scorecardresearch

New Bank FD Rates : SBI समेत कई बड़े बैंकों ने हाल में शुरू की हैं नई एफडी स्कीम, क्या हैं सुविधाएं, कहां-कितना मिलेगा ब्याज?

Bank FD Returns : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रमुख बैंकों ने कई आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं.

Bank FD Returns : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रमुख बैंकों ने कई आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
New FD schemes, SBI FD interest rate 2025, IDBI Bank Chiranjeevi FD, PNB 303 days FD, Bank of Baroda Liquid FD, best FD scheme 2025, FD interest rates India, Fixed deposit rates in SBI, PNB FD rates, IDBI FD super senior citizen

New FD schemes : देश के प्रमुख बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए पिछले कुछ दिनों में कई आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं. (Financial Express)

New FD schemes : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जैसे देश के प्रमुख बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए पिछले कुछ दिनों में कई आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की हैं. इन नई एफडी स्कीम में अलग-अलग अवधि और ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं. खासतौर पर सुपर सीनियर सिटिजंस और छोटे निवेशकों के लिए यह नई स्कीमें बेहद फायदेमंद हो सकती हैं. आइए जानते हैं इन बैंकों की नई एफडी योजनाओं और उनकी ब्याज दरों के बारे में.

SBI लखपति 

SBI ने "हर घर लखपति" नामक एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम लॉन्च की है, जिससे ग्राहक आसानी से 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा पैसे जमा कर सकते हैं. इस स्कीम का उद्देश्य फाइनेंशियल प्लानिंग को आसान बनाना और लोगों को निश्चित लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करना है. इस योजना का एक खास फीचर यह है कि ये नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जिससे कम उम्र में ही बचत की आदत विकसित हो सकती है. SBI इस स्कीम पर 3 और 4 साल की अवधि के लिए 6.75% ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटिजंस को 7.25% ब्याज मिल रहा है. अन्य अवधि के लिए सामान्य ग्राहकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज दिया जा रहा है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोने ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड! 83,800 रुपये पर पहुंचा भाव, अब किन बातों पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर?

सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए SBI Patrons FD

SBI ने सुपर सीनियर सिटिजंस (80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों) के लिए Patrons FD स्कीम पेश की है. इस योजना में सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली ब्याज दर से 0.10% अधिक ब्याज दिया जाता है, जिससे वे अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

वर्तमान में, 2 से 3 साल की अवधि के लिए सुपर सीनियर सिटिजंस को इस योजना के तहत अधिकतम 7.6% ब्याज मिल रहा है. यह स्कीम नए और मौजूदा दोनों निवेशकों के लिए उपलब्ध है, जिससे वे अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल के इस NFO में खुला है सब्सक्रिप्शन, ‘इन्नोवेशन’ थीम क्यों है खास, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

PNB की 303 और 506 दिन की स्पेशल FD

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल पर दो नई एफडी स्कीम पेश की हैं, जिनमें निवेशकों को आकर्षक ब्याज दर मिल रही है.

  • 303 दिनों की एफडी पर 7% ब्याज दिया जा रहा है.

  • 506 दिनों की एफडी पर 6.7% ब्याज उपलब्ध है.

ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी हैं. PNB की ये एफडी स्कीमें उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं, जो छोटी अवधि के लिए उच्च रिटर्न की तलाश में हैं.

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

IDBI चिरंजीवी FD

IDBI बैंक ने Chiranjeevi - Super Senior Citizens FD लॉन्च की है, जो खासतौर पर 80 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों के लिए बनाई गई है. यह स्कीम Utsav FD के तहत एक सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसमें ग्राहकों को बेहद आकर्षक ब्याज दरें मिल रही हैं.

  • 555 दिनों की अवधि के लिए 8.05% ब्याज दिया जा रहा है.

  • 375 दिनों के लिए 7.90% ब्याज मिल रहा है.

  • 444 दिनों के लिए 8.00% ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

  • 700 दिनों के लिए 7.85% ब्याज उपलब्ध है.

यह स्कीम फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट ऑप्शन के साथ हाई रिटर्न देने के लिए बनाई गई है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अधिक लाभ मिल सके.

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

बैंक ऑफ बड़ौदा लिक्विड FD

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने Liquid Fixed Deposit नामक एक नया एफडी प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो लिक्विडिटी और आकर्षक ब्याज दरों को जोड़कर निवेशकों को बेहतर सुविधा प्रदान करता है. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना एफडी तोड़े ग्राहक आंशिक निकासी कर सकते हैं, जिससे उन्हें अचानक जरूरत पड़ने पर भी बचत पर असर नहीं पड़ेगा.

Also read : Budget 2025 : बजट दर बजट कैसा रहा सब्सिडी का रुझान, क्या बता रहे हैं 10 साल के आंकड़े

बैंक इस स्कीम पर नियमित एफडी की तरह ही ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जो 4.25% से लेकर 7.15% तक है. इससे निवेशकों को लंबी अवधि की बचत के साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे मिलने की सुविधा भी मिल सकती है.

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

नई एफडी योजनाएं हर वर्ग के निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश की गई हैं. SBI की "हर घर लखपति" स्कीम छोटे निवेशकों के लिए उपयोगी है, वहीं Patrons FD और IDBI Chiranjeevi FD सुपर सीनियर सिटिजंस को बेहतरीन रिटर्न ऑफर कर रही हैं. PNB की नई एफडी टेन्योर और Bank of Baroda की लिक्विड एफडी उन ग्राहकों के लिए हैं, जो निवेश में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं. अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इन नए विकल्पों को जरूर देखें, क्योंकि ये न केवल अधिक ब्याज दे रहे हैं, बल्कि आपकी आर्थिक जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं.

Idbi Bank SBI FD Rates Bank Of Baroda Bank FD Rates Bank FD Pnb Sbi