/financial-express-hindi/media/media_files/wEez2TrPgzI71na9uoWr.jpg)
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा जल्द ही होने वाली है. (Image: FE File)
Post Office Small Saving Scheme Interest Rate: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) को छोड़कर पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज़ दरों में पिछले कुछ सालों में बढ़ोतरी देखी गई. नतीजतन, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 8.2 फीसदी ब्याज दर मिल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि तमाम स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र अपने आखिरी पड़ाव पर है. आने वाले दिनों में इसमें गिरावट के आसार हैं. इस बीच अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा जल्द ही होने वाली है.
सरकार हर तीन महीने पर पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर मिल रहे ब्याज को रिवाइज करती है. पिछले दो तिमाही में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में निवेशकों को सोमवार से शुरू हो रहे तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दर में बदलाव की उम्मीद है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम पर कितनी ब्याज दर है? आखिरी बार सरकार ने कब इन स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया था? आइए स्कीम के हिसाब से जानते हैं.
स्कीम के हिसाब से पूरा ब्योरा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट ओपन करने का विकल्प उपलब्ध है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 के लिए सरकार इस सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में इसमें निवेश SIP की तरह थोड़ा-थोड़ा करके अपनी सेविंग रख सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट). संबंधित डाकघर में आवेदन देकर इस अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD पर जुलाई-सितंबर 2024 के लिए ब्याज दर 6.7 फीसदी है. सरकार ने इस पर आखिरी बार पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी की थी. उसके बाद से अबतक ये दर लागू है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.1 ब्याज मिल रहा है. सरकार ने इस स्कीम पर ब्याज दर आखिरी बार अप्रैल 2020 से घटाकर 7.90 से 7.10 फीसदी कर दिया था. उसके बाद से इस तिमाही तक यही दर लागू है. पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है. खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर 5 साल पूरे होने पर निवेशक वित्त वर्ष के दौरान 1 निकासी कर सकता है. मिसाल के तौर अगर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान खाता खुला तो 2013-14 के दौरान या बाद में निकासी की जा सकती है. पीपीएफ खाता “ई-ई-ई” श्रेणी में आता है जहां एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि, अर्जित ब्याज आदि टैक्स से फ्री है.
मंथली इनकम अकाउंट
पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम अकाउंट पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दे रही है. एमआईएस पर सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी किया था. उसके बाद से अबतक यानी जुलाई-सितंबर 2024 के लिए भी यहीं दर लागू है. मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत अकाउंट खोलने वाले निवेशक को हर महीने ब्याज भुगतान मिलेगा. अकाउंट खुलने की तारीख से मेच्योर होने तक हर महीने के अंत में ब्याज का भुगतान किया जाता है. खाताधारक को ब्याज से होने वाली कमाई टैक्सेबल होगी. सरकार स्कीम की ब्याज दर हर तिमाही आधार पर संशोधित करती है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम को पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से भी जानते हैं. इस स्कीम में निवेशकों के लिए 4 विकल्प उपलब्ध है. वे अपनी क्षमता के अनुसार अलग-अलग अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की चुनाव कर निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ओर से एफडी पर 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी के बीच ब्याज मिल रहे हैं. एक साल में मैच्योर हाने वाले एफडी पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है जबकि 5 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर पोस्ट ऑफिस 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल और 3 साल वाले एफडी क्रमशः 7 फीसदी और 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहे हैं.
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र पर सरकार जुलाई-सितंबर 2024 के लिए 7.5 ब्याज दे रही है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 115 महीने की है. सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में मैच्योरिटी टाइम 10 साल यानी 120 महीने से घटाकर 115 महीने की थी. KVP अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर सरकार जुलाई-सितंबर 2024 के लिए 7.5 ब्याज दे रही है. MSSC अकाउंट पर ब्याज तिमाही कंपाउंडेड होता है. पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम अप्रैल 2023 से शुरू की गई. महिलाओं और बच्चियों के सब्सक्रिप्शन के लिए ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पर 7.7 फीसदी ब्याज दे रही है. सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में इस स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाकर 7 फीसदी से 7.7 फीसदी की थी. उसके बाद से अबतक जुलाई-सितंबर 2024 के लिए यही दर लागू है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल है. इसमें ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है, लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी पर किया जाता है.
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर तिमाही आधार पर 8.2 ब्याज मिल रहा है. एससीएसएस की दरें सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी किया था. उसके बाद से अबतक यानी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए लागू है. एससीएसएस अकाउंट न्यूनतम जमा 1000 रुपये से खोला जा सकता है. निवेशक इस अकाउंट में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. SCSS अकाउंट खोलने के लिए 55 साल से अधिक लेकिन 60 साल से कम उम्र के रिटायर हो चुके सिटिजन को तीन महीने का वक्त मिलता है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर जुलाई-सितंबर 2024 के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी लागू है. सरकार ने आखिरी बार इस साल जनवरी में ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी की थी. SSAC अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है.
किस स्कीम में मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न
पोस्ट ऑफिस स्कीम | ब्याज दर (जुलाई-सितंबर 2024 के लिए) | कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी |
Post Office Savings Account​​ | 4.0 | Annually |
5 Year Recurring Deposit Scheme​​ | 6.7 | Quarterly |
1 Year Time Deposit | 6.9 (Annual Interest ₹708 for ₹10,000/-) | Quarterly |
2 Year Time Deposit​​ | 7.0 (Annual Interest ₹719 for ₹10,000/-) | Quarterly |
3 Year Time Deposit​​ | 7.1 (Annual Interest ₹719 for ₹10,000/-) | Quarterly |
5 Year Time Deposit | 7.5 (Annual Interest ₹771 for ₹10,000/-) | Quarterly |
Public Provident Fund Scheme​​ | 7.1 | Annually |
Monthly Income Account​​ | 7.4 (Monthly Interest ₹62 for ₹10,000/-) | Monthly and paid |
Kisan Vikas Patra​​ | 7.5 (will mature in 115 months) | Annually |
Mahila Samman Savings Certificate​​ | 7.5 (Maturity Value ₹11,602 for ₹10,000/-) | Quarterly |
National Savings Certificate (VIII Issue) | 7.7 (Maturity Value ₹14,490 for ₹10,000/-) | Annually |
Senior Citizen Savings Scheme​​ | 8.2 (Quarterly Interest ₹205 for ₹10,000/-) | Quarterly and Paid |
Sukanya Samriddhi Account Scheme​​ | 8.2​ | Annually |