scorecardresearch

UPI Lite यूजर्स को जल्द मिलेगी अकाउंट बंद किए बिना पैसे निकालने की सुविधा, NPCI ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को दिया ये निर्देश

UPI LITE Accounts Fund Withdrawal : यूपीआई लाइट में जमा अपने पैसों को यूजर्स जल्द ही खाता बंद किए बिना भी निकाल पाएंगे. NPCI ने यह सुविधा 1 अप्रैल से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

UPI LITE Accounts Fund Withdrawal : यूपीआई लाइट में जमा अपने पैसों को यूजर्स जल्द ही खाता बंद किए बिना भी निकाल पाएंगे. NPCI ने यह सुविधा 1 अप्रैल से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPI Lite withdrawal, NPCI directive, UPI Lite transfer out, PSPs UPI update, digital payments India, UPI Lite से पैसे निकालना, NPCI का निर्देश, UPI Lite ट्रांसफर आउट, PSPs UPI अपडेट

UPI Lite यूजर्स को 1 अप्रैल 2025 से खाता बंद किए बिना भी अपने पैसे वापस निकालने की सुविधा मिल जाएगी. (Image : Freepik)

Fund Withdrawal from UPI LITE Accounts : यूपीआई लाइट अकाउंट (UPI Lite Account) यूज करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें अपने यूपीआई लाइट में जमा बैलेंस निकालने की सुविधा मिलने वाली है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSP) को निर्देश दिया है कि वे इस नई सुविधा को 1 अप्रैल 2025 से लागू करें. अब तक UPI Lite में जो बैलेंस जमा होता था, उसे केवल खर्च किया जा सकता था. पैसे वापस निकालने के लिए अकाउंट डिसेबल करना पड़ता था. लेकिन अब यूजर्स बिना अपना अकाउंट डिसेबल किए भी अपने पैसे वापस बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे.

Also read : PM Kisan : पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे अब तक नहीं मिले? ये स्टेप्स फॉलो करें, तभी खाते में आएगी रकम

NPCI ने जारी किया नया निर्देश

Advertisment

NPCI ने 21 फरवरी 2025 को जारी एक सर्कुलर में कहा कि सभी बैंक, PSP और वे ऐप्स, जहां UPI Lite लाइव है, उन्हें "ट्रांसफर आउट" (Transfer Out) फीचर को 31 मार्च 2025 तक लागू करना होगा. इस फीचर के तहत UPI Lite में मौजूद बैलेंस को उस बैंक खाते में वापस भेजा जा सकेगा, जहां से वह पहले लोड किया गया था. NPCI के अनुसार, 'ट्रांसफर आउट' ट्रांजेक्शन को पहचानने के लिए "परपज कोड 46" (Purpose Code 46) का इस्तेमाल किया जाएगा.

Also read : Home Loan : कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस समेत दूसरे खर्चों पर कहां मिल सकती है सबसे अच्छी डील

1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी सुविधा

1 अप्रैल 2025 से UPI Lite यूजर्स को खाता बंद किए बिना अपने यूपीआई लाइट में बचे पैसे निकालने की सुविधा मिल जाएगी. इस सुविधा के लादू होने के बाद अगर किसी के UPI Lite में बैलेंस बचा हुआ है और वे इसे वापस अपने बैंक खाते में भेजना चाहते हैं, तो वे आसानी से यह कर सकेंगे. यह फीचर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा, जो छोटी रकम के लिए UPI Lite का इस्तेमाल करते हैं और अपनी बची हुई रकम को बिना किसी झंझट के वापस अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इन 7 स्कीम ने 1 साल में 23% तक दिया रिटर्न, लेकिन 6 महीने में हुआ बुरा हाल, क्या करें निवेशक?

अभी कैसे काम करता है UPI Lite?

UPI Lite अकाउंट फिलहाल केवल एकतरफा काम करता है, जिसमें यूजर्स केवल अपने वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं. अगर कोई यूजर अपना बैलेंस वापस लेना चाहता है, तो उसे पहले अपना UPI Lite अकाउंट पूरी तरह से डिसेबल करना पड़ता है. NPCI की वेबसाइट के अनुसार, जब यूजर 'डिसेबल' बटन दबाता है, तो यूपीआई लाइट में मौजूद सारे बैलेंस को ग्राहक के मुख्य बैंक खाते में भेज दिया जाता है.

Also read : EPFO की ELI स्कीम से जुड़ा बड़ा एलान, 15 मार्च तक आगे बढ़ी ये अहम डेडलाइन

UPI Lite की मौजूदा लिमिट

UPI Lite छोटे भुगतान को आसान और तेज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ऑफलाइन ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करता है, जिससे इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी भुगतान किया जा सकता है. फिलहाल, UPI Lite की मैक्सिमम लिमिट 500 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन है, जबकि एक दिन में अधिकतम 4,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है. किसी भी समय, UPI Lite वॉलेट में मैक्सिमम 2,000 रुपये तक बैलेंस रखा जा सकता है.

Also read : ITR Filing : 12 लाख तक सालाना आय होगी इनकम टैक्स-फ्री, तो क्या रिटर्न भी नहीं भरना होगा? 1 अप्रैल 2025 से लागू नए स्लैब में क्या है

अब तक, एक बार UPI Lite में पैसे डालने के बाद उसे केवल खर्च किया जा सकता था, लेकिन निकाला नहीं जा सकता था. इस कारण यूजर्स के लिए लिक्विडिटी की समस्या थी. NPCI के नए निर्देश के लागू होने के बाद, यूजर्स UPI Lite को बंद किए बिना भी अपनी बची हुई रकम वापस अपने बैंक खाते में भेज सकेंगे.

NPCI Upi