/financial-express-hindi/media/media_files/fiGGkVWga3Fu0golQl6e.jpg)
Latest Lending Rates : देश के कई बैंकों ने लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. (Image : Financial Express)
Latest Interest Rates for Bank Loans: देश के बहुत सारे बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. जिन बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन की ब्याज दरें (MCLR) संशोधित की हैं, उनमें HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), YES बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और IDBI जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं. नई ब्याज दरें बैंक के ग्राहकों के लिए कई तरह के लोन, जैसे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की लागत को प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इन प्रमुख बैंकों की नई ब्याज दरें.
SBI की नई ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर 8.20% पर है. बैंक ने तीन महीने के लोन के लिए ब्याज दर को 8.50% से बढ़ाकर 8.55% कर दिया है. छह महीने की अवधि के लिए इसे 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है. ऑटो लोन से जुड़ी एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर को 8.95% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है. दो और तीन साल की अवधि के लिए इसे क्रमशः 9.05% और 9.10% रखा गया है.
HDFC बैंक के नए लेंडिंग रेट
बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने की अवधि के महीनों और 3 साल की अवधि के लिए लोन की दरों में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक ने इन दो अवधियों के अलावा किसी भी लेंडिंग रेट में बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट लोन के लिए बैंक अब 9.10% से 9.15% और एक महीने के लिए 9.15% से 9.20% इंटरेस्ट रेट ले रहा है. तीन महीने के लिए बैंक की MCLR 9.30% और 6 महीने के लिए 9.45% है. एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन्स से जुड़ी है, 9.45% है. दो साल की एमसीएलआर 9.45% है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने तीन अवधियों के लोन पर लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) का बदलाव किया है. ओवरनाइट दर 8.15% है. एक महीने की दर 8.35% है. तीन महीने की दर बढ़ाकर 8.55% और छह महीने की 8.80% कर दी गई है. एक साल की दर बढ़ाकर 9% कर दी गई है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से लागू हैं.
केनरा बैंक के नए लेंडिंग रेट
केनरा बैंक (Canara Bank) की नई ओवरनाइट दर अब 8.30% है. एक महीने की दर 8.40% और तीन महीने के लिए 8.50% है. छह महीने की दर 8.85% और एक साल की 9.05% है. दो साल की दर 9.30%, जबकि तीन साल के लिए 9.40% है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से लागू हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की नई दरें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने अपनी ओवरनाइट (overnight) MCLR को 8.30% और एक महीने की MCLR को 8.40% पर रखा है. तीन महीने के लिए ब्याज दर 8.60% और एक साल के लिए यह 8.95% है. ये नई दरें 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गई हैं.
IDBI बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें
आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने सभी अवधियों पर ऋण दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट अवधि के लिए MCLR को बढ़ाकर 8.45% कर दिया गया है. एक महीने की अवधि के लिए, MCLR 8.60% है. आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की MCLR दर 8.90% और छह महीने की 9.15% है. एक साल की MCLR 9.20% और दो साल की 9.75% है. तीन साल की एमसीएलआर 10.15% है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से प्रभावी हैं.
YES बैंक की नई ब्याज दरें
यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ओवरनाइट दर 9.20% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लेंडिंग रेट 9.55% है. तीन महीने की दर 10.20% और छह महीने की 10.45% है. एक साल की दर 10.60% है. नई दरें 1 नवंबर, 2024 से लागू हैं.
MCLR क्या है?
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR वह मिनिमम ब्याज दर है जो बैंक अपने ग्राहकों को चार्ज कर सकते हैं. यह दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तय की जाती है. MCLR बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले कर्जों के लिए ब्याज दर की निचली सीमा तय करता है.