/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/11/icici-bank-new-charges-august-2025-ai-gemini-2025-08-11-20-58-37.jpg)
ICICI Bank new charges : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नए ग्राहकों के लिए कई तरह की फीस में भारी इजाफा कर दिया है. (AI Generated Image)
ICICI Bank revises charges : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नए सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए कई सर्विस चार्जेस में इजाफा कर दिया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुके हैं. इन बढ़े हुए सर्विस चार्जेस का सीधा असर ATM का इस्तेमाल करने, ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने या निकालने, मिनिमम बैलेंस की जरूरत समेत कई बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो इन नए नियमों को ध्यान से समझना जरूरी है ताकि बेवजह का एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचा जा सके.
मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस में बदलाव
ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2025 या उसके बाद खोले गए नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAB) में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है. MAB का मतलब है – एक महीने के हर दिन के अंत में आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस का औसत. अब मेट्रो और अर्बन ब्रांच में ग्राहकों को हर महीने कम से कम 50,000 रुपये का MAB बनाए रखना होगा. सेमी-अर्बन ब्रांच में यह सीमा 25,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं के लिए 10,000 रुपये रखी गई है. यह लिमिट पहले की तुलना में कई गुना अधिक हैं.
अगर ग्राहक MAB बनाए रखने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर पेनाल्टी लगेगी, जिसकी दर बैंक समय-समय पर तय करेगा.
कैश जमा करने और निकालने पर चार्ज
इतना ही नहीं, बैंक ने ब्रांच में या कैश रिसाइक्लर मशीन (CRM) के जरिए कैश डिपॉजिट और विदड्रॉल पर भी नई लिमिट और चार्ज लगा दिए हैं.
ICICI बैंक ने हर महीने तीन कैश ट्रांजैक्शन फ्री रखे हैं. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये लगेंगे. इसके अलावा, महीने में 1 लाख रुपये तक का कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल फ्री होगा. इस लिमिट से ज्यादा लेन-देन होने पर 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये (जो ज्यादा हो) चार्ज लगेगा.
अगर किसी ट्रांजैक्शन में फ्री लिमिट (संख्या के हिसाब से) और वैल्यू लिमिट (रकम के हिसाब से) दोनों ही पार हो जाएं, तो बैंक वो चार्ज वसूलेगा जो ज्यादा होगा. थर्ड पार्टी डिपॉजिट या विदड्रॉल (यानि किसी और के अकाउंट में कैश जमा/निकासी) की लिमिट हर ट्रांजैक्शन के लिए 25,000 रुपये होगी.
ATM इस्तेमाल के नियम और फीस
ATM से कैश निकालने और बैलेंस इंक्वायरी जैसी सर्विसेज पर भी अब नया चार्ज लागू होगा.
गैर-ICICI बैंक ATM (Metro शहरों में) – मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 3 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों मिलाकर) मिलेंगे. इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये चार्ज लगेगा.
अन्य लोकेशन पर – 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, इसके बाद चार्ज ऊपर जैसा ही होगा.
विदेश में ATM इस्तेमाल – हर विदड्रॉल पर 125 रुपये + 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज लगेगा. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये हर ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा.
ICICI बैंक के अपने ATM पर महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री होंगे. इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये लगेंगे. हालांकि, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और PIN चेंज जैसी नॉन-फाइनेंशियल सर्विसेज फ्री रहेंगी.
Also read : 5 स्टार रेटिंग के साथ 3 साल में पैसे डबल ! इन 11 म्यूचुअल फंड्स ने SIP पर भी दिया 30% तक एनुअल रिटर्न
नॉन-वर्किंग आवर्स में कैश डिपॉजिट चार्ज
अगर आप शाम 4:30 बजे से सुबह 9 बजे के बीच या फिर बैंक की छुट्टी के दिन कैश डिपॉजिट करते हैं और यह रकम 10,000 रुपये से ज्यादा है (एक या कई ट्रांजैक्शन में), तो आपको हर ट्रांजैक्शन 50 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. ये चार्ज कैश ट्रांजैक्शन चार्ज से अलग होगा.
अन्य बैंकिंग सर्विस चार्ज
बैंक ने अन्य कई सर्विसेज के लिए भी नई फीस तय की है. मिसाल के तौर पर:
डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के लिए हर 1,000 रुपये पर 2 रुपये, न्यूनतम 50 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये लगेंगे.
डेबिट कार्ड की सालाना फीस 300 रुपये होगी (ग्रामीण इलाकों में 150 रुपये).
रिप्लेसमेंट कार्ड फीस 300 रुपये.
SMS अलर्ट सर्विस – हर SMS पर 15 पैसे, तिमाही में अधिकतम 100 रुपये तक.
RTGS (ब्रांच से) – 2 लाख से 5 लाख के बीच ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये, 5 लाख से ऊपर होने पर 45 रुपये.
NEFT और IMPS (ऑनलाइन) – फ्री.
ब्रांच ट्रांजैक्शन चार्ज – 10,000 रुपये तक पर 2.25 रुपये, 10,001 से 1 लाख रुपये तक पर 4.75 रुपये, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक पर 14.75 रुपये, और 2 लाख से 10 लाख रुपये तक पर 24.75 रुपये.
ग्रीन स्टेटमेंट चार्ज – ब्रांच या फोन बैंकिंग से हर माह का स्टेटमेंट लेने पर 100 रुपये. ATM, iMobile या इंटरनेट बैंकिंग से लेने पर फ्री.
इन सभी चार्ज पर GST भी लागू होगा.
ग्राहकों को क्या करना चाहिए
अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो सबसे पहले अपने अकाउंट की ब्रांच लोकेशन के हिसाब से MAB की सीमा जान लें और हर महीने उस औसत को बनाए रखें. कैश डिपॉजिट और विदड्रॉल को फ्री लिमिट के अंदर रखने की कोशिश करें. ATM ट्रांजैक्शन की गिनती रखें ताकि चार्ज से बचा जा सके. नॉन-वर्किंग आवर्स में बड़े अमाउंट के कैश डिपॉजिट से बचें और अधिकतर सर्विसेज के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें, जहां चार्ज फ्री या कम होते हैं.