scorecardresearch

Post Office Schemes vs FD: बैंक एफडी से बेहतर हैं पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम? कहां कितना मिल रहा ब्याज

Post Office Schemes vs FD: बैंक एफडी में पैसे रखने वालों को पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर भी जरूर गौर करना चाहिए. इनमें कई योजनाएं ऐसी हैं जो बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न दे रही हैं.

Post Office Schemes vs FD: बैंक एफडी में पैसे रखने वालों को पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर भी जरूर गौर करना चाहिए. इनमें कई योजनाएं ऐसी हैं जो बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न दे रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Post Office FD, post office time deposit, post office time deposit interest rate, post office fixed deposit interest rate

Post Office Schemes vs FD: पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न दे रही हैं. (AI Generated Image)

Post Office Schemes vs FD: अगर आप बैंक एफडी में पैसे रखकर खुश हैं, तो आपको एक बार पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर भी जरूर गौर करना चाहिए. हाल ही में सरकार ने जुलाई से सितंबर 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें जारी की हैं और इनमें कई योजनाएं ऐसी हैं जो घटती ब्याज दरों के दौर में भी बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न दे रही हैं. ये योजनाएं न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि इनमें से कुछ पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है.

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम 

अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है और आप नियमित आय चाहते हैं, तो सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक बेहतरीन विकल्प है. इस योजना पर सरकार फिलहाल 8.2% सालाना ब्याज दे रही है, जो हर तिमाही खाते में आता है. इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है.

Advertisment

Also read : JioBlackRock NFO : जियो ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, इनमें क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. इस स्कीम पर भी 8.2% ब्याज मिल रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें न केवल निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, बल्कि ब्याज और मैच्योरिटी की रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में हैं. इसमें 5 साल के लिए निवेश होता है और अभी 7.7% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कंपाउंड होता है. मैच्योरिटी पर पूरा पैसा एकमुश्त मिलता है. साथ ही इस स्कीम में निवेश पर भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Also read : Nippon India Best Funds : निप्पॉन इंडिया के 5 बेस्ट फंड ने 1 लाख को बनाया 4 से 5 लाख, 32 से 39% तक रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

किसान विकास पत्र 

अगर आप अपना पैसा कुछ सालों में दोगुना करना चाहते हैं, तो किसान विकास पत्र (KVP) आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. इसमें फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है और आपकी रकम लगभग 115 महीने (यानी 9 साल 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है. हालांकि इसमें टैक्स छूट नहीं मिलती, लेकिन यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है.

Also read : SBI Nifty 50 ETF ने पूरे किए 10 साल, 2 लाख करोड़ से ज्यादा AUM वाली स्कीम का खर्च सिर्फ 0.04%, निवेशकों को कितना मिला मुनाफा

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड 

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर अभी 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह दर कई तिमाहियों से स्थिर बनी हुई है. PPF लंबे समय के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो टैक्स सेविंग और स्थिर रिटर्न चाहते हैं. इसमें निवेश किए गए पैसों पर भी छूट मिलती है और मेच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री है.

बैंक एफडी से क्यों बेहतर हैं ये पोस्ट ऑफिस स्कीम

आज के समय में अधिकतर सरकारी और प्राइवेट बैंक सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7% या उससे कम ब्याज दे रहे हैं, वो भी सिर्फ कुछ खास अवधि और रकम पर. SBI और HDFC जैसे बैंकों की FD दरें 6.45% से 6.60% के बीच हैं. इसके मुकाबले पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं इससे ज्यादा ब्याज दे रही हैं, और वो भी सरकार की गारंटी के साथ.

Also read : SBI UPI Downtime : एसबीआई की यूपीआई सर्विस कुछ देर तक रहेगी डाउन, ऐसे कर पाएंगे 5000 रुपये तक का लेनदेन

सरकार की गारंटी और टैक्स छूट का डबल फायदा

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर भारत सरकार की सीधी गारंटी होती है. साथ ही सुकन्या योजना, SCSS और NSC जैसी स्कीम्स में निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. बाजार में उतार-चढ़ाव का भी इन पर कोई असर नहीं होता. इसके अलावा, हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना जरूर मौजूद है—चाहे वह बुजुर्ग हों, मध्यम वर्ग के नौकरीपेशा लोग हों, या फिर बेटी के माता-पिता.

Also read : CGHS New Rules: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नियमों में बड़ा अपडेट, इस बात का नहीं रखा ध्यान तो रिजेक्ट हो जाएगा हॉस्पिटल क्लेम

अगर आप चाहते हैं कि आपका निवेश सुरक्षित रहे, टैक्स बचत भी हो और आपको बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न मिले, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स एक बेहतरीन विकल्प हैं. यह खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो लंबी अवधि के निवेश करते हैं और बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं.

Nsc Kvp Scss SSY Ppf Post Office Small Savings Post Office Schemes