/financial-express-hindi/media/media_files/9rzQWo1SOTJ6klK1I2bu.jpg)
ITR Filing: बीते 4 महीने से जारी आईटीआर फाइल करने का आज आखिरी दिन है. (Image: FE File)
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख आज यानी 31 जुलाई को खत्म हो रही है. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अबतक 6 करोड़ से अधिक रिटर्न भरे जा चुके हैं. टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. बीते 4 महीने से जारी रिटर्न भरने की प्रक्रिया में सभी करदाताओं को पैन कार्ड की जरूरत पड़ी. दरअसल बगैर इसके रिटर्न फाइल करना संभव नहीं. परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड को आयकर विभाग जारी करता है. विभाग द्वारा सभी कार्ड के लिए 10 कैरेक्टर वाला यूनिक अल्फान्यूमेरिक कोड दिया जाता है.
बीते कुछ महीनों से जारी आईटीआर भरने की प्रक्रिया के दौरान पैन कार्ड का इस्तेमाल कर चुके हैं या फिर इसकी मदद से वित्त वर्ष 2023-24 या असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आखिरी दिन टैक्स रिटर्न फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं तो यहां पैन पर छपे अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर में छिपी रहस्यों के बारे में एक नजर देख सकते हैं.
पैन पर छपे अल्फान्यूमेरिक कोड के क्या है मायने?
अगर आपने कभी अपने पैन कार्ड को ध्यान से देखा हो तो आपको पता होगा कि पैन कार्ड के पहले तीन कैरेक्टर अल्फाबेटिकल सीरीज में होते हैं. पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में क्या हैं. अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट P होगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैन कार्ड के किस कैरेक्टर के पीछे छिपा है कौन सा मतलब.
पहले 3 कैरेक्टर का मतलब
पैन पर पहले 3 कैरेक्टर अल्फाबेटिक सीरीज के रूप में दिए होते हैं, जो AAA से BNM के रूप में हो सकते हैं.
चौथा कैरेक्टर
पैन पर चौथा कैरेक्टर बेहद अहम होता है.
P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए
Also read : ITR: रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट आज, कल से बिना पेनल्टी आईटीआर भरने की किसे किसे मिलेगी छूट
पैन पर 5वां कैरेक्टर
पैन कार्ड नंबर का पांचवां कैरेक्टर अल्फाबेट होता है. यह डिजिट पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है. यह सिर्फ पैन कार्ड धारक पर निर्भर करता है. गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है.
अंतिम 4 कैरेक्टर
इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं. ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं. आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है.
आखिरी नंबर
पैन का इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है.
क्या है आईटीआर?
आईटीआर एक फॉर्म है.जिसका इस्तेमाल किसी दिए गए वित्त वर्ष के लिए आपकी कुल कमाई घोषित करने के लिए किया जाता है. इसमें सभी स्रोतों से होने वाली इनकम शामिल होती है और यह तय करती है कि आप किस टैक्स स्लैब के लिए योग्य हैं. आईटीआर फाइल करने से आपको डिडक्शन क्लेम करनें में मदद मिलती है और इस तरह आपकी एन्युअल टैक्स लायबिलिटी (annual tax liability) तय होती है. जिसमें आय की सभी जानकारी भरी होती है.