scorecardresearch

HDFC Bank Alert : एचडीएफसी बैंक की कई सर्विसेज 22-23 अगस्त को रहेंगी डाउन, ऐसे निपटा सकते हैं जरूरी काम

HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर दिया है कि 22 अगस्त और 23 अगस्त 2025 को बैंक की कुछ जरूरी सर्विसेज बंद रहेंगी. इस दौरान जरूरी काम हो तो क्या करें?

HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर दिया है कि 22 अगस्त और 23 अगस्त 2025 को बैंक की कुछ जरूरी सर्विसेज बंद रहेंगी. इस दौरान जरूरी काम हो तो क्या करें?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank, HDFC Bank Alert, HDFC Bank downtime, HDFC Bank services downtime, HDFC Bank maintenance, HDFC Bank net banking registration, HDFC Bank mobile banking, HDFC Bank services 22 August 2025

HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक की कुछ अहम सेवाएं 22 और 23 अगस्त को बंद रहेंगी. (AI Generated Image)

HDFC Bank Alert: अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर दिया है कि 22 और 23 अगस्त 2025 को बैंक की कुछ अहम सेवाएं बंद रहेंगी. इसकी वजह है सिस्टम मेंटेनेंस, जिससे बैंकिंग अनुभव को और बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है, तो पहले से तैयारी कर लेना आपके लिए बेहतर होगा.

कब और कितने समय तक बंद रहेंगी सेवाएं

एचडीएफसी बैंक ने जानकारी दी है कि 22 अगस्त की रात 11 बजे से लेकर 23 अगस्त की सुबह 6 बजे तक कुछ सर्विसेज उपलब्ध नहीं होंगी. यानी करीब 7 घंटे तक ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisment

Also read : Telecom Outages: Jio, Airtel और Vodafone-Idea की सेवाएं देशभर में डाउन, भारी संख्या में यूजर्स परेशान

कौन-कौन सी सर्विसेज नहीं मिलेंगी

बैंक के मुताबिक इस अवधि में ग्राहकों को मिलने वाली कई सर्विसेज पर असर पड़ेगा. इनमें शामिल हैं:

  • फोन बैंकिंग IVR

  • ईमेल और सोशल मीडिया सपोर्ट

  • चैट बैंकिंग (WhatApp पर)

  • SMS बैंकिंग

Also read : KBC Golden Week में कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का सुनहरा मौका, BHIM पेमेंट्स ऐप यूजर ऐसे हो सकते हैं शामिल

कौन सी सर्विसेज मिलती रहेंगी

मेंटेनेंस के दौरान भी कई अहम डिजिटल सर्विसेज चालू रहेंगी. मिसाल के तौर पर अकांउट या कार्ड ब्लॉक कराने जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए टोल-फ्री नंबर इस दौरान भी काम करेगा. साथ ही ग्राहक अपने बैंकिंग के कामकाज के लिए इन सर्विसेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें शामिल हैं:

Also read : NFO Alert : टाटा एआईए ने लॉन्च किया मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, क्या है खास, किनके लिए बेहतर है ये स्कीम

नेट बैंकिंग से कर सकते हैं 200 से ज्यादा काम

एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस ग्राहकों के लिए सबसे आसान विकल्प है. इसके जरिए बिना बैंक जाए आप 200 से ज्यादा तरह के काम ऑनलाइन कर सकते हैं. जैसे फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट और बहुत कुछ. अच्छी बात ये है कि हर ग्राहक के लिए नेट बैंकिंग अकाउंट अपने आप बन जाता है. अगर आपने अभी तक इसे एक्टिवेट नहीं किया है, तो इसे तुरंत फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं.

Also read : Best Mid Cap Funds: टॉप 5 मिड कैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन, 5 साल में 4.5 गुना तक हुई दौलत, रेटिंग 4 से 5 स्टार

ऑनलाइन कैसे करें नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, तो ये प्रोसेस बेहद आसान है:

  1. कस्टमर आईडी डालें

  2. मोबाइल नंबर कन्फर्म करें

  3. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें

  4. डेबिट कार्ड की डिटेल डालें

  5. नया IPIN सेट करें

  6. अब आप नए IPIN से नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं

HDFC बैंक के एटीएम से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अगर आप चाहें तो नजदीकी एचडीएफसी एटीएम से भी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

  1. एटीएम में डेबिट कार्ड और पिन डालें

  2. मेन स्क्रीन से ‘Other Option’ चुनें

  3. नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सेलेक्ट कर कन्फर्म करें

  4. नेट बैंकिंग के लिए पिन आपके पते पर कूरियर कर दिया जाएगा

Also read : Number 1 Value Fund : ICICI प्रू के इस फंड ने 21 साल में 46 गुना किया पैसा, AUM में कैटेगरी की नंबर 1 स्कीम

ग्राहकों के लिए संदेश

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि सिस्टम मेंटेनेंस से ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित बैंकिंग सुविधा मिलेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है, तो उसे 22 या 23 अगस्त की रात के पहले ही निपटा लेना समझदारी होगी.

Banking Hdfc Bank