scorecardresearch

Latest Interest Rates: नए लोन के लिए कितना देना होगा इंटरेस्ट? HDFC, SBI समेत देश के बड़े बैंकों की क्या हैं लेटेस्ट ब्याज दरें

Latest Interest Rates for Bank Loans: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक समेत देश के कई बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. क्या हैं उनके नए इंटरेस्ट रेट?

Latest Interest Rates for Bank Loans: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक समेत देश के कई बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. क्या हैं उनके नए इंटरेस्ट रेट?

author-image
Viplav Rahi
New Update
latest loan interest rates, SBI interest rates November 2024, HDFC loan rates, PNB MCLR rates, YES Bank lending rates, Bank of Baroda interest rates, IDBI loan rates, MCLR rates explained

Latest Lending Rates : देश के कई बैंकों ने लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. (Image : Financial Express)

Latest Interest Rates for Bank Loans: देश के बहुत सारे बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. जिन बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी लोन की ब्याज दरें (MCLR) संशोधित की हैं, उनमें HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), YES बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और IDBI जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं. नई ब्याज दरें बैंक के ग्राहकों के लिए कई तरह के लोन, जैसे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की लागत को प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इन प्रमुख बैंकों की नई ब्याज दरें.  

SBI की नई ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर 8.20% पर है. बैंक ने तीन महीने के लोन के लिए ब्याज दर को 8.50% से बढ़ाकर 8.55% कर दिया है. छह महीने की अवधि के लिए इसे 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है. ऑटो लोन से जुड़ी एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर को 8.95% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है. दो और तीन साल की अवधि के लिए इसे क्रमशः 9.05% और 9.10% रखा गया है.

Advertisment

Also read : Jharkhand Elections 2024: झारखंड की जनता का फैसला EVM में बंद, 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 68% मतदान

HDFC बैंक के नए लेंडिंग रेट

बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने की अवधि के महीनों और 3 साल की अवधि के लिए लोन की दरों में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक ने इन दो अवधियों के अलावा किसी भी लेंडिंग रेट में बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट लोन के लिए बैंक अब 9.10% से 9.15% और एक महीने के लिए 9.15% से 9.20% इंटरेस्ट रेट ले रहा है. तीन महीने के लिए बैंक की MCLR 9.30% और 6 महीने के लिए 9.45% है. एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन्स से जुड़ी है, 9.45% है. दो साल की एमसीएलआर 9.45% है.

Also read : Mutual Fund : ICICI प्रूडेंशियल का 20 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाला थीमैटिक फंड, 5000 रुपये SIP से बना 2.22 करोड़ का कॉर्पस

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने तीन अवधियों के लोन पर लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) का बदलाव किया है. ओवरनाइट दर 8.15% है. एक महीने की दर 8.35% है. तीन महीने की दर बढ़ाकर 8.55% और छह महीने की 8.80% कर दी गई है. एक साल की दर बढ़ाकर 9% कर दी गई है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से लागू हैं.

Also read : Flexi Cap, Multi Cap vs Solution Oriented Funds: रिटायरमेंट फंड और चिल्ड्रेन्स फंड का क्या है नफा-नुकसान? फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप की जगह इनमें निवेश कितना सही

केनरा बैंक के नए लेंडिंग रेट

केनरा बैंक (Canara Bank) की नई ओवरनाइट दर अब 8.30% है. एक महीने की दर 8.40% और तीन महीने के लिए 8.50% है. छह महीने की दर 8.85% और एक साल की 9.05% है. दो साल की दर 9.30%, जबकि तीन साल के लिए 9.40% है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से लागू हैं.

Also read : Investment Tips: मार्केट में उथल-पुथल के दौरान क्या करें? इन 5 बातों का रखेंगे ख्याल तो गिरावट में भी मिलेगा मुनाफे का मौका

पंजाब नेशनल बैंक की नई दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने अपनी ओवरनाइट (overnight) MCLR को 8.30% और एक महीने की MCLR को 8.40% पर रखा है. तीन महीने के लिए ब्याज दर 8.60% और एक साल के लिए यह 8.95% है. ये नई दरें 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गई हैं.

Also read : NFO Alert: HDFC म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, Nifty इंडिया डिजिटल इंडेक्स फंड में क्या है खास, निवेश के लिए जरूरी हर जानकारी

IDBI बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने सभी अवधियों पर ऋण दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट अवधि के लिए MCLR को बढ़ाकर 8.45% कर दिया गया है. एक महीने की अवधि के लिए, MCLR 8.60% है. आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की MCLR दर 8.90% और छह महीने की 9.15% है. एक साल की MCLR 9.20% और दो साल की 9.75% है. तीन साल की एमसीएलआर 10.15% है. ये दरें 12 नवंबर, 2024 से प्रभावी हैं.

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड डाक्युमेंट्स में चेक करें ये 10 बड़ी बातें, तभी कर पाएंगे अपने लिए सही स्कीम का चुनाव

YES बैंक की नई ब्याज दरें

यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ओवरनाइट दर 9.20% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लेंडिंग रेट 9.55% है. तीन महीने की दर 10.20% और छह महीने की 10.45% है. एक साल की दर 10.60% है. नई दरें 1 नवंबर, 2024 से लागू हैं.

MCLR क्या है?  

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR वह मिनिमम ब्याज दर है जो बैंक अपने ग्राहकों को चार्ज कर सकते हैं. यह दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तय की जाती है. MCLR बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले कर्जों के लिए ब्याज दर की निचली सीमा तय करता है. 

Lending Rate Yes Bank State Bank Of India Sbi Hdfc Bank Idbi Bank Hdfc Pnb