scorecardresearch

Amazon Alexa+ : अमेजन के एलेक्सा प्लस में क्या है खास? ओपन AI के चैट जीपीटी और गूगल जेमिनी से होगा मुकाबला

Amazon Alexa+ एक नया आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टूल है, जिसका मुकाबला ChatGPT, Google Gemini और Apple Siri से है. अमेजन की इस नई पेशकश में क्या खास है?

Amazon Alexa+ एक नया आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टूल है, जिसका मुकाबला ChatGPT, Google Gemini और Apple Siri से है. अमेजन की इस नई पेशकश में क्या खास है?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Amazon Alexa+, Alexa+ features, Alexa+ vs ChatGPT, Alexa+ vs Google Gemini, Amazon AI assistant, Alexa+ subscription, Alexa+ pricing,

Amazon Alexa+ Launch Event: अमेजन के जेनरेटिव एआई से लैस वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा प्लस के लॉन्च इवेंट की तस्वीर. (Photo : AP)

Amazon Alexa+ to take on OpenAI’s ChatGPT and Google Gemini : अमेजन ने अपने एआई असिस्टेंट एलेक्सा को पूरी तरह नया रूप देते हुए Alexa+ पेश किया है. एलेक्सा प्लस केवल एक कमांड-रेस्पॉन्स टूल नहीं है, बल्कि यह एक कॉन्वर्सेशनल एआई (conversational AI) टूल है, जो मुश्किल कामों को भी पूरा करने की क्षमता रखता है. Alexa+ को मल्टीपल एआई मॉडल और थर्ड-पार्टी सर्विसेज के इंटीग्रेशन के साथ डिजाइन किया गया है.

Alexa+ के लॉन्च में क्यों हुई देर

Alexa+ को पहली बार सितंबर 2023 में अनाउंस किया गया था, लेकिन कई टेक्निकल समस्याओं के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. इंटर्नल टेस्टिंग के दौरान इसकी सटीकता और एफिशिएंसी में कुछ कमियां पाई गईं, जिसके चलते अमेजन ने इसमें बड़े सुधार किए. अब यह अमेजन के नोवा मॉडल (Nova Model) और एंथ्रोपिक (Anthropic) जैसे अन्य एआई कंपनियों के मॉडलों के साथ भी काम करेगा.

Advertisment

Also read : जियो के इस रिचार्ज प्लान में मिलेगा JioHotStar का भी सब्सक्रिप्शन, फ्री में उठाएं चैंपियन्स ट्राफी का मजा

Alexa+ की खूबियां क्या हैं

Alexa+ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अब यह केवल वॉयस कमांड लेने की बजाय कई और काम भी कर सकता है. मिसाल के तौर पर अपने यूजर की तरफ से रेस्तरां में रिजर्वेशन करना, किराने का सामान ऑर्डर करना, स्मार्ट होम डिवाइसेस को कंट्रोल करना और वेब सर्विसेज को नेविगेट करना. अमेजन के हेड ऑफ डिवाइसेस एंड सर्विसेज पनोस पनाय (Panos Panay) ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, "Alexa आपके जीवन के लगभग हर पहलू को जानता है - आपका शेड्यूल, स्मार्ट होम, आपकी पसंद, आपके डिवाइसेस और आपके कनेक्शन. यह उन सभी ऐप्स और सर्विसेज के साथ काम कर सकता है, जिनकी आपको जरूरत पड़ सकती है."

Also read : NPS vs UPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के 1 अप्रैल से लागू होने का क्या है मतलब, किन्हें होगा फायदा, एनपीएस से कितना अलग है ये ऑप्शन

ChatGPT और Google Gemini से मुकाबला

Alexa+ को पेश करके अमेजन ने सीधे OpenAI के चैट जीपीटी, Google के Gemini और Apple के Siri अपग्रेड के मुकाबले अपना दांव चल दिया है. अमेजन को उम्मीद है कि 600 मिलियन से अधिक Alexa डिवाइसेस के पहले से मौजूद यूजर बेस के कारण यह अन्य वॉयस असिस्टेंट के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा. Alexa+ के जरिए अमेजन अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को भी मजबूत करना चाहता है, जो अब तक बड़े पैमाने पर रेवेन्यू जेनरेट करने में सफल नहीं रहा है.

Also read : UPI Lite यूजर्स को जल्द मिलेगी अकाउंट बंद किए बिना पैसे निकालने की सुविधा, NPCI ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को दिया ये निर्देश

एलेक्सा+ में जेनेरेटिव एआई इंटीग्रेशन

Alexa+ को अमेजन ने जेनरेटिव एआई तकनीक से लैस किया है. इस नए अपग्रेड के तहत एलेक्सा अब न केवल यूजर्स की पसंद को स्टोर कर सकता है, बल्कि उसे जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल भी कर सकता है. मिसाल के तौर पर यह नोट कर सकता है कि कोई यूजर वेजिटेरियन है और उसे ग्रीक और इटालियन खाना पसंद है, ताकि वह रेस्टोरेंट बुकिंग के समय इसी आधार पर सुझाव दे सके. अमेजन की एलेक्सा डायरेक्टर मारा सेगल (Mara Segal) ने कहा, "Alexa अब डॉक्युमेंट्स को रिव्यू भी कर सकता है. मिसाल के तौर पर हाउस ओनर्स असोसिएशन का कॉन्ट्रैक्ट, जिससे यूजर को यह पता चल सके कि वे सोलर पैनल इंस्टॉल कर सकते हैं या नहीं."

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 7 इक्विटी स्कीम, 1 साल में 23% तक रिटर्न, क्या 6 महीने की गिरावट को करें नजरअंदाज?

एप्पल और गूगल के साथ सीधी टक्कर

अमेजन का Alexa+ प्रोजेक्ट, एलेक्सा को पहले से ज्यादा कनवर्सेशनल यानी संवाद में माहिर बनाने के उद्देश्य से डेवलप किया गया है. Apple पहले ही अपने Siri असिस्टेंट में एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) के नाम से AI फीचर्स जोड़ चुका है, जबकि Google अपने AI चैटबॉट जेमिनी (Gemini) के रूप में अपनी वॉयस असिस्टेंट को अपग्रेड कर रहा है. Alexa+ का एक बड़ा फायदा यह है कि यह अमेजन के इकोसिस्टम से जुड़कर Amazon Ring, स्मार्ट स्पीकर्स और अन्य IoT डिवाइसेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकता है.

Also read : Home Loan : कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस समेत दूसरे खर्चों पर कहां मिल सकती है सबसे अच्छी डील

Alexa+ कब से काम करने लगेगा

Alexa+ का शुरुआती एक्सेस अगले महीने से मिलने लगेगा. इसे सबसे पहले Echo Show 8, 10, 15 और 21 डिवाइस यूजर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा, इसे अमेजन के नए मोबाइल ऐप और Alexa.com के ब्राउज़र वर्जन के जरिए भी एक्सेस किया जा सकेगा. अमेरिका में Alexa+ एमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए मुफ्त रहेगा, जबकि अन्य यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 19.99 डॉलर का पेमेंट करना होगा. 

Alexa+ में अमेजन का भारी निवेश

अमेजन ने Alexa+ में भारी निवेश किया है, जिसमें एआई स्टार्टअप Anthropic में किया गया $8 बिलियन का निवेश भी शामिल है. अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट डेनियल राउश (Daniel Rausch) ने बताया है कि Alexa+ में Anthropic के Claude AI मॉडल का भी इस्तेमाल किया गया है. Alexa+ अमेजन की एआई तकनीक में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है, जो इसे ओपन एआई के चैट जीपीटी और गूगल के Gemini जैसे एआई असिस्टेंट्स के साथ सीधी होड़ में खड़ा कर देता है. इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह यूजर्स को कितना बेहतर अनुभव दे पाता है. अमेजन को उम्मीद है कि Alexa+ उसके कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, लेकिन इसकी सफलता इस बात पर निर्भर है कि ग्राहक इस पेड सर्विस को बड़े पैमाने पर अपनाने को तैयार होते हैं या नहीं.

Chatgpt Amazon Apple Amazon Prime Google