scorecardresearch

Google Pixel 9a : गूगल पिक्सल 9a की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स लीक, ‘बजट’ पिक्सल फोन में बड़ा ट्विस्ट !

Google Pixel 9a को गूगल की पिक्सल सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन बताया जा रहा है, लेकिन क्या यह वाकई एक ‘बजट’ फोन होने वाला है? लीक हुई जानकारी के आधार पर क्या कहा जा सकता है?

Google Pixel 9a को गूगल की पिक्सल सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन बताया जा रहा है, लेकिन क्या यह वाकई एक ‘बजट’ फोन होने वाला है? लीक हुई जानकारी के आधार पर क्या कहा जा सकता है?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Google Pixel 9a launch, Pixel 9a price, Pixel 9a India sale, Pixel 9a specs, Pixel 9a pre-order, Pixel 9a features, Google Tensor G4, Pixel 9a battery

Pixel 8a को मई में लॉन्च किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google इस बार Pixel 9a को और भी पहले लॉन्च करने की योजना बना रहा है. (Financial Express Online)

Google Pixel 9a launch, sale date, price, and specs leak : गूगल का नया बजट स्मार्टफोन Pixel 9a जल्द ही लॉन्च होने वाला है और इसके फीचर्स, कीमत और बिक्री की तारीखें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. यह फोन Google Pixel 8a का अपग्रेडेड वर्जन होगा और Pixel 9 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होने की उम्मीद है. 

जल्द होगा लॉन्च, मई से पहले आ सकता है बाजार में 

Pixel 8a को मई में लॉन्च किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google इस बार Pixel 9a को और भी पहले लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसका मतलब है कि Google I/O 2025 इवेंट में कंपनी के पास दिखाने के लिए कोई नया फोन नहीं होगा. 

Advertisment

Also read : DeepSeek effect : भारत 10 महीने में बना लेगा ChatGPT को टक्कर देने वाला अपना AI मॉडल, केंद्रीय मंत्री वैष्णव का बड़ा एलान

Pixel 9a की संभावित कीमत और वेरिएंट

हालांकि Google Pixel 9a को "बजट" फोन कहा जा रहा है, लेकिन यह सस्ता नहीं होगा. Pixel 8a भारत में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9a की कीमत भी अमेरिका में Pixel 8a के समान ही होगी.  
- 128GB वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग 41,500 रुपये) हो सकती है.  
- 256GB वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 49,800 रुपये) बताई जा रही है. 

Also read : DeepSeek को लेकर भारत सरकार क्यों हुई अलर्ट, यूजर डेटा प्राइवेसी पर क्या है चाइनीज कंपनी की पॉलिसी?

लॉन्च और बिक्री की तारीखें

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Pixel 9a को मार्च के मध्य में लॉन्च किया जाएगा.  
- प्री-ऑर्डर19 मार्च से शुरू हो सकते हैं.  
- बिक्री26 मार्च से शुरू होने की संभावना है.  
- भारत में भी इसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है. 

Also read : DeepSeek Privacy Risks: चाइनीज ऐप डीपसीक को अपने फोन का पूरा एक्सेस देना चाहेंगे आप? इंस्टाल किया तो यही होगा !

कैसा होगा Pixel 9a का डिजाइन और डिस्प्ले?  

Pixel 9a के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार कैमरा बार फोन के बैक पैनल के साथ फ्लश होगा, जिससे यह ज्यादा स्लीक दिखेगा. फोन में6.28-इंच का डिस्प्ले होगा, जो Pixel 8a जैसा ही रहेगा, लेकिन वजन थोड़ा कम होगा. फोन का वजन185.9 ग्राम बताया जा रहा है.

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, ‘इन्नोवेशन’ थीम क्यों है खास, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

बैटरी और प्रोसेसर में होगा बड़ा अपग्रेड  

Pixel 9a में5060mAh की बैटरी होगी, जिससे यह लंबी बैटरी लाइफ देने वाला फोन बन सकता है. फोन में Google का लेटेस्टTensor G4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो Pixel 9 सीरीज के फ्लैगशिप फोनों में भी मिलेगा. 

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

Pixel 9a के कलर ऑप्शन  

Pixel 9a को चार रंगों में लॉन्च किया जा सकता है:  

  • Obsidian (ब्लैक)
  • Porcelain (व्हाइट)  
  • Iris (ब्लू-पर्पल शेड) 
  • Peony (लाइट पिंक)  

क्या Pixel 9a खरीदने लायक होगा?  

अगर आप Google का एक किफायती लेकिन दमदार Pixel फोन चाहते हैं, तो Pixel 9a एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. बड़ी बैटरी, Tensor G4 प्रोसेसर और नया डिजाइन इसे एक आकर्षक पैकेज बनाते हैं. भारत में इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा, लेकिन अगर यह Pixel 8a के समान कीमत पर आता है, तो यह प्रीमियम बजट सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

Google Google Android