scorecardresearch

Market Guru Portfolio : राकेश झुनझुनवाला की पसंद के 6 शेयरों ने चुनौतियों में दिया हाई रिटर्न, 1 साल में 50 से 171% रिटर्न

Multibagger Stocks : मार्केट गुरू राकेश झुनझुनवाला को मल्‍टीबैगर शेयरों की पहचान के लिए जाना जाता था. उनके बारे में कहा जाता था कि वह मजबूत शेयरों की पहचान करने में माहिर हैं, जो कठिन समय में भी स्‍टेबल प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

Multibagger Stocks : मार्केट गुरू राकेश झुनझुनवाला को मल्‍टीबैगर शेयरों की पहचान के लिए जाना जाता था. उनके बारे में कहा जाता था कि वह मजबूत शेयरों की पहचान करने में माहिर हैं, जो कठिन समय में भी स्‍टेबल प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio, Multibagger Stock, market Guru, Indian Warren Buffett

Rakesh Jhunjhunwala Stocks : राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों ने वोलेटाइल मार्केट में भी हाई रिटर्न दिया है. (Reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio : मार्केट गुरू राकेश झुनझुनवाला को मल्‍टीबैगर शेयरों की पहचान के लिए जाना जाता था. उनके बारे में कहा जाता था कि वह मजबूत शेयरों की पहचान करने में माहिर हैं, जो कठिन समय में भी स्‍टेबल प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. यह भी कहा जाता था कि जिन शेयरों पर नजर रखते हैं, उनमें लंबी अवधि में मल्‍टीपल टाइम ग्रोथ की क्षमता (Multibagger Stocks) होती है. आज भी इंडिया के वॉरेन बफेट (Indian Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो देखें तो ऐसा सही साबित होता दिखता है. बाजार जब बीते 6 महीने से वोलेटाइल हैं, उनकी पसंद के कुछ शेयर हाई रिटर्न देने में सफल रहे हैं. हमने यहां ऐसे 6 शेयर बताए हैं, जिनमें 1 साल के दौरान 50 फीसदी से 171 फीसदी रिटर्न मिला है. 2 शेयरों में रिटर्न 100 फीसदी से ज्‍यादा रहा. 

Also Read : SIP Tips : 12% रिटर्न के साथ 25 साल एसआईपी या 18% रिटर्न के साथ 15 साल, वॉरेन बफेट की दौलत का क्‍या है राज

Advertisment

Wockhardt  

1 साल में रिटर्न : 171%
3 साल में रिटर्न : 70% CAGR
5 साल में रिटर्न : 56% CAGR

वॉकहार्ट एक फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 20 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यानी कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. एक तिमाही पहले भी कंपनी को 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 23,235 करोड़ रुपये है.  ROCE -0.83% और ROE -12.1% है. शेयर का करंट प्राइस 1,430 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,680 रुपये और 489 रुपये है. 

Also Read : SIP Wealth : टाटा ग्रुप के सबसे पुराने फंड ने 1500 रुपये मंथली डिपॉजिट को बनाया 1.78 करोड़, ये स्‍कीम कहां और कैसे करती है निवेश

VA Tech Wabag  

1 साल में रिटर्न : 112%
3 साल में रिटर्न : 76% CAGR
5 साल में रिटर्न : 75 CAGR

वीए टेक वाबैग लिमिटेड एक वाटर ट्रीटमेंट कंपनी है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 70 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी गातार मुनाफा कमाने में सफल रही है. एक तिमाही पहले भी कंपनी को 70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 9,320 करोड़ रुपये है.  शेयर का करंट प्राइस 1,499 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,944 रुपये और 710 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 34.8 है तो ROCE 19.8% और ROE 13.8% है. 

Also Read : SIP का कमाल : टैक्‍स बचाने वाले फंड में मंथली 5000 रुपये का निवेश बना 3 करोड़, टाटा एमएफ की ये स्‍कीम कहां लगाती है पैसे

Jubilant Pharmova  

1 साल में रिटर्न : 58%
3 साल में रिटर्न : 28% CAGR
5 साल में रिटर्न : 31 CAGR

जुबिलेंट फार्मोवा एक फार्मा कंपनी है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 101 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक तिमाही पहले कंपनी को 102 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है. कंपनी का मार्केट कैप 13,936 करोड़ रुपये है.  शेयर का करंट प्राइस 875 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,310 रुपये और 560 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 41.8 है. इसका ROCE 6.74% और ROE 0.76% है.

Also Read : Low Cost SIP : लो कास्ट लेकिन हाई रिटर्न वाले 5 फंड, एसआईपी में 18 से 22% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा 

Jubilant Ingrevia  

1 साल में रिटर्न : 53%
3 साल में रिटर्न : 14% CAGR

जुबिलेंट इनग्रेविया लाइफ साइंस प्रोडक्‍ट, स्‍पेशिएलिटी केमिकल्‍स, न्‍यूट्रिशंस, एग्रोकेमिकल्‍स, फार्मा बिजनेस में है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 69 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक तिमाही पहले कंपनी को 59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है. कंपनी का मार्केट कैप 11,014 करोड़ रुपये है.  शेयर का करंट प्राइस 692 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 885 रुपये और 440 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 53.4 है. इसका ROCE 9.97% और ROE 6.93% है. 

Fortis Healthcare  

1 साल में रिटर्न : 61%
3 साल में रिटर्न : 33% CAGR
5 साल का रिटर्न : 38% CAGR

हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली कंपनी फोर्टिस हेल्‍थकेयर का मार्केट कैप 48,948 करोड़ रुपये है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 254 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक तिमाही पहले कंपनी को 93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है. शेयर का करंट प्राइस 648 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 744 रुपये और 391 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 62.3 है. इसका ROCE 10.3% और ROE 7.85% है. 

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

Indian Hotels Company  

1 साल में रिटर्न : 51%
3 साल में रिटर्न : 55% CAGR
5 साल का रिटर्न : 62% CAGR

हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री में काम करने वाली कंपनी इंडियन होटल्‍स का मार्केट कैप 1,17,725 करोड़ रुपये है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 633 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 477 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एक तिमाही पहले कंपनी को 583 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है. शेयर का करंट प्राइस 827 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 925 रुपये और 506 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 75.4 है. इसका ROCE 15.1% और ROE 14.3% है. 

(source : screener.in, trendlyne,com)

Warren Buffett Multibagger Stocks Rakesh Jhunjhunwala