scorecardresearch

WhatsApp New Safety Tool : व्हाट्सऐप ग्रुप्स की सेफ्टी के लिए नया टूल लॉन्च, स्कैम सेंटर्स से जुड़े 68 लाख अकाउंट बैन

WhatsApp Safety Overview Tool : व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को ग्रुप इनवाइट्स के जरिये होने वाली आर्थिक धोखाधड़ी और दूसरे फ्रॉड्स से बचाने के लिए एक नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ टूल लॉन्च किया है.

WhatsApp Safety Overview Tool : व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को ग्रुप इनवाइट्स के जरिये होने वाली आर्थिक धोखाधड़ी और दूसरे फ्रॉड्स से बचाने के लिए एक नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ टूल लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp, WhatsApp New Safety Tool, WhatsApp new safety feature, WhatsApp safety overview, WhatsApp group safety tool, WhatsApp scam accounts ban, WhatsApp privacy setting tips, व्हाट्सऐप नया टूल, व्हाट्सऐप ग्रुप सेफ्टी फीचर

WhatsApp Safety Tool : व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को स्कैम से बचाने के लिए एक नया सेफ्टी टूल लॉन्च किया है. (Image : Company Handout)

WhatsApp New Safety Overview Tool Launched : अगर आपने कभी किसी अनजान ग्रुप में खुद को शामिल पाया है और सोच में पड़ गए कि यह कैसे हुआ, तो अब व्हाट्सऐप ने आपकी इस परेशानी को दूर करने का तरीका खोज लिया है. व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को ग्रुप इनवाइट्स के जरिये होने वाली आर्थिक धोखाधड़ी और तरह-तरह के स्कैम्स से बचाने के लिए एक नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ टूल (Safety Overview Tool) लॉन्च किया है. इस टूल के जरिये अब आपको अनजान ग्रुप्स में शामिल होने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए सही समय पर सही फैसला ले पाएंगे.

‘सेफ्टी ओवरव्यू टूल’ कैसे करेगा आपकी मदद

व्हाट्सऐप का नया फीचर ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ तब एक्टिव होता है जब कोई अनजान व्यक्ति, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, आपको किसी ऐसे ग्रुप में जोड़ता है जिसे आप नहीं पहचानते. ऐसे में आपको सीधे उस ग्रुप से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाएगी जैसे कि किसने जोड़ा, ग्रुप का नाम और उससे जुड़ी सेफ्टी टिप्स.

Advertisment

इससे आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आपको उस ग्रुप में रहना है या फौरन छोड़ देना है. खास बात ये है कि इस दौरान ग्रुप से कोई नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेगा. आप चाहें तो उस ग्रुप की चैट देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि आपको बने रहना है या बाहर निकल जाना है.

Also read : Nippon India Best Funds : निप्पॉन इंडिया के 5 बेस्ट फंड ने 1 लाख को बनाया 4 से 5 लाख, 32 से 39% तक रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

publive-image

Also read : SBI MF की हाइएस्ट AUM वाली स्कीम का एक्सपेंस रेशियो सिर्फ 0.04%, 10 साल में 3 गुना से ज्यादा किए निवेशकों के पैसे

स्कैमर्स से निपटने के लिए व्हाट्सऐप की बड़ी कार्रवाई

व्हाट्सऐप और मेटा की सिक्योरिटी टीम ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए चलाई जा रही खास मुहिम के तहत 2025 के पहले छह महीनों में करीब 68 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है. ये सभी अकाउंट्स उन स्कैम सेंटर्स से जुड़े थे जो दक्षिण-पूर्वी एशिया में ऑपरेट हो रहे थे और लोगों को फर्जी स्कीम्स में फंसाने की कोशिश कर रहे थे.

ये स्कैम सेंटर्स ज्यादातर लोगों से जबरन मजदूरी करवाकर चलवाए जाते थे और इनमें निवेश स्कैम, फेक जॉब ऑफर और पिरामिड स्कीम्स शामिल थीं. मेटा और व्हाट्सऐप ने इनकी पहचान करके इन अकाउंट्स को ऑपरेशनल होने से पहले ही ब्लॉक कर दिया.

Also read : Mutual Fund : म्यूचुअल फंड के बदले लोन लें या निकाल लें स्कीम में जमा पैसे, अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर क्या करें?

AI के जरिए स्कैम फैलाने की कोशिश भी हुई फेल

हाल ही में व्हाट्सऐप, मेटा और OpenAI ने मिलकर एक बड़े स्कैम ऑपरेशन को रोका. यह ऑपरेशन कंबोडिया से चलाया जा रहा था, जिसमें स्कैमर्स ChatGPT का इस्तेमाल करके फर्जी मैसेज बना रहे थे और लोगों को WhatsApp ग्रुप्स में जोड़कर फिर उन्हें Telegram पर ले जाते थे.

यहां उन्हें TikTok वीडियो पर लाइक करने का टास्क देकर भरोसा जीतने की कोशिश होती थी और धीरे-धीरे उनसे पैसे जमा करवाने के लिए कहा जाता था. लेकिन इन कंपनियों की मिलीजुली कोशिशों से इस स्कैम को समय रहते रोक लिया गया.

Also read : JioBlackRock NFO : जियो ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, इनमें क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

व्हाट्सऐप पर सुरक्षित रहने के जरूरी तरीके

आज के डिजिटल दौर में स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन थोड़ी सी सतर्कता से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. व्हाट्सऐप बार-बार सलाह देता है कि अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या पैसे कमाने के वादों पर फौरन भरोसा न करें.

सेफ रहने के लिए आप कुछ जरूरी सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि प्राइवेसी चेकअप, जहां आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको मैसेज कर सकता है या ग्रुप में जोड़ सकता है.

इसके अलावा टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें ताकि आपका अकाउंट एक्स्ट्रा लेयर से सुरक्षित रहे. ब्लॉक और रिपोर्ट फीचर का इस्तेमाल करें अगर कोई संदिग्ध लगे.

अगर कोई अनजान व्यक्ति कॉल करता है तो Silence Unknown Callers का फीचर भी मददगार हो सकता है.

Also read : Post Office Schemes vs FD: बैंक एफडी से बेहतर हैं पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम? कहां कितना मिल रहा ब्याज

व्हाट्सऐप का यह नया ‘Safety Overview’ टूल यूज़र्स की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. हर दिन बढ़ते साइबर स्कैम्स के बीच यह टूल सही फैसला लेने में मदद करेगा. अगर आप थोड़ी सी जागरूकता रखें और व्हाट्सऐप के टूल्स का सही इस्तेमाल करें, तो ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को बचा पाएंगे.