/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/w3ZHwlRWemGB5dKrb4pQ.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में गुरुवार को अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. (AI Generated Image / Gemini)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: बुलियन मार्केट में गुरुवार को चांदी और सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. चांदी ने जहां अब तक की सबसे ऊंची कीमत छूते हुए 1.04 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं सोना भी 430 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. लगातार चौथे दिन चांदी की कीमतों में तेजी का यह सिलसिला घरेलू बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के संकेतों के चलते बना हुआ है.
चांदी का नया रिकॉर्ड, सोना भी तेजी पर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये की बड़ी छलांग के साथ 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने 1,03,500 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "घरेलू बाजार में चांदी की कीमत ने नया ऑल टाइम हाई छू लिया है. इसके पीछे मजबूत फंडामेंटल, औद्योगिक मांग में वृद्धि, महंगाई से सुरक्षा और वैश्विक स्तर पर सप्लाई की तंगी जैसे कारक हैं."
99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 430 रुपये चढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी वाला चांदी वायदा भाव 3,833 रुपये यानी 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 1,05,213 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा वायदा भाव है.
दिवाली तक 1.20 लाख पर जा सकती है चांदी
मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने कहा, "चांदी की कीमतें इस दिवाली तक 1,14,000 से लेकर 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं, लेकिन निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा क्योंकि वैश्विक अस्थिरता अभी भी बरकरार है."
गोल्ड में क्यों दिख रही है तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़ती मांग के चलते गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है. अमेरिका में टैरिफ असमंजस और कर्ज संकट के चलते गोल्ड को सेफ हेवन माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,395 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गई है जबकि एमसीएक्स गोल्ड 98,450 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है." त्रिवेदी के अनुसार, वैश्विक राजनीतिक तनाव और व्यापार असंतुलन की स्थिति से बुलियन मार्केट की धारणा फिलहाल पॉजिटिव बनी हुई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल
स्पॉट गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21.58 डॉलर की तेजी के साथ 3,393.93 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. वहीं, स्पॉट सिल्वर करीब 4 फीसदी चढ़कर 35.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. सौमिल गांधी के मुताबिक, "स्पॉट सिल्वर ने पिछले रेजिस्टेंस लेवल यानी 35 डॉलर प्रति औंस को पार कर लिया है और अब 12 साल के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही है."
क्या आगे भी जारी रहेगा यही रुझान
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिन्तन मेहता ने कहा कि, "निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल डाटा पर रहेगी, जिससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसी नए भू-राजनीतिक संकट की स्थिति बनी, तो निवेशक एक बार फिर गोल्ड की ओर भाग सकते हैं."
टेक्निकल चार्ट्स पर क्या दिख रहा ट्रेंड
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (EBG – कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "ECB की बैठक और अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के आने से पहले गोल्ड में थोड़ी स्थिरता दिख सकती है, लेकिन समग्र दृष्टिकोण अभी भी सकारात्मक है. टैरिफ, कमजोर अमेरिकी डेटा और गिरते ट्रेजरी यील्ड एवं डॉलर इंडेक्स के कारण अनिश्चितता बनी हुई है. चार्ट पर अगर गोल्ड 97,850/ 97,650 के सपोर्ट के ऊपर बना रहता है, तो यह 98,650/ 99,000 रुपये तक जा सकता है."
बाजार की मौजूदा चाल साफ संकेत दे रही है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का ट्रेंड निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है. हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और डेटा रिलीज इस रफ्तार में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं. निवेशकों को विशेषज्ञों की सलाह और बाजार की चाल को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए.