FE Hindi Desk
FE Hindi Desk दरअसल फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी (Financial Express Hindi) की वह समर्पित टीम है, जो पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, अर्थव्यवस्था, कमोडिटी, टेक्नोलॉजी, ऑटो, करियर, कंज्यूमर स्टोरीज और अंतरराष्ट्रीय खबरों तक – हर क्षेत्र को कवर करती है. इसका उद्देश्य है पाठकों को सटीक, भरोसेमंद और समय पर जानकारी देना.
इस डेस्क की रीढ़ हैं अनुभवी पत्रकार, जिनका साझा अनुभव 50 साल से भी ज्यादा का है. ये पत्रकार न केवल अपने-अपने क्षेत्र के जानकार हैं बल्कि उनकी गहरी समझ उन्हें ऐसे लेख तैयार करने में मदद करती है, जो सीधे पाठकों से जुड़ते हैं.
FinancialExpress.com का हिंदी सेक्शन साल 2017 में शुरू हुआ था. शुरुआत में इस टीम के लेख FE Online नामक कॉमन बाइलाइन से प्रकाशित होते थे. लेकिन 2022 में हिंदी लेखों के लिए अलग से FE Hindi Desk नाम की बाइलाइन बनाई गई. तब से यह टीम 40,000 से ज्यादा लेख प्रकाशित कर चुकी है.
इन लेखों में शेयर बाजार से जुड़े अपडेट्स, पर्सनल फाइनेंस, आर्थिक संदर्भों की जानकारी से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े मसले शामिल हैं.
FE Hindi Desk के लेखों का असर वेबसाइट से कहीं आगे तक फैला है. कई प्रमुख हस्तियां और आम पाठक सोशल मीडिया पर इन लेखों को साझा करते हैं और उनकी क्वॉलिटी और प्रासंगिकता की सराहना करते हैं.
FE Hindi Desk बाइलाइन के पीछे अभी जिन पत्रकारों का योगदान है, वे हैं: विप्लव राही, सुशील त्रिपाठी और मिथिलेश कुमार.