/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/hdfc-bank-services-downtime-ai-generated-2025-08-18-19-28-45.jpg)
HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक की कुछ अहम सेवाएं 22 और 23 अगस्त को बंद रहेंगी. (AI Generated Image)
HDFC Bank Alert: अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर दिया है कि 22 और 23 अगस्त 2025 को बैंक की कुछ अहम सेवाएं बंद रहेंगी. इसकी वजह है सिस्टम मेंटेनेंस, जिससे बैंकिंग अनुभव को और बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है, तो पहले से तैयारी कर लेना आपके लिए बेहतर होगा.
कब और कितने समय तक बंद रहेंगी सेवाएं
एचडीएफसी बैंक ने जानकारी दी है कि 22 अगस्त की रात 11 बजे से लेकर 23 अगस्त की सुबह 6 बजे तक कुछ सर्विसेज उपलब्ध नहीं होंगी. यानी करीब 7 घंटे तक ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कौन-कौन सी सर्विसेज नहीं मिलेंगी
बैंक के मुताबिक इस अवधि में ग्राहकों को मिलने वाली कई सर्विसेज पर असर पड़ेगा. इनमें शामिल हैं:
फोन बैंकिंग IVR
ईमेल और सोशल मीडिया सपोर्ट
चैट बैंकिंग (WhatApp पर)
SMS बैंकिंग
कौन सी सर्विसेज मिलती रहेंगी
मेंटेनेंस के दौरान भी कई अहम डिजिटल सर्विसेज चालू रहेंगी. मिसाल के तौर पर अकांउट या कार्ड ब्लॉक कराने जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए टोल-फ्री नंबर इस दौरान भी काम करेगा. साथ ही ग्राहक अपने बैंकिंग के कामकाज के लिए इन सर्विसेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें शामिल हैं:
फोन बैंकिंग एजेंट सर्विसेज
नेट बैंकिंग
PayZapp
MyCards
नेट बैंकिंग से कर सकते हैं 200 से ज्यादा काम
एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस ग्राहकों के लिए सबसे आसान विकल्प है. इसके जरिए बिना बैंक जाए आप 200 से ज्यादा तरह के काम ऑनलाइन कर सकते हैं. जैसे फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट और बहुत कुछ. अच्छी बात ये है कि हर ग्राहक के लिए नेट बैंकिंग अकाउंट अपने आप बन जाता है. अगर आपने अभी तक इसे एक्टिवेट नहीं किया है, तो इसे तुरंत फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे करें नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, तो ये प्रोसेस बेहद आसान है:
कस्टमर आईडी डालें
मोबाइल नंबर कन्फर्म करें
मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें
डेबिट कार्ड की डिटेल डालें
नया IPIN सेट करें
अब आप नए IPIN से नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं
HDFC बैंक के एटीएम से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आप चाहें तो नजदीकी एचडीएफसी एटीएम से भी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
एटीएम में डेबिट कार्ड और पिन डालें
मेन स्क्रीन से ‘Other Option’ चुनें
नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सेलेक्ट कर कन्फर्म करें
नेट बैंकिंग के लिए पिन आपके पते पर कूरियर कर दिया जाएगा
ग्राहकों के लिए संदेश
एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि सिस्टम मेंटेनेंस से ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित बैंकिंग सुविधा मिलेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है, तो उसे 22 या 23 अगस्त की रात के पहले ही निपटा लेना समझदारी होगी.