/financial-express-hindi/media/media_files/UVyMRuIb67naryNBAnw1.jpg)
Small Savings Schemes: आपके पोर्टफोलियो में कुछ फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट जरूरी हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स बेस्ट विकल्प हैं. (Reuters)
Post Office Super Hit Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर लोगों का भरोसा हमेशा से कामय है. असल में ये योजनाएं रिस्क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, जिसके चलते कन्जर्वेटिव इन्वेस्टर्स की प्राथमिकता में ये स्कीम्स शामिल हैं. हालांकि आज के दौर में हर कोई अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की तलाश में है. इसी वजह से बहुत से लोग स्माल सेविंग्स स्कीम को अनदेखा कर देते हैं. इसकी बजाए वे कैपिटल मार्केट का रुख कर लेते हैं. लेकिन यह धारणा गलत है. किसी के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना जरूरी है. इसलिए निवेश का एक हिस्सा ऐसी योजनाओं में लगाएं, जहां 100 फीसदी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न (Fixed Income) मिले. कैपिटल मार्केट में नुकसान हो तो ये स्कीम इमरजेंसी में काम आएंगी.
PM Surya Ghar: हर महीने कैसे पाएं 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
कितने तरह की हैं स्कीम
इंडिया पोस्ट कई बेहतरीन स्माल सेविंग्स स्कीम ऑफर कर रहा है. ये स्कीम पॉपुलर है, खासतौर से उनके बीच जिन्हें बाजार का जोखिम पसंद नहीं है. इनमें ये स्कीम शामिल हैं.
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD)
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम (MIS)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
किसान विकास पत्र (KVP)
सुकन्या सम़द्धि योजना (SSY)
सीनियर रिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023
FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर
स्मॉल सेविंग्स पोर्टफोलियो में क्यों जरूरी
आपके पोर्टफोलियो में कुछ फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट जरूरी हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स (Post Office Small Savings) बेस्ट विकल्प हैं. ये आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षा दे सकती हें. असल में इनमें जमा किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है. इसलिए इन पर सरकार सॉवरेन गारंटी देती है. इनमें कुछ स्कीम पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. वहीं इनमें तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. इन पर बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता है. जबकि स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, सिक्योरिटीज आदि में रिटर्न मार्केट लिंक्ड होता है.
टाइम डिपॉजिट (TD)
1 साल की स्कीम पर ब्याज: 6.9% सालाना
2 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.0% सालाना
3 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.1% फीसदी सालाना
5 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.5% फीसदी सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है.
SIP+SWP की डबल स्ट्रैटेजी: 60 के बाद होगा ठाठ, हर महीने मिलेगी मोटी रकम
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 21 साल
अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना
मिनिमम जमा: 250 रुपये
टैक्स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 7.7% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
Debt Schemes: डेट स्कीम पर बढ़ा फोकस, 1 महीने में 75560 करोड़ इनफ्लो, क्या निवेश का सही समय
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1% सालाना
सालाना अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये
कम से कम निवेश: 500 रुपये
मैच्योरिटी: 15 साल, लेकिन आगे 5-5 साल बढ़ाने का विकल्प
टैक्स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
ब्याज दर: 6.7% सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 100 रुपये मंथली
मैच्योरिटी: 5 साल, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
टैक्स लाभ: नहीं
RD से होने वाली ब्याज आय 40,000 रुपये से ज्यादा है तो 10 फीसदी टीडीएस, सीनियर सिटीजन के यह लिमिट 50,000 रुपये है.
Stocks to Buy: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर 18000 रु फायदा, 18% तक रिटर्न का मौका
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 115 महीने
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: नहीं
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.
LIC: जिन निवेशकों ने दिखाया धैर्य, उसे अभी और मिलेगा रिटर्न!
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ब्याज दर: 7.4% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल, फिर 5 साल के लिए उस समय के ब्याज पर नया अकाउंट खुल सकता है
अधिकतम जमा: 9 लाख रुपये सिंगल अकाउंट, 15 लाख ज्वॉइंट अकाउंट
टैक्स लाभ: नहीं
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 2 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये