आज, सोना चांदी रेट, गोल्ड रेट टुडे

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में गुरुवार को अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. (AI Generated Image / Gemini)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: बुलियन मार्केट में गुरुवार को चांदी और सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. चांदी ने जहां अब तक की सबसे ऊंची कीमत छूते हुए 1.04 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं सोना भी 430 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. लगातार चौथे दिन चांदी की कीमतों में तेजी का यह सिलसिला घरेलू बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के संकेतों के चलते बना हुआ है.

चांदी का नया रिकॉर्ड, सोना भी तेजी पर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये की बड़ी छलांग के साथ 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने 1,03,500 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "घरेलू बाजार में चांदी की कीमत ने नया ऑल टाइम हाई छू लिया है. इसके पीछे मजबूत फंडामेंटल, औद्योगिक मांग में वृद्धि, महंगाई से सुरक्षा और वैश्विक स्तर पर सप्लाई की तंगी जैसे कारक हैं." 

99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 430 रुपये चढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी वाला चांदी वायदा भाव 3,833 रुपये यानी 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 1,05,213 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा वायदा भाव है.

Also read : HDFC बैंक की UPI समेत कई सर्विसेज 4 घंटे तक रहेंगी ठप, जान लें तारीख और समय वरना होगी मुश्किल

दिवाली तक 1.20 लाख पर जा सकती है चांदी

मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने कहा, "चांदी की कीमतें इस दिवाली तक 1,14,000 से लेकर 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं, लेकिन निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा क्योंकि वैश्विक अस्थिरता अभी भी बरकरार है."

Also read : 5 साल में पैसे 4 गुना करने वाले 5 स्टार फंड : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट

गोल्ड में क्यों दिख रही है तेजी

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़ती मांग के चलते गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है. अमेरिका में टैरिफ असमंजस और कर्ज संकट के चलते गोल्ड को सेफ हेवन माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,395 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गई है जबकि एमसीएक्स गोल्ड 98,450 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है." त्रिवेदी के अनुसार, वैश्विक राजनीतिक तनाव और व्यापार असंतुलन की स्थिति से बुलियन मार्केट की धारणा फिलहाल पॉजिटिव बनी हुई है.

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट की रेस जीतनी है तो पहले से करें तैयारी, आखिरी वक्त में दौड़ने से नहीं बनेगा काम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल

स्पॉट गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21.58 डॉलर की तेजी के साथ 3,393.93 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. वहीं, स्पॉट सिल्वर करीब 4 फीसदी चढ़कर 35.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. सौमिल गांधी के मुताबिक, "स्पॉट सिल्वर ने पिछले रेजिस्टेंस लेवल यानी 35 डॉलर प्रति औंस को पार कर लिया है और अब 12 साल के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही है."

Also read : ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रूल्स में बड़ा बदलाव : क्या है खर्च की नई लिमिट और एलिजिबलिटी

क्या आगे भी जारी रहेगा यही रुझान

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिन्तन मेहता ने कहा कि, "निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल डाटा पर रहेगी, जिससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसी नए भू-राजनीतिक संकट की स्थिति बनी, तो निवेशक एक बार फिर गोल्ड की ओर भाग सकते हैं."

Also read : 7 इक्विटी फंड्स ने 3 महीने में दिया 10% तक निगेटिव रिटर्न, लेकिन 1 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर, इन सभी में क्या है कॉमन

टेक्निकल चार्ट्स पर क्या दिख रहा ट्रेंड

JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (EBG – कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "ECB की बैठक और अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के आने से पहले गोल्ड में थोड़ी स्थिरता दिख सकती है, लेकिन समग्र दृष्टिकोण अभी भी सकारात्मक है. टैरिफ, कमजोर अमेरिकी डेटा और गिरते ट्रेजरी यील्ड एवं डॉलर इंडेक्स के कारण अनिश्चितता बनी हुई है. चार्ट पर अगर गोल्ड 97,850/ 97,650 के सपोर्ट के ऊपर बना रहता है, तो यह 98,650/ 99,000 रुपये तक जा सकता है."

बाजार की मौजूदा चाल साफ संकेत दे रही है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का ट्रेंड निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है. हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और डेटा रिलीज इस रफ्तार में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं. निवेशकों को विशेषज्ञों की सलाह और बाजार की चाल को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

Gold Rate Silver Rate Gold Silver Silver Rate Today Gold Rate Today