scorecardresearch

PF Interest : आपके पीएफ खाते में आया कि नहीं 8.25% ब्याज? अभी चेक करें अकाउंट बैलेंस, ये है आसान तरीका

EPF Interest Credit 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस हफ्ते सभी मेंबर्स के खातों में 8.25% ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा.

EPF Interest Credit 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस हफ्ते सभी मेंबर्स के खातों में 8.25% ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPF interest credit 2025, check PF balance online, EPFO portal balance check, PF interest credit status, UMANG app PF balance, PF balance missed call number, EPF SMS balance check

EPF Interest Credit 2025 : आपके पीएफ खाते में आया या नहीं 8.25% ब्याज? (Image : Freepik)

EPF Interest Credit 2025: अगर आप एक सैलरीड कर्मचारी हैं और आपका PF कटता है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस हफ्ते सभी खाताधारकों को 8.25% ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. लेबर मिनिस्टर मनसुख मांडविया के अनुसार, अब तक 32.39 करोड़ खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है, और बाकी बचे खातों में भी इसी हफ्ते तक ब्याज आ जाएगा.

सरकार ने मई 2025 में 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दी थी. ये रिटर्न फिलहाल ज्यादातर फिक्स्ड इनकम स्कीम्स से बेहतर है, खासकर रिटायरमेंट के लिए लॉन्ग टर्म सेविंग्स के रूप में.

Advertisment

Also read : EPFO New Rules: घर खरीदने वालों को बड़ी राहत, अब डाउन पेमेंट के लिए PF से निकाल सकेंगे 90% फंड

EPFO पोर्टल से ऑनलाइन चेक करें पीएफ बैलेंस

आप अपने EPF खाते का बैलेंस EPFO की वेबसाइट के ज़रिए बड़ी आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड की जरूरत होगी. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं.

  • "Our Services" टैब के अंदर "For Employees" पर क्लिक करें.

  • अब "Member Passbook" ऑप्शन चुनें.

  • UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

  • इसके बाद "Member ID" चुनें और आपको अपना बैलेंस और ब्याज दिख जाएगा.

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

उमंग ऐप से भी देख सकते हैं बैलेंस

अगर आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो UMANG ऐप से भी अपने PF खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • UMANG ऐप डाउनलोड करें.

  • "All Services" में जाकर "EPFO" चुनें.

  • "Employee Centric Services" के तहत "View Passbook" पर क्लिक करें.

  • यहां आपको अपने खाते का बैलेंस और लेन-देन की जानकारी दिख जाएगी.

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

मिस्ड कॉल देकर जानें बैलेंस

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या आप ऐप और वेबसाइट से दूर रहना चाहते हैं, तो मिस्ड कॉल से भी PF बैलेंस चेक करना आसान है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड होना चाहिए. साथ ही UAN के साथ कम-से-कम एक KYC (जैसे आधार, पैन या बैंक अकाउंट) लिंक होना जरूरी है. मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.

  • कॉल अपने आप दो रिंग में कट जाएगा और कुछ ही देर में एक SMS आएगा जिसमें आपका PF बैलेंस और पिछली जमा रकम की जानकारी होगी.

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

SMS से तुरंत मिलेगी जानकारी

अगर आप SMS के जरिए बैलेंस जानना चाहते हैं तो ये तरीका भी बेहद आसान है, लेकिन इसके लिए आपकी eKYC पूरी होनी चाहिए, UAN एक्टिव होना चाहिए और आधार, पैन और बैंक से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आपको SMS केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा.


Also read : ITR Filing : ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल यूटीलिटी जारी, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को होगी आसानी

SMS भेजने का तरीका 

अपने मोबाइल से 7738299899 पर ये संदेश लिखकर SMS भेजें : EPFOHO UAN HIN

यहां UAN की जगह अपना 12 अंकों का UAN डालें, और HIN हिंदी के लिए है. यहां आप अंग्रेजी के लिए ENG या मराठी के लिए MAR भी डाल सकते हैं.

Also read : Aadhaar जारी करने की प्रॉसेस पहले से ज्यादा सख्त हुई, क्या हैं नए बदलाव

अभी चेक करें आपका ब्याज जमा हुआ या नहीं

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ खाते में 8.25% ब्याज जमा हुआ या नहीं, तो ऊपर बताए गए किसी भी आसान तरीके का इस्तेमाल कर तुरंत जानकारी लें. ब्याज जमा होना आपकी लॉन्ग टर्म सेविंग्स का एक अहम हिस्सा है और EPFO की ओर से मिलने वाला यह फिक्स्ड रिटर्न रिटायरमेंट प्लानिंग में बहुत मदद करता है. 

Pf PPF Interest Rate Epfo